/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मतगणना के पूर्व चुनावी घमासान, स्ट्रांग रूम के सामने धरने पर बैठी भाजपा प्रत्याशी Raipur
मतगणना के पूर्व चुनावी घमासान, स्ट्रांग रूम के सामने धरने पर बैठी भाजपा प्रत्याशी

कोंडागांव-   मतगणना के लिए अभी तीन दिन बाकी है, लेकिन इसके पहले ही चुनावी घमासान जारी है. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोंडागांव से प्रत्याशी लता उसेंडी अपने समर्थकों के साथ आज मतगणना स्थान स्ट्रांग रूम के सामने धरने पर बैठ शासन-प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की.

भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की देखरेख में कांग्रेस के अभिकर्ता समेत दो-तीन लोग स्ट्रांग रूम में प्रवेश किए हैं. इस संबंध में आवेदन और शिकायत के बाद भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को मतगणना खत्म होने के बाद से हम स्ट्रांग रूम की देखरेख करने के लिए प्रशासन से जगह की मांग कर रहे हैं. लेकिन स्ट्रांग रूम के सामने जगह न देकर हमें पीछे जगह दी गई है.

लता उसेंडी ने कहा कि यहां से कैसे स्ट्रांग रूम में होने वाली गड़बड़ी को देख सकते हैं. यही नहीं जो मत पत्र आए हैं, उन्हें ट्रेजरी में रखा गया है, जहां कई लोगों का आना जाना है. उसे भी हमने स्ट्रांग रूम में रखने के लिए आवेदन दिया था, मगर कार्रवाई कुछ भी नहीं हो रही है. जब तक कार्रवाई नहीं होती हम धरने से नहीं हटेंगे.

आरोप को बताया निराधार

भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी के आरोप पर एसडीएम कोंडागांव सीके ठाकुर ने कहा कि किसी भी तरह की अनदेखी नहीं हो रही है. अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया गया है. प्रशासन पर लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार हैं.

धरसींवा कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पति डॉ. दया वर्मा का आकस्मिक निधन, दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में थे भर्ती

रायपुर- छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद व धरसींवा कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा ( धरसींवा कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा) के पति का आज गुरुवार को निधन हो गया है। डॉ. दया वर्मा ने अंबेडकर अस्पताल में अंतिम सांसें ली।

मिली जानकारी के अनुसार डॉ. दया वर्मा को दिल का दौरा पड़ा थाम, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

बता दें कि डॉ. दया वर्मा शासकीय चिकित्सक रहे हैं। वह सिलयारी उपस्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है। उनका अंतिम संस्कार सिलयारी के समीप ही उनका गांव किरना है, जहां बजरंग पावर प्लांट है। वहां गृहग्राम में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी देखेंगे मैच, कई वरिष्ठ नेताओं को भी मिला न्योता, कल होगा मुकाबला…

रायपुर।   छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले T-20 क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित है, वहीं बीते कल यानी बुधवार की शाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुंके हैं। वहीं खिलाड़ी आज मैच की प्रैक्टिस भी करेंगे। वहीं आम लोगों के साथ सीएम भपेश बघेल भी 90 विधानसभा के प्रत्याशियों के साथ स्टेडियम से मैच का आंनद लेते दिखेंगे।

बता दे कि एक दिसंबर यानी कल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैच को देखने के लिए सीएम के साथ डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव,मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मो. अकबर सहित सभी शामिल रहेंगे। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट मैच के वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है।

इधर खिलाड़ियों के लिए होटल से स्टेडियम पहुंचने के लिए कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था का इंतजाम किए गए हैं। वहीं मैच का लुफ्त उठाने क्रिकेट प्रेमियों ने बड़ी संख्या में टिकट खरीदी है। इधर रायपुर में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट के प्रति लोगों में गजब का खुमार है।

अजय ने बघेल पर कसा तंज, हाईकमान को जादू की झप्पी देकर आ गये

रायपुर-  विधायक अजय ने सीएम बघेल पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ के केयर टेकर मुख्यमंत्री दिल्ली गये और हाइकमान को जादू की झप्पी देकर आ गये… सरकार बन रही है… सपने देखने के लिए कोई पैसा तो लगता नहीं…!!! आप एक नेता प्रतिपक्ष के लिये कोई अदद नाम देकर आये हैं कि खुद बन रहे हैं?

