अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा ने मगध सम्राट जरासंध की मनाया जयंती
गया/डोभी। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले श्री महाराज जरासंध जन्मोत्सव समिति डोभी द्वारा प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध जी का 5226 वां जन्मोत्सव डोभी के डाक बंगला के समीप पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार तथा प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मगध सम्राट जरासंध जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरूआत किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि चंद्रवंशी समाज को एकजुट रहकर आर्थिक, राजनीतिक तथा शैक्षणिक रूप से सशक्त होना होगा।
वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने अपना संबोधन में कहा कि मैं हमेशा समाज की हक की लड़ाई लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। सम्मानित अतिथि के रूप में आए हुए पप्पू सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा की चंद्रवंशी समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है और आज हमें अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व है। मंच को संचालित करते हुए रणधीर कुमार शास्त्री ने भी समाज में शिक्षा पर विशेष जोर देने को कहा। जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष वीजा पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह चंद्रवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में एकता बनाए रखने की अपील की
तथा उपाध्यक्ष टूटू कुमार फौजी ने भी अपने संबोधन में कहा की मैंने अपने जीवन का आधा वक्त देश सेवा में बिताया है और अब समाज की सेवा में बिताना चाहता हूं। जन्मोत्सव समिति के सचिव अभ्यास कुमार चंद्रवंशी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया और और शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें क्योंकि आज के समय का सबसे सशक्त अस्त्र कलम और किताब है। इसी प्रकार से बारी-बारी से कई वक्ताओं ने महाराज जरासंध जी के इतिहास को बताया।
जिनमें मुख्य रूप से मुक्तेश कुमार मुन्ना, कामाख्या नारायण सिंह, दीपक सिंह चंद्रवंशी, आलोप सिंह चंद्रवंशी, तारकेश्वर सिंह चंद्रवंशी, वीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, दिनेश सिंह चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, आदि कई वक्ताओं ने अपना अपना वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम में लगभग हजारों की संख्या में चंद्रवंशी समाज के महिला तथा पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Nov 26 2023, 20:39