शिक्षा विभाग द्वारा जारी 2024 के कैलेंडर पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बताया नीतीश सरकार का तुगलकी फरमान
पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 2024 कैलेंडर वर्ष के लिए स्कूलों की छुट्टी तालिका को जारी कर दी है। इस बार जारी कैलेंडर में कई बदलाव किये गये हैं। जारी कैलेंडर में रक्षाबंधन के साथ-साथ कई अन्य हिंदू पर्व की छुट्टी को खत्म कर दिया गया है।
इधर इस जारी कैलेंडपर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर का निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलक्की फरमान जारी की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं किं हिंदुओं की छुट्टियों को शिवरात्रि जैसा महापर्व जन्माष्टमी जैसा महापर्व इन छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद बकरीद की छुट्टी जो मुसलमान की होती है वह बढ़ा दी गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार की नीतीश सरकार बिहार मैं इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही हैं और इसी कारण से अररिया किशनगंज पूर्णिया कटिहार जैसे जगह पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टियां हो रही है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है कि पूरे बिहार में शुक्रवार को ही इस्लामिक छुट्टी करने की योजना बना रही है यह सरकार। अगर हमारी छुट्टियां को जिस ढंग से काटने का काम किया है। अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियां नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यदि यही हाल रहा तो आनेवाले समय में लालू प्रसाद मोहम्मद लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार मोहम्मद नीतीश कुमार कहलाएंगे।
पटना से मनीष प्रसाद













Nov 29 2023, 11:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k