सरायकेला:कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में पहली बार एनुअल कैट शो 2023 का किया गया आयोजन
सरायकेला :- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में पहली बार एनुअल कैट शो 2023 का आयोजन किया गया जहा कई राज्य से पहुंची 100 से अधिक फिल्मी एक्टर के नाम की बिल्ली किसी का नाम बिपाशा, दीपिका, और कैटरीना है जो की बिल्लियों कैट शो का हिस्सा बनी हुई है।
वही यह खूबसूरत नजारा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही थी भारत के साथ साथ बिदेसी नसल की बिल्ली इस शो मे आयी है ।
CAT SHOW मे आयी हर नसल की बिल्ली को चस्मा लगाया है,किसी को बो लगाया हुआ है ।
देश की बाते करे ,आपने तो यह सुना ही होगा के अगर बिल्ली रास्ता काट दे तो लोग अपनी दिशा है वो रास्ता बदल देते है । मगर अब बदलते जमाने के साथ लोगों की विचार धाराए भी बदल रही है ,जहा यह नजारा झारखंड राज्य में पहली बार देखने को मिल रहा है जहा एनुअल कैट शो के दौरान विभिन्न राज्य से आई बिल्लियों कैट शो में शामिल हुई इस खूबसूरत दृश्य को वहा मौजूद हर कोई अपने मोबाइल में कैद करना चाह रहा था जहा इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए आयोजक समिति के सदस्य आसिफ खान ने कहा कि शहर में डॉग लवर्स की संख्या अधिक है ऐसे में जो छोटे जानवर है जो आसानी से हमारे घर पर रह सकते हैं वैसे जानवरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है जहा हमारे इस कैट शो में 120 बिल्लियां पार्टिसिपेट कर रही है ।
वही इस कैट शो का हिस्सा बने पहुंचे कैट लवर का कहना है कि यह बिल्ली हमारे परिवार का एक हिस्सा है जिस पर हम लोगों के द्वारा साल में लाखों रुपया खर्च किया जाता है ,यह हमारे घर में दूसरे सदस्यों की तरह आराम से घूमती फिरती है जिसके लिए घर में अलग से रूम बनाया गया है और इसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं ।
फलक (कैट लवर) ने कहा हम दो साल से इसको रखे है काफ़ी अच्छा लगता है यह एक परिवार की तरह रहती है
आलिया (कैट लवर) ने कहा हमने अपनी कैट को विदेश से मगाया है अब घर मे रहती है अच्छा लगता है ।
ईशा मलिक (कैट लवर) ने बताया हर महीना 3000 का खाना इसका आता है हम logo को काफ़ी अच्छा लगता है हम लोग काफ़ी खुश है।
संजोजक इमरान खान ने बताया यह शो जमशेदपुर में नहीं बल्कि झारखण्ड मे पहली बार हो रहा है. यह cat show करवाने का मकसद यह है की लोग cat को पेट जानवर मानकर उसकी देख भाल करें और लोग इनके प्रति जागरूक हो. अंधबिस्वास से दूर रहे।
Dec 01 2023, 18:55