भाजपा कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा का बैठक : बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
गया शहर के रसलपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का बैठक किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य योगेन्द्र पासवान, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पूर्व सांसद हरि मांझी, रामजी मांझी भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह सहित जिला स्तर के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
सर्व प्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संविधान दिवस पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर जी संविधान बनाते समय अनुसूचित जाति एवं जनजाति को संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई थी, जिससे आज अनुसूचित परिवार सभी संवैधानिक पद सहित कई बड़े पदों सहित छोटे पद पर कार्यरत हैं।
इस बैठक में पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई के द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जी को श्रद्धांजलि के रूप में पंच तीर्थ का निर्माण कराया एवं उनके मार्ग पर चलकर आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं मुफ्त अनाज सहित अन्य कई लाभकारी योजना देश के गरीबों को समर्पित किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति अपनी शक्ति का परचम लहराने के लिए महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना पहुंच कर अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा की 7 दिसंबर 2023 को प्रदेश भाजपा के द्वारा मिलर हाई स्कूल पटना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग हजारों हजार की संख्या में पहुंच कर जिले का मान सम्मान बढ़ाएंगे।आज के कार्यक्रम में भाजपा नेता पूर्व सांसद रामजी मांझी, प्रदेश महादलित प्रकोष्ठ के संयोजक विजय कुमार मांझी, जिला पार्षद ज्योति पासवान, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल पासवान, राजेश चौधरी,कृष्णंदन पासवान नरेश चौधरी, संजय रविदास, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार, युगेश कुमार, गजेंद्र दास, अनुज कुमार, सम्फूल देवी, महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री सुधांशु मिश्रा, दीपक पाण्डेय, प्रशांत कुमार, राहुल रंजन यादव,रामप्रवेश सिंह,आशीष पाठक, अमर शेखर, चंदेश्वर मांझी, नरेश दास सहित दर्जनों की संख्या में उपस्थित हुए।
Nov 26 2023, 20:38