/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz 3 दिसंबर को कांग्रेस की रवानगी तय है- संजय श्रीवास्तव Raipur
3 दिसंबर को कांग्रेस की रवानगी तय है- संजय श्रीवास्तव

अंबिकापुर-   संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। भाजपा जिला संगठन प्रभारी ज्योति नंद दुबे,

जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा तथा पूर्व सांसद कमलभान सिंह की उपस्थिति में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में जनता के बीच ऐसा कोई आकर्षण नही था कि कांग्रेस को लाना है लेकिन कांग्रेस ने षड्यंत्र करके झूठे घोषणा पत्र के माध्यम से महिलाओं युवा, किसान तथा आम जनता को ठगने के लिए तमाम वादे किये, और छल पूर्वक सरकार बनाया।

पूरे 5 वर्षों तक भूपेश की सरकार केवल बहाना करती रही और घोषणा पत्र में किए हुए कोई भी वादे पूरे नहीं किए। अब 3 दिसंबर को कांग्रेस की रवानगी तय है और सरगुजा संभाग में भाजपा 14 सीटों में कम से कम 10 सीटें जीतकर 2003 का इतिहास दोहराएगी आगे उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस की सरकार ने पिछले पाँच वर्षों में इस क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसको उपलब्धि माना जा सके।

भूपेश सरकार में यहाँ से तीन तीन मंत्रियों के होते हुए सरगुजा अंचल भारी उपेक्षा का शिकार हुआ। आम जनता खासकर यहाँ के आदिवासी समाज के लिए कॉंग्रेस सरकार में ऐसा कोई काम नहीं हुआ जिससे आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर में परिवर्तन आया हो या उन्हें प्रत्यक्ष लाभ पहुंचा हो। जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराकर उन्हें आरक्षण का लाभ दिलाया। 

पिछले विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में सरगुजा संभाग की 14 सीटें कॉंग्रेस इसलिए जीत पाई थी क्योंकि यहाँ की जनता में स्थानीय टी एस सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाने की बात थी तथा जिसको कॉंग्रेस ने भी जनता के बीच जाकर मुद्दा बनाया था। परंतु इस बार आम जनता ने बाबा और कॉंग्रेस को उनकी नाकामी के लिए हराने का मन बना लिया है। क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए टी एस बाबा ने कभी भी सीएम भूपेश बघेल से लड़ाई नहीं की बल्कि पूरे 5 साल सीएम की कुर्सी पाने के लिए भूपेश बघेल से लड़ते रहे।

आगे उन्होंने कहा कि इस बार महिला वोटरों की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण होने जा रही है। बीजेपी के महतारी वंदन योजना का व्यापक असर महिलाओं में देखने को मिला है। 03 दिसम्बर को जब ईवीएम खुलेगा तो ये बीजेपी के पक्ष में वोट के रूप में आपको दिखाई देगा। कॉंग्रेस में अभी से चुनाव परिणाम को लेकर बौखलाहट दिखाई दे रही है। टी एस बाबा ने तो मीडिया को यहाँ तक कह दिया कि यदि मैं एक वोट से भी जीता तो ये मेरी बहुत बड़ी जीत होगी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के लोग भी बतौली में बीजेपी को वोट देने वाले लोगों को खुलेआम गाली देते व चुनाव बाद देख लेने की धमकी दे रहे हैं। वोटिंग के दिन उदयपुर में टी एस सिंह देव खुद खड़े होकर अपने गुंडों से बीजेपी कार्यकर्ताओं को पिटवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे।

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार मतदाताओं का वोट प्रतिशत ये बता रहा है कि भूपेश बघेल सरकार जाने वाली है। मतदाताओं ने इस बार बड़ी खामोशी से वोट किया है,माफियाओं,अपराधियों और गुंडों को संरक्षण देने वाली इस कॉंग्रेस सरकार के खिलाफ़ वोट देकर आम मतदाता डर से कुछ कहना नहीं चाहता। 

अंतिम में उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन व कार्यकर्ताओं ने पिछले पांच वर्षों में कॉंग्रेस सरकार की नाकामी व घोटालों तथा केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने के लिए बहुत परिश्रम किया है जिसका परिणाम आपको 03 दिसम्बर को भाजपा की जीत के रूप में दिखेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केसरी, संतोष दास, रूपेश दुबे एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

एग्जिट पोल पर सियासी बोल : पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- कांग्रेस के काम पर जनता ने जताया भरोसा

