पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर संभल से सपा सांसद डॉ बर्क का बयान, बोले- भाजपा का होगा सफाया
संभल- पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, तो वही संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा दावा करते हुए नतीजे गठबंधन के पक्ष में आने की बात कही है। उन्होंने कहा कि परिणाम चौंकाने वाले होंगे और भाजपा को स्पष्ट पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ खड़ी है उन्होंने दावा किया कि पांचो राज्यों में बीजेपी का सफाया हो जाएगा।
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में संगठन की जीत होगी इन चुनावों में भाजपा को सब पता चल जाएगा जनता किसके साथ खड़ी है। उन्होंने दावा किया कि पांचो राज्यों में संगठन की जीत होगी, क्योंकि जनता अब पूरी तरह से बदलाव चाहती है। जनता महंगाई से त्रस्त है। आज देश के हालात बेहद खराब हैं उन्होंने कहा कि देश का निजाम ठीक नहीं है, लोग नफरत की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब देश में नफरत फैली हुई है तो आपस में दिल कैसे मिलेंगे?
![]()
सपा सांसद ने कहा कि मोहब्बत दिलों को जोड़ती है और नफरत दिलों को तोड़ती है सपा सांसद ने कहा कि ऐसे हालात में बीजेपी अगर सोच रही है कि वह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जीत जाएगी तो भाजपा की यह सोच पूरी तरह से गलत है।सपा सांसद ने कहा कि जनता का साफ कहना है कि बीजेपी ने उनकी जिंदगी खराब कर दी है और वह बदलाव चाहते हैं। सपा सांसद ने कहा कि देशभर में जगह-जगह हिंसा भड़की हुई है कत्ल हो रहे हैं, लेकिन इन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही उन्होंने कहा कि जनता किसी की मोहताज नहीं है। जनता खुद की मालिक है और इस बार चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी।
आपको बता दें कि इस समय देश के पांच राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं इन सभी पांचों राज्यों में 7 नवंबर से शुरू हुए विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को समाप्त हो गए हैं अब चुनाव की गणना 3 दिसंबर को होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।वही पांचों राज्यों में सकुशल विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद संभल के सपा सांसद डॉ बर्क ने दावा किया है कि पांचों राज्यों में गठबंधन की जीत होगी बहरहाल सपा सांसद के दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।










Dec 03 2023, 16:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k