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी बहुत गहरे अवसाद ग्रस्त में हैं… उनके लिए प्रशासन को स्पेशल डीटेंशन सेंटर बनवाना चाहिए ताकि उनके क्रिया-कलाप से समाज और उनका परिवार प्रभावित न हो।

बता दें कि बीते कल सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात किए। ट्विटर पर उन्होंने मुलाकात की फोटो भी पोस्ट किया है।

रायपुर पहुंची इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

रायपुर।   टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों के टी 20 सीरीज का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसम्बर को खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा.

वहीँ इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहाँ से सभी खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के बीच निजी होटल ले जाया जा रहा है. 30 नवंबर को दोनों टीम मैदान पर प्रैक्टिस शुरू करेगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को देखने के लिए प्रदेशवासियों में काफी उत्साह है. वहीं इस मैच की टिकट बिक्री का समय 11 बजे से सरदार बालवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो गया है, लेकिन टिकट को लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए. टिकट काउंटर में छात्रों की लंबी लाइन लगी हुई है. वही इंडोर स्टेडियम रायपुर में अभी भी टिकट बिक्री का सिलसिला जारी है.

*3 दिसंबर को महाराष्ट्र मण्डल में आध्यात्मिक ध्यान,विराट कोहली द्वारा प्रसंशित आध्यात्मिक कृति योगी कथामृत के अंश होगें साझा

रायपुर - " क्रिया योग - संतुलित जीवन की कुंजी" विषय पर 3 दिसंबर रविवार को चौबे कॉलोनी रायपुर स्थित महाराष्ट्र मण्डल में संध्या 5 से 7 बजे तक सार्वजनिक व्याख्यान का आयोजन होने जा रहा है। जिसके वक्ता स्वाकी अच्युतादंद गिरि वायएसएस सन्यासी होगें। इसी किताब ने मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली की जिंदगी बदल दी । इसके प्रशंसक न सिर्फ सिने अभिनेता रजनीकांत और स्व स्टीव जॉब्स रहे हैं बल्कि देश विदेश में इस बुक के हजारों प्रशंसक एवं अनुकरण करने वाले हैं ।

 

विदित हो कि योगी कथामृत के लेखक श्री श्री परमहंस योगानंद हैं जिन्होंने ध्यान और योग विषय पर अपने विचारों एवं अनुभवों को समेटा है।

 

स्वामी परमहंस योगानंद बीसवीं सदी के एक आध्यात्मिक गुरू, योगी और संत थे। उन्होंने अपने अनुयायियों को क्रिया योग उपदेश दिया तथा पूरे विश्व में उसका प्रचार-प्रसार किया । योगानंद के अनुसार क्रिया योग ईश्वर से साक्षात्कार की एक प्रभावी विधि है, जिसके पालन से अपने जीवन को संवारा और ईश्वर की ओर अग्रसर हुआ जा सकता है। योगानंद प्रथम भारतीय गुरू थे जिन्होंने अपने जीवन के कार्य को पश्चिम में किया । योगानंद ने 1920 में अमेरिका के लिए प्रस्थान किया। इसके लिए अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपना मुख्यालय खोला एवं संपूर्ण अमेरिका में अनेक यात्राएं की । उन्होंने अपना जीवन व्याख्यान देने, लेखन तथा निरंतर विश्वव्यापी कार्य को सार्थक दिशा देने में लगाया। उनकी उत्कृष्ट आध्यात्मिक कृति योगी कथामृत की लाखों प्रतियां बिकी और वह सर्वाधिक बिकने वाली आध्यात्मिक आत्मकथा रही । विश्व के कई भाषाओं में इसका अनुवाद हुआ है, अपने श्रेणी में विश्व की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब है। इसे एप्पल के संस्थापक स्व स्टीव जॉब्स कई बार पढ़ चुके हैं।