जगदलपुर-  पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल आ गए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. एग्जिट पोल आने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के कामों पर जनता को भरोसा रहा है उसी का नतीजा है कि आज सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ईडी के दम पर चुनाव लड़ी, उसमें भी नहीं सक पाई तो दल बल से लड़ी. अब खरीद फरोक करने की कोशिश करेंगे लेकिन छत्तीसगढ़ में असफल रहेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हमने पहले से ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कर रहे थे और सभी चैनलों ने भी एग्जिट पोल के माध्यम से बता दिया की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बढ़त बना रही है और कांग्रेस की सरकार बन रही है. साथी उन्होंने तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के कामों पर जनता को भरोसा रहा है. उसी का नतीजा है कि आज सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

वहीं भाजपा के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा तोड़ने की राजनीति करती है ईडी के दम पर चुनाव लड़ी उसमें भी नही सक पाई, तो दल बल से लड़ी अब खरीद फरोक करने की कोशिश करेंगे. खरीद फरोक में कर्नाटक, मध्य प्रदेश में सफल हो गए लेकिन छत्तीसगढ़ में सफल नहीं हो पाएंगे.

घोषणा पत्र को लेकर दीपक बैज ने कहा कि 2018 में जो घोषणा पत्र हमने दी थी. उस घोषणाओं में से लगभग वादे हमने पूरी की है और यही वजह है कि इस बार की घोषणा पत्र को देखकर जनता भरोसा की है औरछत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

रायपुर में दिखा रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में एक की मौत, दूसरा गंभीर

रायपुर- राजधानी रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर दिखा। आधी रात को रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। तेज रफ्तार कार की डिवाइडर से इतनी जोर से टक्‍कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन बाहर निकल आया।

इस हादसे में कार सवार युवक देवकुमार साहू (18 साल) की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक ओंकार साहू (19 साल) बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी जारी है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है। सिविल लाइन थाना की पुलिस ने बताया कि रिंगरोड पीडब्ल्यूडी ब्रिज पर एक हादसे की खबर मिली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां एक कार दुर्घटनाग्रस्‍त हालत में मिले।

प्राथमिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार दो लोग सवार थे, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बीजेपी के ऑपरेशन लोटस पर विधायक विकास उपाध्याय का बयान, कहा- कोई भी ऑपरेशन आ जाए, वह काम नहीं करने वाला

रायपुर-   छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल आने के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच ऑपरेशन लोटस पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी ऑपरेशन आ जाए, वह काम करने वाला नहीं है. जनता ने जहां मुहर लगा दी है, सरकार उनकी ही बनेगी.

कांग्रेस प्रत्याशियों के दिल्ली रवानगी चर्चाओं पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि इस बात की जानकारी मुझे नहीं है. मगर विपक्षी पार्टी के लोग ऐसी बातें कर सकते है. कांग्रेस पार्टी ने बहुत मेहनत से एक परिवार के रूप में चुनाव लड़ा है. सभी अपने-अपने साथी और कार्यकर्ताओं के साथ है. लगातार सबकी बातचीत हो रही है, सभी को 3 दिसंबर के परिणामों का इंतजार है. 3 दिसंबर को मतगणना होगा. मतगणना से पहले विधायक विकास उपाध्याय राजीव लोचन मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करेंगे और कांग्रेस की जीत की कामना करेंगे.

बीजेपी के ऑपरेशन लोटस पर विकास उपाध्याय ने कहा कांग्रेस ने 15 साल तक सड़क और सदन की लड़ाई लड़कर सरकार बनाई है. हम लोग लाठियां खाई, खून बहाया और जेल भी गए. चाहे कोई भी ऑपरेशन आ जाए, वह काम करने वाला नहीं है. जनता ने जहां मुहर लगा दी है, सरकार उनकी ही बनेगी.

मतगणना को लेकर भाजपा नेताओं के बयान पर विकास उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. कांग्रेस की सरकार बनेगी,

लोग चर्चा कर रहे हैं. भाजपा मुगालते में है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा हैं चौकाने वाले परिणाम आएंगे, भाजपा के बड़े नेताओं की रिपोर्ट अच्छी नहीं है.

