पीएम मोदी की रेडियो संवाद कार्यक्रम "मन की बात" के 107वें संस्करण को जिला भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर सुना
मुजफ्फरपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो संवाद कार्यक्रम "मन की बात" के 107वें संस्करण को जिला भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने संगठनात्मक मंडलों में बूथ स्तर पर सुना।
इस क्रम में जिला मुख्यालय पर भाजपा "जिलाध्यक्ष रंजन कुमार" ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जिला कार्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पीएम मोदी PM Modi) का देशवासियों के साथ हर माह अपनी बात साझा करने का सिलसिला शुरू हुए 9 साल बीत चुके हैं। रेडियो और टेलीविजन पर पहली बार 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुए लोकप्रिय कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) की 107वीं कड़ी आज प्रसारित हुआ। इस मौके पर बीजेपी की तरफ से खास तैयारियां की गई थी।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की आज मन की बात कार्यक्रम के शुरुआत में पीएम मोदी ने मुंबई हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा, आज 26 नवंबर हम कभी भी भूल नहीं सकते हैं। आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था।"ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था। देश के सभी देशवासियों को उन्होंने "संविधान दिवस" की शुभकामनाएं दिया। इसका जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "26 नवंबर 2015 में जब संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती मनाई जा रही थी, तब हमने 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने कहा,राष्ट्र निर्माण की कमान जब जनता-जनार्दन संभाल लेती है, तो दुनिया की कोई भी ताकत उस देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाती है। साथ ही उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' पर भी जोर देते हुए कहा कि बीते कुछ दिनों के भीतर ही दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में चार लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। इस दौरान भारत में बने उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह लोगों में देखा गया।
उन्होंने कहा कि "मन की बात" की लोकप्रियता सामाजिक कार्यों में प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को दर्शाती है। लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता से संकेत मिलता है कि लोगों ने इसकी सराहना की है।
इस क्रम में मन की बात कार्यक्रम उपरांत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के "जिला संयोजक आनंद कृष्ण" द्वारा अपने कार्यसमिति कमिटी की घोषणा की गई। जहां जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने सभी नव नियुक्त सदस्यों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। साथ ही सभी नव दायित्ववान कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के विचारधाराओं से जुड़ कर पार्टी हित में समाज के बीच केंद्र के जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने की बात कही।
जहां बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ कार्यसमिति में जिला सह संयोजक का दायित्व डॉ दीपक कुमार, डॉ अविनाश कुमार, राम कुमार वर्मा, डॉ अविनाश कुमार झा, मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुषमा आईटी सेल प्रभारी मनीष कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, कार्तिक पूर्णेन्दु, स्नेहा चौधरी, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, सुभाष कुमार, विपुल कुमार, प्रोफेसर भोला कुमार, कमल चतुर्वेदी, आभा कश्यप, विजय कुमार, डॉक्टर प्रवीण, शिवानंद शर्मा एवं चंदन कामत को दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, शांतनु शेखर, ओम प्रकाश कुमार,मनोज नेता, आनंद कृष्ण मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 27 2023, 09:46