योगी कथामृत और योगानंद जी के बारे मे दुनिया की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली आध्यात्मिक किताबों में से एक है ऑटोबायोग्रफी ऑफ ए योगी। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा के महानतम योगियों में से एक परमहंस योगानंद की आत्मकथा 1946 में छपी थी। इसके हिंदी संस्करण का नाम है योगी कथामृत। इंडिया जर्नल ने इसके बारे में कहा था - यह एक ऐसी पुस्तक है जो मन और आत्मा के द्वार खोल देती है। किताब की खासियत है कि यह योगियों के बारे में खुद एक योगी द्वारा लिखी गई किताब है।

इस महान योगी की आत्मकथा की यात्रा पर आगे बढऩे से पहले ज़रूरी है उनकी मृत्यु के एक वाकये का जि़क्र। यह उनकी योगी के तौर पर पूरी जि़ंदगी की गई कमाई की एक झलक है। लॉस एंजिलिस में 7 मार्च 1952 को भारतीय राजदूत बिनय रंजन सेन के सम्मान में हुए भोज के अवसर पर अपना भाषण खत्म करने के बाद संत परमहंस योगानंद ने महासमाधि में प्रवेश किया। फॉरेस्ट लॉन मेमोरियल पार्क में उनके पार्थिव शरीर को अस्थायी रूप से रखा गया था। इस पार्क के निदेशक हैरी टी. रोंवे के अनुसार, मृत्यु के 20 दिन बाद भी न तो उनकी त्वचा का रंग बदला और न उनके शरीर के तंतुओं में कोई शुष्कता आई। उनके मुख की आभा ज्यों की त्यों रही। ऐसा अद्भुत वाकया उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था।

क्यों कहा जाता है योगानंद जी को फादर ऑफ योगा

योगानंदजी को पश्चिमी देशों में फादर ऑफ योगा कहा जाता है । उनके प्रयासों ओर कार्यों से आज क्रिया योग पूरे संसार में फैल चुका है और उसका विस्तार लगातार हो रहा है । योगानंदजी और उनकी संस्था के सम्मान में भारत सरकार ने सबसे पहले सन् 1977 में पहली बार और 7 मार्च 2017 को दूसरी बार डाक टिकट जारी किये गये।

धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा- जनता ने BJP को मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढने का अवसर नहीं दिया, छग में फिर कांग्रेस की सरकार बन रही है

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता ने भाजपा को मुख्यमंत्री का चेहरा ढूंढने का अवसर नहीं दिया है। भाजपा को नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इस दिशा में मजबूती से प्रयास करना चाहिए। भाजपा को यह बताना चाहिए क्या मोदी की गारंटी पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा का अगला नेता प्रतिपक्ष गारंटी देने वाला होगा? या फिर राज्य निर्माण के वक्त नेता प्रतिपक्ष चुनने आए प्रभारी के साथ एकात्म परिसर में हुई घटना की फिर पुनर्विवृत्ति होने वाली है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा सरकार के काम और कांग्रेस की घोषणा पत्र पर भरोसा किया है। भाजपा जिस प्रकार से नकारात्मकता, अफवाह फैलाकर चुनाव लड़ी है। जनता ने उसे खारिज कर दिया है।दूसरे राज्यों से भाजपा के कई दिग्गज नेता आकर छत्तीसगढ़ में चुनाव की कमान संभाले थे।सभी को मुंह की खानी पड़ी है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान धूल चटा दिया है। भाजपा के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी और भाजपा के षड्यंत्र के खिलाफ जनता कांग्रेस के साथ खड़ी रही है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार विपक्ष का पूरा सम्मान करती है और उम्मीद करती है कि विपक्ष अपने जिम्मेदारियां का ठीक से निर्वहन करें। भाजपा नेताओं को अभी से नेता प्रतिपक्ष चुनने की प्रक्रिया में जुट जाना चाहिए। ओम माथुर को डॉ रमन सिंह गुट, प्रेम प्रकाश पांडेय गुट, बृजमोहन अग्रवाल गुट,अरुण साव गुट, सरोज पांडेय गुट, को आपस में बैठाकर समझोता कराना चाहिए की नेता प्रतिपक्ष चयन के दौरान सन 2000 की घटना दोहराई नहीं जाए।

सीएम बघेल ने दिल्ली में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष खड़गे समेत कई नेताओं से की मुलाकात