कांकेर में नक्‍सलियों का आतंक, जनअदालत लगाकर उपसरपंच को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी के शक में की हत्‍या

कांकेर- छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्‍सल प्रभावित पखांजूर में नक्‍सलियों एक बार फिर जमकर आतंक मचाया है। खबरों के अनुसार नक्‍सलियों ने जनअदालत लगाकर छोटेबेठिया थाना के कंदाडी गांव के उपसरपंच रामसू कचलामी की हत्‍या कर दी है। नक्‍सलियों ने अचिनपुर गांव में बैनर और पर्चा फेंककर घटना की जिम्‍मेदारी ली है।

बताया जा रहा है कि नक्‍सलियों के पुलिस मुखबिरी के शक में उपसरपंच को मौत के घाट उतारा है। हालांकि मृतक उपसरपंच का अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है। वहीं नक्‍सलियों ने पखांजूर के अचिनपुर और बुरका गांव में सड़क काट दिया है। इससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

दंतेवाड़ा में मोबाइल टावर और 14 वाहनों में की आगजनी

इससे पहले नक्सल प्रभावित बस्तर में सड़कों और संचार के बढ़ते नेटवर्क से बौखलाए नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के पहले जिले में दूसरी घटना करते हुए पल्ली मार्ग पर पड़ने वाले मालेवाही थाना क्षेत्र के हर्राकोडेर में मोबाइल टावर में आगजनी की।

आगजनी के बाद नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने घटनास्थल पर पर्चा भी छोड़ा है। इसमें दो से आठ दिसंबर तक पीएलजीए की 23वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान करते हुए देशभर में वर्ग संघर्ष व गुरिल्ला युद्ध को तेज करने की अपील की गई है। इससे पहले सोमवार को नक्सलियों ने भांसी में सड़क निर्माण कर रही कंपनी की 14 वाहनों में आगजनी की थी।

इंडिया-आस्ट्रेलिया मैच के लिए क्रेजी हुए शहर के खेलप्रेमी, आज रायपुर में उठाएंगे खेल का लुत्फ

रायपुर-   आस्ट्रेलिया टूर आफ इंडिया के तहत इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच टी-20 का चौथा क्रिकेट मैच एक दिसंबर शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडयम में खेला जाना है। ऐसे में इस मैच को लेकर शहर के खेलप्रेमियों में की दीवानगी देखते ही बन रही है। जानकारी के मुताबिक शहर से तीन हजार से ज्यादा क्रिकेट प्रेमियों ने टिकट बुक कराए हैं। साफ है कि शुक्रवार को ये सभी रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में इस मैच का लुत्फ उठाएंगे और अपने चेहते खिलाड़ियों को करीब से देखते हुए उनका स्तरीय खेल देख सकेंगे।

इस मैच को देखने की दीवानगी इतनी अधिक है कि टिकट के महंगे होने के बाद भी मैच देखने के प्रति किसी का भी उत्साह कम नहीं हो रहा है। बावजूद आनलाइन टिकट बुक कराने का दौर चला है। इसी वजह से दो-तीन दिन पहले से टिकट का शार्टेज होने लगा। वही एक दिन शेष रहने पर क्रिकेट प्रेमी टिकट की व्यवस्था करने के जद्दोजहद करते हुए नजर आए हैं। हालांकि खेल के एक दिन पहले टिकट खत्म होने की वजह से जो टिकट लेने के इच्छुक रहे, उन्हें हताशा हाथ लगी। ऐसे में लोगों को ब्लैक में भी टिकट लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया। बहरहाल इस मैच की खुमारी प्रदेश के साथ ही शहर के खेलप्रेमियों में बनी हुई है। इसी वजह से शुक्रवार को होने वाले मैच में स्टेडियम पूरी तरह भरा हुआ नजर आएगा और खेलप्रेमी इस खेल का जमकर लुत्फ उठाएंगे।

चहेते खिलाड़ी को देख सकेंगे करीब से

अब भी महंगे टिकट बचे हुए हैं। इसके बाद भी लोग टिकट बुक करा हैं। इसमें से सबसे महंगा पैवेलेयिन के आजू-बाजू के लोवर बाक्स को रखा गया है, जिसके एक टिकट की कीमत पांच हजार रखी गई है। इसके माध्यम से अपने चहेते खिलाड़ियों को बेहद करीब रहते हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए शहर से भी टिकट की आनलाइन खरीदी ठीक रफ्तार से चल रहे हैं।

कवर्धा और कसडोल में अब 20 चक्र में होगी मतगणना, निर्वाचन आयोग द्वारा 6 विधानसभा में ईवीएम से मतगणना हेतु 7 अतिरिक्त टेबल अनुमोदित

