/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz 38 हजार वोटों से चुनाव जीते ओपी चौधरी Raipur
38 हजार वोटों से चुनाव जीते ओपी चौधरी

रायपुर-   भाजपा के प्रबोध मिंज लूंड्रा से जीते, राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह 37 हजार 750 वोटों से जीते, रायगढ़ से ओपी चौधरी 38 हजार वोटों से जीते, इंद्रकुमार साहू अभनपुर से 8 हजार वोटों से जीते, अमर अग्रवाल 10 हजार से अधिक वोटों से जीते।

रायपुर जिले में कांग्रेस की करारी हार हुई है. भाजपा ने सभी 7 सीटों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया है. रायपुर उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, रायपुर ग्रामीण, धरसींवा, अभनपुर, आरंग में भाजपा ने जीत हासिल की है.

रायपुर से नतीजे आए सामने, इन सीटों पर बीजेपी ने किया कब्जा

रायपुर-   रायपुर जिले से 5 नतीजे आ गए हैं। रायपुर शहर की 3 सीट पर भी बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत के बाद बृजमोहन अग्रवाल भी जीत गए हैं.

धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा भी 45 हजार वोट से जीत गए हैं. इससे पहले अभनपुर सीट से बीजेपी के इंद्रकुमार साहू 15 हजार वोट से जीत गए थे. आरंग सीट से कांग्रेस के मंत्री शिव डहरिया भी पीछे चल रहे हैं.

रायपुर जिले का काउंटिंग अपडेट

रायपुर दक्षिण से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 67 हजार से ज्यादा वोट से जीते

रायपुर पश्चिम से बीजेपी के राजेश मूणत 36 हजार वोट से जीते

उत्तर से बीजेपी के पुरंदर मिश्रा 23 हजार से ज्यादा वोट से जीते

रायपुर ग्रामीण से बीजेपी के मोतीलाल साहू 30,561 वोट से आगे

साजा सीट पर मंत्री रविंद्र चौबे चुनाव हारे

बेमेतरा-   साजा सीट पर मंत्री रविंद्र चौबे चुनाव हार गए है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ईश्वर साहू चुनाव जीत गए है. चुनाव आयोग के मुताबिक 55 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. जीतने वाले प्रत्याशियों में धर्मजीत सिंह , संपत अग्रवाल, अरुण साव, बृजमोहन अग्रवाल, आशाराम नेताम , ओपी चौधरी, गोमती साय , अमर अग्रवाल, विष्णुदेव साय , अनुज शर्मा, लता उसेंडी, रामकुमार टोप्पो , प्रबोध मिंज शामिल है.

राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे सीएम भूपेश बघेल, कुछ ही देर में पहुंचेंगे राजभवन

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा 54 सीटों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. आज वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे. कुछ ही देर में सीएम भूपेश बघेल राजभवन पहुंचेंगे.

बता दें कि चुनाव परिणाम में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. प्रदेश के 9 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. इनमें अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु और कोरबा से जय सिंह अग्रवाल चुनाव हार गए हैं.

ये हो सकती है हार की वजह

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. हालांकि, इस चुनाव में कांग्रेस को सिटिंग एमलए की टिकट काटना मंहगा पड़ गया. जिसका फायदा बीजेपी को मिला है. जिन 22 विधायकों की टिकट काटी गई थी, वे सभी विधायक 2018 के चुनाव में जीतकर आए थे. ऐसे में कांग्रेस को विधायकों का टिकट काटना और नए चेहरों पर दांव लगाना भारी पड़ गया है. जिन 22 सीटों पर कांग्रेस ने विधायकों की टिकट काटी थी, उसमें से 14 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है. वहीं कांग्रेस केवल 8 सीट पर ही वापसी कर पाई है. वहीं 1 सीट पर गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने कब्जा किया.

सीएम भूपेश बघेल चुनाव जीते, 14000 वोटों से पाटन सीट पर किया कब्जा

दुर्ग-   पाटन से सीएम बघेल की 14000 वोटों से जीत हुई है। वहीं धरमजयगढ़ से भी कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया ने 10061 वोट से जीत हासिल की है। वहीं लैलूंगा के कांग्रेस प्रत्याशी 13700 से आगे है छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्यशी लगातार जीत रहे हैं। प्रदेश में 55 सीटों पर बढ़त बीजेपी ने बना ली है। जशपुर से बीजेपी की गोमती साय 259 वोटो से जीत गईं हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह को हराया है।

सीतापुर से कांग्रेस के अमरजीत भगत चुनाव हार गए हैं। मंत्री कवासी लखमा कोंटा से चुनाव जीत गए हैं। वहीं धरसीवां से भाजपा प्रत्याशी अनुज शर्मा करीब 44 हजार वोटो से जीत गए हैं। कुनकुरी विधानसभा से विष्णु देव साय बीजेपी 25787 से जीते हैं।

अंबिकापुर सीट से टीएस सिंह देव हारे, बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने हराया

अम्बिकापुर-   अंबिकापुर सीट को टीएस सिंह देव का गढ़ माना जाता था लेकिन यहां बीजेपी ने सेंध लगा दी है. टीएस सिंह देव की हार कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.

