/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मुख्यमंत्री बघेल दिल्ली के लिए रवाना, मीडिया के सामने बताई जाने की यह वजह, अजय चंद्राकर के बयान पर किया पलटवार Raipur
मुख्यमंत्री बघेल दिल्ली के लिए रवाना, मीडिया के सामने बताई जाने की यह वजह, अजय चंद्राकर के बयान पर किया पलटवार

रायपुर-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर दोपहर 12 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि – कल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे ) के किताब सर्विंग इन पॉलिटिक्स के किताब का विमोंचन होगा। इसके लिए उन्हें भी आमंत्रित किया गया हैं। इसके लिए वे दिल्ली जा रहे हैं।

विधेयक रोकने पर दिया बड़ा बयान 

राज्यपालों के विधेयक रोकने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी मामले में भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सभी राज्यपालों के लिए है। यहां के राज्यपाल के लिए भी है। राज्यपाल को इसका संज्ञान लेना चाहिए, और विधेयक को लेकर जो करना चाहते हैं, करना चाहिए।

अजय चंद्राकर के बयान पर किया पलटवार

अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कहा की बालाघाट में कलेक्टर ने बैलेट पेपर खोलवा दिया, भाजपा यहाँ हल्ला कर रही हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को दबाव डाल कर करेंगे, ये ख़ुद करते हैं, दूसरे पर आरोप मढ़ते हैं, ये काम उनका हैं, ईडी आईटी से बड़ा दबाव किसी का नहीं हो सकता हैं, तो लगातार लोग महसूस भी कर रहे हैं बालाघाट के बारे में भाजपा के लोग बता लें जिसके दबाव में किया है स्ट्राँग रूम खोलवा लिया, बैलेट् पेपर खोलवा लिया, पाँच राज्यों में चुनाव हैं, अभी तेलंगाना का चुनाव बाक़ी हैं, बैलेट पेपर यहाँ खुला और बिलासपुर में शिकायत करने जा रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अजय चंद्राकर को मेंटल बताया है।

अजय चंद्राकर ने लगाए थे यह आरोप 

बता दें कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया था कि केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में कलेक्टर को हटाने की कार्रवाई हो या खुद के पाटन निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो, इसकी जांच नहीं की जा रही है।

चंद्राकर ने पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया था कि राज्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भाजपा द्वारा की गईं तमाम शिकायतों पर हमारे सामने बुलाकर, हमारी उपस्थिति में उसकी जांच कराई जाए। हमारा पक्ष भी सुना जाए और यदि उसको नस्तीबद्ध किया गया है तो उसकी ब्योरेवार जानकारी दी जाए।

रायपुर में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट के लिए उमड़े स्टूडेंट्स

रायपुर-   रायपुर में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच की टिकट के लिए स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी है. यह मैच 1 दिसंबर 2023 को खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए छात्रों को 1000 रुपये में टिकट उपलब्ध कराई जा रही है. इसकी बिक्री आज सुबह से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा रायपुर में जारी है. इसके लिए पात्र छात्रों को वैघ पहचान पत्र दिखाना होगा. साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी काउंटर में जमा करनी होगी. जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा आज

रायपुर-   मतगणना से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. दिल्ली में वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रदेश की स्थिति को लेकर हाई कमान को जानकारी दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बघेल दोपहर दोपहर 12 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद रात में छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे.

मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी से बीजेपी नेताओं ने की मुलाकात

महासमुंद-   छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को मतगणना होनी है उससे पहले प्रत्याशियों को गड़बड़ी की चिंता सताने लगी है. आलम ये है कि कुछ स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्याशी खुद निगरानी के लिए तैनात है. ऐसी ही चिंता महासमुंद के प्रत्याशियों में भी देखी जा रही है।

इसी बीच महासमुंद में भाजपा ने बैलेट पेपर से हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने और मत पेटियों को स्ट्रांग-रूम में रखने की मांग को लेकर आज भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन विधानसभा के भाजपा प्रत्याशीयों ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