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो चरणों में हुए मतदान के बाद आगामी 3 दिसम्बर को मतगणना होगी। इसके लिए सभी 33 जिला मुख्यालयों में तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कवर्धा, पंडरिया, कसडोल, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम के माध्यम से मतों की गणना के लिए पूर्व में अनुमोदित 14-14 टेबल में 7-7 अतिरिक्त टेबल लगाए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अतिरिक्त टेबल संख्या के अनुमोदन उपरांत इन विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम द्वारा मतों की गणना हेतु अनुमोदित टेबल की संख्या 14 के स्थान पर 21 हो गई है। अब कवर्धा और कसडोल में 20 चक्र, पंडरिया में 19, सारंगढ़ में 17, बिलाइगढ़ में 18, भरतपुर सोनहत में 15 चक्रों में ईवीएम द्वारा मतगणना की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों से अपील किया है कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित अतिरिक्त टेबल हेतु अतिरिक्त गणना अभिकर्ता आज ही नियुक्त करें।

दिल्ली दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एग्जिट पोल पर बोले -सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी

रायपुर-   एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “एग्जिट पोल के आंकड़ों में समानता नहीं है लेकिन 2 दिन बाद तो सभी आंकड़े एक समान होंगे, एग्जिट पोल चलने दीजिए, सरकार हमारी बनेगी, भारी बहुमत से बनेगी…”।

आपको बता दे मुख्यमंत्री बघेल ने विधायकों को दिल्ली शिफ्ट करने और ऑपरेशन लोटस पर कहा विधायकों को शिफ्ट करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है,और वह नहीं कर पाएंगे,हम पूरी बहुमत से आयेंगे हमे अपनी मेहनत पर विश्वास है ऑपरेशन लोटस को अंजाम नही दे पाएंगे

एग्‍ज‍िट पोल में कांग्रेस के एक बार फ‍िर से सरकार बनाने का अनुमान

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के एग्‍ज‍िट पोल में कांग्रेस के एक बार फ‍िर से सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. एक सर्वे में कांग्रेस को इस बार 41 से 53 सीटों के हास‍िल होने की संभावना है जबकि व‍िपक्षी दल बीजेपी को सर्वे में 36 से 48 सीटे म‍िलने का अनुमान है। एग्‍ज‍िट पोल के नतीजों पर राज्‍य के ड‍िप्‍टी सीएम टीएस स‍िंहदेव ने स्‍वागत करते हुए दावा कि कांग्रेस 60 सीटों पर जीत रही है।

मतगणना के लिए भाजपा ने की समुचित व्यवस्था की मांग

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी सांसद सुनील सोनी, निर्वाचन आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा, रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी मोतीलाल साहू प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुव्यवस्थित एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए जरूरी आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि भाजपा द्वारा नियुक्त मतगणना-अभिकर्ता मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से मतगणना स्थलों में उपस्थित हो जायेंगे जिस कारण मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल में मत-गणना को नोट करने हेतु प्लास्टिक के पेन की आवश्यकता है अतः प्लास्टिक के पेन ले जाने की अनुमति दी जावे। मतगणना स्थल पर मतगणना से प्राप्त वोट की एंट्री के लिए पेपर सीट की आवश्यकता है अतः पेपर सीट ले जाने की अनुमति दी जाए जिसमें कि विधानसभा के सभी बूथ का नंबर ईवीएम मशीन के सीरियल का नंबर हो। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि मतगणना स्थल पर प्राप्त वोटों को जोड़ने के लिए कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति प्रदान की जाए। भाजपा के मतगणना अभिकर्ता प्रातः काल 7 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जाएंगे अतः उनके खानपान की व्यवस्था के लिए भाजपा के कुछ सदस्यों को व्यवस्था पास दिया जाए जिससे वह खानपान इत्यादि आवश्यक व्यवस्था के लिए मतगणना स्थल में प्रवेश कर सकें। मतगणना स्थल पर सीसीटीवी लगाये जाने का प्रावधान हैं। मतगणना स्थल के सभी सीसीटीवी निर्बाध कार्य करें यह सुनिश्चित किया जाय।

अब अस्पतालों और स्कूलों के पास शोर पर रोक, हाईकोर्ट के आदेश पर कलेक्टर ने घोषित किया साइलेन्स जोन

बिलासपुर-  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हाईकोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर ने बीमार, बुजुर्ग, छात्रों सहित आम लोगों को कानफोड़ू शोर से निजात दिलाने साइलेन्स जॉन घोषित किया है।

साईलेंस जोन में हाईकोर्ट परिसर जिला एवं सत्र न्यायालय अन्य न्यायालय, समस्त शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालय, शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानो के 100 मीटर के दायरे को शामिल किया गया है। उन्होंने जिले में घोषित किये गए साईलेंस जोन की कड़ी निगरानी के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान पीआईएल पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी कर दिया है।