अंबिकापुर सीट पर वो कांग्रेस के प्रत्याशी थे. बीजेपी प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने उन्हें 157 मतों से चुनाव हराया है. इसकी अधिकारिक घोषणा होनी बाक़ी है.

उप मुख्यमंत्री सिंहदेव सहित छत्तीसगढ़ के 9 मंत्रियों को मिली करारी शिकस्त

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए मतगणना परिणाम के करीब पहुंच चुकी है. जिसके मुताबिक प्रदेश के 9 मंत्री अपने निकट प्रतिद्वंदी से मात खा गए हैं.

इनमें अंबिकापुर से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव साजा से रविन्द्र चौबे, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, आरंग से शिवकुमार डहरिया, कोंडागांव से मोहन मरकाम, सीतापुर से अमरजीत भगत, नवागढ़ से रुद्र गुरु और कोरबा से जय सिंह अग्रवाल चुनाव हार गए हैं.

67 हजार वोटों से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीते

रायपुर- रायपुर दक्षिण से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल चुनाव ने 67 हजार वोटों से जीत हासिल किया है. बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देने उनके निवास में नेता और कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है.

इसी कड़ी में केशकाल से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम 6143 मतों से चुनाव जीत चुके हैं। बता दें कि, केशकाल से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम चुनाव से कुछ समय पहले ही अपनी IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था। इसके बाद भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था।

भाजपा की जीत की वजह, ‘महतारी वंदन योजना’ और ‘मोदी की गारंटी’

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी तमाम शंकाओं-आशंकाओं को दरकिनार करते हुए छत्तीसगढ़ में सरकार बनाती नजर आ रही है. महज छह महीने पहले कांग्रेस से कोसों दूर नजर आ रही भाजपा ने आखिर इन महीनों में ऐसा क्या किया, जिससे सत्ता की दौड़ में फर्राटा फरते हुए कांग्रेस से आगे निकल गई. इसके पीछे बड़ी वजह प्रदेश की आधी आबादी को प्रभावित करने वाली ‘महतारी वंदन योजना’ को बताया जा रहा है, इसके बाद ‘मोदी की गारंटी’ आती है.

भाजपा ने एक तरह से महतारी वंदन योजना के जरिए छत्तीसगढ़ में ऐसा चुनावी तुरुप का पत्ता फेंका था, जिसका तोड़ कांग्रेस निकाल नहीं पाई. महिला सशक्तिकरण के नाम पर इस योजना के जरिए भाजपा ने विवाहित महिलाओं को प्रति माह हजार रुपए देने का वायदा किया. यही नहीं पार्टी ने एक कदम आगे जाते हुए चुनाव के बीच में ही कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भी भरवाने लगे. भाजपा ने अपने इस योजना के जरिए कांग्रेस को मानों नींद से जगा दिया, लेकिन जब तक कोई प्रतिक्रिया करते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जानकारों का मानना है कि इस योजना ने प्रदेश की आधी आबादी को बहुत हद तक प्रभावित किया, इसके साथ 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा कर पूरी कोर-कसर दूर कर दी.

भाजपा केवल महतारी वंदन योजना तक ही नहीं रुकी. इसके बाद भाजपा ‘मोदी की गारंटी’ लेकर आ गई. इसमें छत्तीसगढ़ की जनता से 20 वादे किए गए हैं. महिलाओं के बाद किसानों की बारी थी, जिसमें उनसे वादा किया गया है कि कृषि उन्नति योजना के तहत 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान की खरीद की जाएगी. कांग्रेस ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद का वादा किया था, तो बीजेपी ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद का वादा किया. इसके साथ ही पूरा भुगतान एकमुश्त हर पंचायत में काउंटर के जरिए करने का वादा किया. यही नहीं भाजपा ने पिछले कार्यकाल की बड़ी गलती को दूर करते हुए शेष रह गए दो साल के बोनस को देने का वादा कर किसानों के मन में मलाल को दूर कर दिया.

इसके बाद अन्य वर्गों को छूते हुए पक्के आवास से वंचित लोगों के लिए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने का वादा करते हुए पहली कैबिनेट की बैठक में राशि आवंटन का वादा किया. इसके अलावा समाज के अलग-अलग वर्ग की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग वायदे किया, इसमें दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना, आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ पीएससी में पारदर्शिता, छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर), इनोवेशन हब, बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर रानी दुर्गावती योजना के तहत 1.50 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र, कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को मासिक ट्रेवल अलावेंस, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति जैसे वायदे किए.

धरसींवा विधानसभा से अनुज शर्मा जीते


रायपुर- विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है। भाजपा अपनी बढ़त बनाये हुए है। इसी बीच भाजपा ने एक और सीट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।

धरसींवा सीट से भाजपा के प्रत्याशी और छालीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी छाया वर्मा को 44 हजार वोटों से हरा दिया है।