बीजेपी के लिए बड़ा सवाल-कौन होगा राजस्थान का सीएम? वसुंधरा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो इन नामों पर हो सकता है विचार
#whoisaheadinbjpvasundhararajeorsomeone_else
राजस्थान में बीजेपी ने चुनावी रण जीत लिया है। 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली है। यानी बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है।बीजेपी ने किसी को भी सीएम चेहरा बना कर चुनाव नहीं लड़ा। इसलिए अब ये सवाल काफ़ी अहम हो गया है कि आख़िर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा। भाजपा के लिए यह निर्णय करना अभी मुश्किल साबित हो रहा है।
राजस्थान में सीएम का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा
इस बीच जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। नई दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपने के बाद जयपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में पीएम मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री का फैसला भी संसदीय बोर्ड तय करेगा।बता दें कि अरुण सिंह सीपी जोशी के आवास पर भी मिलने पहुंचे। इस दौरान उनसे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली, लेकिन सीएम फेस को लेकर साफ कह दिया कि जो बोर्ड तय करेगा, वह सभी को मान्य होगा।
आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने में जुटी वसुंधरा
मुख्यमंत्री की रेस को लेकर बीजेपी में सियासत का पारा चढ़ा हुआ है। वसुंधरा भी आलाकमान को अपनी ताकत दिखाने में जुट गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कहीं ना कहीं इस बात का एहसास हो रहा है कि पार्टी हाई कमान इस बार उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाते हुए कोई नया चेहरा ला रही है। इसके बाद से वसुंधरा सोमवार को सक्रिय हो गई। इस दौरान वसुंधरा राजे के समर्थक करीब 47 विधायक उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे। हालांकि इसे एक औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन सियासी गलियारों में इस मुलाकात को शक्ति प्रदर्शन से देखकर जोड़ा जा रहा है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि वसुंधरा की जोर आजमाइश के बीच बीजेपी हाई कमान के लिए नया सीएम बनाया जाना आसान नहीं होगा।
वसुंधरा नहीं तो कौन?
राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे सिंधिया के बारे में कहा जा रहा है कि वह आलाकमान की पसंद नहीं हैं। इसलिए ये सवाल उठ रहा है कि वो नहीं तो कौन? राजस्थान में सीएम वसुंधरा नहीं तो कौन के सवाल के जवाब में अक्सर जो नाम आता है दीया कुमारी का।राजसमंद की सांसद दीया कुमारी भी वसुंधरा राजे की तरह राजपरिवार से आती हैं और उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरे बीजेपी आलाकमान का पसंदीदा माना जाता है।वहीं, राजनीतिक विश्लेषक ओम बिरला और बाबा बालक नाथ के नामों को भी मजबूत दावेदार बता रहे हैं।
Dec 05 2023, 15:29