BJP बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के टीम का जिलाध्यक्ष ने किया गठन, सभी का अंगवस्त्र देकर किया स्वागत
मुजफ्फरपुर : जिले में BJP बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के टीम का गठन करते हुए अपने जिला भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ टीम
के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर जिलाध्यक्ष ने सम्मानित किया।
इस मौके पर BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि अभी BJP तीन सूत्री कार्यक्रमों को लेकर लगातार काम कर रही है। जिसमे केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने और उससे वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए संकल्पित मूड में काम कर रही है।
जिन लोगों को केंद्र सरकार के योजनाओं का लाभ नही मिला है उन्हें लाभ कैसे मिले इसके लिये बूथ लेवल तक BJP कार्यकर्ता काम कर रहे है।
इतना ही नही, बल्कि विश्वकर्मा योजना का लाभ कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिये भी लोगों के बीच जाकर उन्हें योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
कहा कि पार्टी आने वाले 22 दिसम्बर को राम लला का दर्शन कराने के लिए अभियान चला रही है। उसमें अयोध्या जाने आने रहने सहने और खाना नास्ता वैगरह सभी तरह की व्यवस्था BJP अपने तरफ से कर रही है। राम लला का दर्शन करने वालों को किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना पडेगा, बल्कि वह सारा खर्च BJP करेगी।
बहुत जल्द जिले में BJP का अभियान रथ पहुँचने वाली है जो अपने प्रचार के माध्यम से केंद्र सरकार के योजनाओं को जन जन में जानकारी देगी और जो लोग अभी तक केंद्र सरकार के योजनाओं से वंचित हैं उन्हें उस योजना का लाभ दिलाने का काम करेगी ।
BJP जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिला भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ टीम में सात सदस्यों को जगह दी गयी है। जिसमे जिला संयोजक आनंद कृष्ण, सह संयोजक डॉ० दीपक कुमार, सह संयोजक डॉ० अविनाश कुमार, सह संयोजक राम कुमार वर्मा , सह संयोजक डॉ० अविनाश कुमार झा, मीडिया प्रभारी डॉ० शुष्मा , आई०टी०सेल प्रभारी मनीष कुमार को बनाया गया है।
वही जिला कार्य समिति सदस्यों में 14 सदस्यों को जगह दी गयी है। जिनका नाम कुछ इस प्रकार है। डॉ० धर्मेंद्र कुमार सिंह , संतोष कुमार , कार्तिक पुर्णेन्दु , स्नेहा चौधरी , डॉ० अरूण कुमार सिंह, सुभाष कुमार, विपुल कुमार , प्रो० भोला कुमार , कमल चतुर्वेदी, आभा कश्यप , विजय कुमार , डॉ० प्रवीण , शिवानन्द शर्मा , चन्दन कामत।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 26 2023, 18:58