भाजपा प्रत्याशीयों ने कहा कि बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मत पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेजरी में रखा गया है। पूरे राज्य से शिकायतें प्राप्त हो रही है की ट्रेजरी में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्यधिक है जिस कारण इन मत पत्र में हेराफेरी की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिती में इन मत पत्रों की सुरक्षा मे लगे सुरक्षाकर्मी की संख्या बढ़ाकर और सी. सी. टी. वी. कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में रखा जाए।

सीएम भूपेश ने धान खरीदी केंद्रों में समुचित व्यवस्था करने कलेक्टरों से किया अनुरोध

रायपुर-   प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी केंद्रों में बेहतर रख-रखाव की व्यवस्था को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टरों से अनुरोध किया है. सीएम ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है.

सीएम ने लिखा है कि, प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टरों को खरीदी केंद्रों में धान का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. प्रदेश में इस समय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. धान को बारिश से बचाने के लिए उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं. धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए, धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.

बता दें कि छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के बाद अक्टूबर महीने से ही प्रदेश में हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं आज मौसम ने करवट बदली है. सोमवार सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से सुप्रीम कोर्ट के जज ने की सौजन्य भेंट

रायपुर-  सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने आज राजभवन में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल को उन्होंने अपने यहां आयोजित एक निजी समारोह में आमंत्रित भी किया।

फैंसी स्टोर से एक लाख का सामान ले उड़े चोर, लोकल गिरोह का हाथ

रायपुर-   राजधानी रायपुर में सक्रिय चोर लगातार सूने मकानों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। गुढ़ियारी इलाके के बौद्ध विहार के सामने स्थित एक फैंसी स्टोर में चोरों ने धावा बोलकर करीब एक लाख का सामान पार कर दिया।

दुकान संचालक छोटा अशोकनगर निवासी संगीता सोनी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि पुलिस का दावा है कि चोरी में लोकल गिरोह का हाथ है।

गुढ़ियारी पुलिस थाना के अनुसार गुढ़ियारी के छोटा अशोकनगर में प्रार्थी संगीता सोनी की बौद्ध विहार के सामने डाली फैंसी स्टोर नाम से दुकान है। दुकान में उनकी बेटी डाली सोनी बैठती है। वह 24 नवंबर को सुबह 10 बजे दुकान खोलने पहुंची तो देखा कि बाएं तरफ का शटर उठा हुआ था।

शटर को पूरा खोलकर भीतर गई तो आर्टिफिशियल फैंसी व कास्मेटिक सामान गायब थे और अन्य सामान बिखरे पड़े थे। इसकी जानकारी डाली ने तत्काल घर आकर मां संगीता को दी।

एक लाख का सामान पार कर दिया

चोरों ने दुकान से सोने का पालिस लगा 25 हार सेट, 120 नग कंगन का सेट, 18 दर्जन मंगल सूत्र, 60 नग मोती हार सेट, 60 नग चांदी का पालिस लगा पायल, 150 जोड़ी बिछिया, 600 नग कान का टाप्स, 280 नग परफ्यूम, 300 श्रृंगार पैकेट और गल्ले में रखा नगदी 5,600 रुपये सहित कुल एक लाख का सामान पार कर दिया।

सीएम बघेल ने गुरु नानक जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं, कहा – नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला

रायपुर।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रदेशवासियों को विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को गुरू नानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी, कहा – नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला.. सिख समुदाय के संस्थापक एवं प्रथम गुरु, संत परंपरा के अद्वितीय प्रतीक गुरुनानक देव जी महाराज की जयंती की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रेम, करुणा एवं मानव सेवा से ओत-प्रोत नानक देव जी का जीवन संपूर्ण विश्व को सदैव प्रेरित करता रहेगा। यह प्रकाश पर्व हम सभी के जीवन को प्रकाशमय कर हर प्रकार के अंधकार से मुक्त करे यही कामना है।

BJP प्रवक्ता सुंदरानी ने कहा – 3 दिसंबर को कांग्रेस की विदाई तय, छत्तीसगढ़ में बनेगी भाजपा की सरकार

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा, इस बार भाजपा की सरकार बनेगी. किसान भाजपा के पक्ष में हैं. मजदूर, महिलाओ ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया. प्रत्याशियों के फीडबैक को देखते हुए हम कह सकते हैं कि 3 दिसंबर को कांग्रेस की विदाई होगी.