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दिल्‍ली के दौरे पर हैं। बघेल एक दिन पहले दिल्‍ली पहुंचे हैं, जहां उन्‍होंने पार्टी के राष्‍ट्रीय नेताओं से मुलाकात की है। दिल्‍ली में सीएम भूपेश ने कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कोषाध्यक्ष अजय माकन से मुलाकात की। इस संदर्भ में सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी से आज उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात हुई। उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव में अथक परिश्रम किया है। उनकी ऊर्जा हमारे लिए प्रेरणादायक है। मैंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के प्रति उन्हें एक बार और आश्वस्त किया। इससे पहले मुख्‍यमंत्री पार्टी की पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया बांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात कर चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में कोषाध्यक्ष अजय माकन से सौजन्य भेंट की है।

दरअसल मुख्‍यमंत्री भूपेश के इस दिल्‍ली दौरे की असली वजह राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष खड़गे ही हैं। खड़गे के 50 साल के राजनीतिक जीवन पर एक किताब सर्विंग इन पॉलिटिक्स का प्रकाशन हुआ है। इस किताब को आज दिल्‍ली में पार्टी की पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी लॉंच करेंगे। सीएम भूपेश इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्‍ली गए हैं।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग प्रतिबद्ध : कंगाले

रायपुर । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किया जा रहा है। ईवीएम एवं डाकमतपत्रों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

ईवीएम हेतु स्ट्रांगरूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बीजापुर जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन स्ट्रांग-रूम में संधारित न होकर खुले में रखे पाए जाने की शिकायत निराधार है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में स्पष्ट करते हुए कहा है कि प्रशिक्षण हेतु निर्धारित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन जिनके सीरियल क्रमांक की जानकारी उम्मीदवारों को पूर्व से ही दी गई है, उन्हें प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रशिक्षण स्थल कलेक्टरेट सभाकक्ष बीजापुर में लाया गया था तभी दूर से फोटो लिया गया है।

साथ ही मौके पर मतपेटियों के खुली पाए जाने तथा फटे मतपत्र चारों-ओर बिखरे पड़े होने एवं मत-पेटियों तथा मतपत्रों से छेड़-छाड़ के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि विधान सभा निर्वाचन में डाक मतपत्र के लिफ़ाफ़े गुलाबी रंग के हैं, जबकि प्रचारित फोटो और विडियो में भूरे रंग के लिफ़ाफ़ों को दर्शाया गया है, जिस से स्पष्ट है कि यह डाक मतपत्र या उनके लिफ़ाफ़े नहीं हैं।

वास्तव में ये जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर के कार्यालय में वीवीपेट के पर्चियों की गणना के लिए आवश्यक तैयार किए जा रहे पिजन होल में लगाए जा रहे प्रतीक चिन्ह के फोटो है। जो स्टील पेटियाँ फोटो मे दिखाई गई हैं वो जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की स्टील पेटियाँ हैं जिसमें विविध निर्वाचन सामग्री रखी जाती हैं। अतः यह फोटो और विडियो जिसके आधार पर शिकायत की गई है भ्रामक एवं निराधार है।

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने पर राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल ने जताई खुशी

रायपुर-   उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने पर सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने खुशी जताई है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, उस एक-एक गिलहरी, हर एक विशेषज्ञ, उस हर हाथ को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं, जिसने हमारे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सर्वस्व दिया है.

उस एक-एक गिलहरी, हर एक विशेषज्ञ, उस हर हाथ को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ जिसने हमारे श्रमवीरों को सकुशल बाहर निकालने में अपना सर्वस्व दिया है.

असंख्य दुआएँ, पर्वत देव की दया ने सुखद दृश्य को तरसती करोड़ों आँखों को आज ख़ुशी से सिंचित किया है.

देश को बधाई. सब सकुशल रहें. जय…

सीएम ने आगे लिखा, असंख्य दुआएं, पर्वत देव की दया ने सुखद दृश्य को तरसती करोड़ों आंखों को आज खुशी से सिंचित किया है. देश को बधाई. सब सकुशल रहें. जय श्रमवीर.

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक भाइयों की सुरक्षित वापसी बहुत ही खुशी का समाचार है. उन्हें और उनके परिवारों को मेरी दिली बधाई. भारत का निर्माण करने वाले हमारे मजदूर भाइयों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इस मुश्किल अभियान को सफल बनाने वाले सभी जांबाजों को मेरा सलाम है.