किसानों को पटवन के लिए दिन मे ही मिलेगी बिजली,कृषि यंत्र को सोलर से बिजली चलाने का लिया गया है निर्णय
डेस्क: राज्य के किसानों को पटवन के लिए दिन में बिजली दी जाएगी। दिन की बजाय रात में किसानों को तभी बिजली दी जाएगी, जब विशेष परिस्थिति यानी सूखे का संकट हो।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 13 सौ से अधिक डेडिकेटेड कृषि फीडर लग चुके हैं। इनको चलाने में सैकड़ों मेगावाट बिजली की खपत हो रही है।
चूंकि किसानों को रियायती दर पर बिजली दी जाती है। ऐसे में भविष्य में सामान्य बिजली से कृषि फीडर को चलाया जाता रहा तो वह घाटे का सौदा बन सकता है। इसलिए कंपनी ने तय किया है कि सभी कृषि फीडर सोलर बिजली से चलाए जाएं।
कंपनी ने सोलर बिजली उत्पादन को रेस्को मॉडल अपनाएगी। इसमें एजेंसियां सोलर बिजली उत्पादित करेंगी और कंपनी खरीदारी कर कृषि फीडर को देगी। इससे कंपनी को अधिक खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
आकलन के अनुसार दक्षिण बिहार में 600 तो उत्तर बिहार में 400 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादित होगी। चतुर्थ कृषि रोडमैप के तहत यह कार्य होगा। राज्य के 4 लाख 80 हजार पंप सेटों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य है। किसानों को मुफ्त कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
Dec 05 2023, 14:51