मंडियों में धान बेचने वाले किसानों की संख्या कम होने के मामले में बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा, किसान मंडियों में धान नहीं ला रहे. भाजपा ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का निर्णय लिया है. भाजपा किसानों को एकमुश्त राशि देगी. दो साल का बोनस भी उन्हें मिलेगा. कांग्रेस की सरकार में उन्हें नुकसान होगा इसलिए वे मंडियों में धान नहीं ला रहे. किसानो को लगता है कि भाजपा की सरकार बनेगी तो उन्हें फायदा होगा.

बीजापुर कलेक्टर को हटाने और पाटन में आचार संहिता के उल्लंघन की जाँच नहीं की जा रही है : भाजपा

रायपुर…. भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया है कि केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में कलेक्टर को हटाने के कार्रवाई हो या खुद के पाटन निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला हो, इसकी जांच नहीं की जा रही है। श्री चंद्राकर ने कहा कि राज्य निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भाजपा द्वारा की गईं तमाम शिकायतों पर हमारे सामने बुलाकर, हमारी उपस्थिति में उसकी जाँच कराई जाए, हमारा पक्ष भी सुना जाए और यदि उसको नस्तीबद्ध किया गया है, उसकी ब्योरेवार जानकारी दी जाए। श्री चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के भी मतदान में अनियमितता बरती गई। कर्मचारियों के मतदान का प्रतिशत ज्यादा हुआ। किसी कर्मचारी की चुनाव से ड्यूटी कट जाने पर उसका नाम हटाया गया परंतु वह कर्मचारी अपने मूल स्थान पर भी मतदान से वंचित हो गए। यह जानबूझकर किया गया क्योंकि केयरटेकर मुख्यमंत्री यह जानते थे कि कर्मचारी वर्ग कांग्रेस से नाराज है और जितना वह अधिक वोट करेंगे, उतनी कांग्रेस को क्षति होगी। इसलिए कम-से-कम 25 हजार कर्मचारियों को मतदान से षड्यंत्रपूर्वक वंचित किया गया।

भाजपा मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने रविवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता में कहा कि बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदानों में उजागर व्यापक अनियमितताओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद गंभीर है और इस दिशा में समाधानकारक कार्रवाई की मांग करती है। श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव, 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई थी I इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु भी बैलेट पेपर के माध्यम से उनके निवास पर मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी किन्तु सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से बैलेट पेपर से हुए मतदानों में व्यापक अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई हैंI चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों हेतु इस बार पोस्टल-बैलेट से मतदान के स्थान पर कर्मचारियों की सूची बनाते हुए प्रशिक्षण केंद्र पर सुविधा केंद्र बनाकर चुनाव ड्यूटी में जाने के पूर्व मतदान की व्यवस्था की गई थी। श्री चंद्राकर ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव हेतु आवश्यक है कि प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं को इस मतदान के स्थान, समय इत्यादि की जानकारी दी जाती तथा उनको चुनाव के समय उपस्थित रहने का अवसर प्रदान कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाता। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी के किसी प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता को उपरोक्त मतदान के स्थान, समय इत्यादि की जानकारी नहीं दी गई जबकि कांग्रेस पार्टी को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दे दी गई थी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सुविधा केन्द्रों में जाकर मतदान को व्यापक रूप से प्रभावित किया गया है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से इस आशय की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

भाजपा मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों हेतु पोस्टल-बैलेट से मतदान के स्थान पर कर्मचारियों की सूची बनाते हुए जिला मुख्यालय (कलेक्टोरेट) में सुविधा केंद्र बनाकर चुनाव ड्यूटी में जाने के पूर्व मतदान की व्यवस्था के कारण अधिकांश शासकीय कर्मचारी मतदान से वंचित हो गए हैं। इसमें मुख्यतः वे कर्मचारी हैं, जिनकी किसी कारण पूर्व से ही जिला मुख्यालय से पृथक ड्यूटी निर्धारित थी तथा वे मतदान हेतु निर्धारित समयावधि में जिला मुख्यालय में निर्धारित स्थान में पहुँच पाने में असमर्थ थे। इसके अतिरिक्त वे कर्मचारी, जिनकी चुनाव में पूर्व में तो ड्यूटी लगाई गई थी किन्तु बाद में स्वास्थ्य अथवा अन्य कारणों से उनकी चुनाव ड्यूटी निरस्त कर दी गई। ऐसे कर्मचारियों का नाम चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सूची में था जिसमें संशोधन नहीं किया गया। इस कारण चुनाव हेतु निर्धारित दिवस 17 नवंबर, 2023 को जब वे अपने पोलिंग बूथ मतदान हेतु पहुँचे तो रिटर्निंग ऑफिसर्स द्वारा उनको मतदान नहीं करने दिया गया। श्री चंद्राकर ने कहा कि 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से उनके निवास पर मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी I इस व्यवस्था के अनुसार प्रत्याशियों अथवा उनके अभिकर्ताओं को मतदान दल के जाने-आने का रूट-मैप तथा मतदान की सूचना दी जानी आवश्यक थी तथा वे हो रहे मतदान का दूर से अवलोकन भी कर सकते थे। परंतु निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के किसी प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता को उपरोक्त चुनाव के रूट-मैप, स्थान या समय की जानकारी नहीं दी गई, जबकि पूरे प्रदेश से मिल रहीं शिकायतों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पूर्व में ही जानकारी दे दी गई थी तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा इन मतदाताओं के निवास तक जाकर मतदान प्रभावित किया गया है।

भाजपा मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार एवं केन्द्रीय संस्थानों की आवश्यक सेवाओं में नियुक्त कर्मचारियों को चुनाव आयोग के द्वारा ई-मेल तथा अन्य माध्यम से मतदान की सूचना देकर बैलेट पेपर द्वारा मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी किन्तु भारतीय जनता पार्टी के किसी प्रत्याशी अथवा अभिकर्ता को केंद्र सरकार एवं केन्द्रीय संस्थानों की आवश्यक सेवाओं में नियुक्त कर्मचारियों को दी गयी सूचना, उनके द्वारा किए गए मतदान इत्यादि का कोई विवरण प्रदान नहीं किया गया है I उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने एक बार नहीं, अनेक बार राज्य निर्वाचन आयोग से संपर्क किया और जिसमें कई गंभीर शिकायत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के संबंध में संबंधित क्षेत्र के राजनीतिक दल के प्रत्याशी या उनके पोलिंग एजेंट को खबर नहीं की। जहां पर लोग जागरूक थे, उन्होंने जब जानकारी मांगी, तभी उनको जानकारी मिल पाई। इन सारे तथ्यों से स्पष्ट है कि बैलेट पेपर से हुए मतदान निष्पक्ष नहीं हैं तथा उनका कोई विवरण भी भारतीय जनता पार्टी को प्रदान नहीं किया गया है I श्री चंद्राकर ने कहा कि मतगणना केन्द्रों में पर्याप्त सुविधाएँ होनी चाहिए। उनके बैठने की जगह पर्याप्त हो। जिन कमरों में मतगणना होनी है, वह काफी छोटे हैं। वहाँ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। मतगणना अभिकर्ता को स्टेशनरी ले जाने की सुविधा दी जानी चाहिए। भाजपा द्वारा प्रत्याशी एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं द्वारा समय समय पर शिकायतें की गईं लेकिन उस पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी नहीं दी गई I श्री चंद्राकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि त्वरित रूप से बैलेट पेपर से हुए उपरोक्त समस्त मतदानों का विवरण प्रदान करें तथा बैलेट पेपर से हुए मतदानों की अनियमितताओं को गंभीरता से लेकर इन तमाम शिकायतों का निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक मंत्री कवासी लखमा ने कुरुद विधानसभा में बिना अनुमति के सभा किया जिसकी भी शिकायत उन्होंने निर्वाचन आयोग से की है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग अगर भाजपा की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं करेगी तो भाजपा भारत निर्वाचन आयोग एवं न्यायालय में भी इन शिकायतों को लेकर जाएगी।