/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz असीम दास ने कोर्ट में कहा- सेंट्रल एजेंसी ने सीएम बघेल के खिलाफ बयान पर जबरन कराया हस्ताक्षर Raipur
असीम दास ने कोर्ट में कहा- सेंट्रल एजेंसी ने सीएम बघेल के खिलाफ बयान पर जबरन कराया हस्ताक्षर

रायपुर- महादेव सट्टेबाजी एप मामले में जेल में बंद आरोपित कार ड्राइवर असीम दास ने विशेष अदालत में कहा कि उसने कभी भी किसी नेता को धन नहीं पहुंचाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बयान पर सेंट्रल एजेंसी ने उससे जबरन हस्ताक्षर कराया है और उसे इस केस में झूठा फंसाया जा रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य अधिकारियों को 508 करोड़ रुपये पहुंचाने के आरोप का सामना कर रहे असीम दास और पुलिस कांस्टेबल भीम सिंह यादव को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से चार दिन पहले तीन नवंबर को गिरफ्तार किया था। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। ऐसे समय में असीम दास का विशेष अदालत में मुख्यमंत्री को क्लीन चिट देने वाला बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अदालत ने पत्र को रिकार्ड में लिया

कार ड्राइवर असीम दास के अधिवक्ता शोएब अल्वी ने बताया कि असीम दास ने जेल से ईडी के निदेशक को एक पत्र लिखा था और इसकी प्रतियां 17 नवंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य उच्च अधिकारियों को भी भेजी गई है। इस पत्र में असीम ने कहा है कि उसे महादेव सट्टेबाजी एप मामले में झूंठा फंसाया जा रहा है और केंद्रीय जांच एजेंसी ने उसे अंग्रेजी में लिखे बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया, जिस भाषा को वह नहीं समझता है। अधिवक्ता अल्वी ने बताया कि उन्होंने अदालत से इस पत्र को रिकार्ड में लेने का आग्रह किया था, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया।

असीम दास ने अपने पत्र में कहा है कि वह इस साल अक्टूबर में खुद को महादेव एप का संचालक बताने वाले बचपन के दोस्त शुभम सोनी के बुलावे पर दो बार दुबई गया था। इस हवाई यात्रा का सारा खर्च सोनी ने ही उठाया था। दास ने पत्र में आगे कहा है कि शुभम सोनी छत्तीसगढ़ में एक निर्माण व्यवसाय शुरू करना चाहता था और उसने उसे (दास को) अपने लिए काम करने कहा था। सोनी ने दास को धन की व्यवस्था करने का वादा किया था। जिस दिन उसे गिरफ्तार किया गया था, वह माना विमानतल की पार्किंग में खड़ी एक कार लेने गया था। उसे रायपुर की वीआइपी रोड पर स्थित एक होटल में जाने के लिए कहा गया था।

असीम ने कहा कि उसे कार को सड़क पर पार्क करने के लिए कहा गया, जहां एक व्यक्ति नकदी से भरा बैग कार में रखकर चला गया। इसके बाद असीम को फोन पर अपने होटल के कमरे में वापस जाने के लिए कहा गया और कुछ ही देर में ईडी के अधिकारी कमरे में आए और मुझे अपने साथ ले गए। बाद में मुझे एहसास हुआ कि मुझे फंसाया जा रहा है। दास ने कहा है कि उसने कभी भी किसी नेता या कार्यकर्ता को धन या कोई अन्य सहायता नहीं दी है।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस ने दी डी.लिट. की मानद उपाधि

रायपुर. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को शनिवार को भुवनेश्वर के कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस ने डी. लिट. की मानद उपाधि दी है. यह उपाधि उन्हें ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास के हाथों से प्रदान की गई.

राज्यपाल को यह सम्मान सामाजिक और सार्वजनिक जीवन में सक्रियता के माध्यम से उल्लेखनीय जन सेवा के लिए दिया गया है. कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस के कुलपति प्राध्यापक और गणमान्य अतिथि उक्त अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित थे.

बता दें कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ओडिशा के दौरे पर हैं. इस बीच वे शुक्रवार को भी कई कार्यक्रम में शामिल हुए. शुक्रवार को वे भुवनेश्वर के जयदेव भवन में आयोजित “मां, माटी और मानवाधिकार” विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.

महादेव घाट में CM बघेल ने लगाई आस्था की डुबकी, कई कांग्रेसी नेता रहे मौजूद, BJP पर साधा निशाना, बोले- राम मंदिर पर बीजेपी कर रही राजनीति…

रायपुर- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के महादेव घाट में आस्था की डुबकी लगाई. इसके साथ ही महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती भी की. जिसके बाद कई कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलाव में आग सकते नजर आए.

महादेव घाट तट पर नहाने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के परंपरा में रही है खासकर जो बच्चे हैं. वह जरूर कार्तिक मास में गांव में जाते हैं और इस परंपरा के अनुसार आज नहाते हैं. मेरे साथ महंत रामसुंदर दास जी, प्रदीप शर्मा, एजाज ढेबर और कई साथी आए हैं. खारुन तट में हमने हटकेश्वर महादेव के दर्शन भी किए हैं. लगातार हम लोग इसका लगातार पालन कर रहे हैं. एक अच्छी परंपरा है. सूर्यदेव के पहले स्नान करना यह लाभदायक भी है.

वहीं तेलंगाना के दौरे को लेकर कहा कि, तेलंगाना की यात्रा है. वहां चुनाव प्रचार जोरों पर है. दो दिन के लिए जा रहा हूं. इतना ही राजस्थान में वोटिंग को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, जबरदस्त वोटिंग हुई है. राजस्थान में मैं समझता हूं गहलोत सरकार की उपलब्धियां को देखते हुए जनता ने वोट किया है.

राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया में एक्टिविटी को लेकर सीएम बघेल ने कहा, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है.

भारतीय जनता पार्टी उसमें राजनीति कर रही है. पूरे देश में जानते हैं, छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर भगवान राम के मूर्ति की स्थापना की गई है. हम उसके नाम पर वोट नहीं मांगते हैं. वह हमारी आस्था का विषय है.

भाजपा के द्वारा निर्वाचन में शिकायत मामले पर सीएम ने कहा, जिस दिन नोटिस आएगा, उसका जवाब दिया जाएगा.

सोशल मीडिया में राहुल गांधी के पोस्ट को डिलीट करवाने को लेकर सीएम बघेल ने कहा, यह तो निष्पक्ष होना चाहिए. निर्वाचन आयोग को हम लोग भी शिकायत किया था, जब फॉर्म भरा रहे थे औऱ विज्ञापन दे रहे थे. तब भी हम लोगों ने शिकायत किया

निर्वाचन आयोग ने तब कोई कार्रवाई नहीं की.

वहीं ट्रेन रद्द होने को लेकर भी भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, यह तो होगी ही. बुलेट ट्रेन तो आई नहीं. वंदे भारत छोटी हो गई है. अब ट्रेन लगातार कई महीनों से रद्द हो रही है. कोरोना आया था, तब से रद्द हैं. इस मामले में रमन सिंह जी चिट्ठी नहीं लिखेंगे, भारत सरकार को.

कांग्रेस सरकार ने राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया : रमन सिंह

रायपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा है कि पिछले 5 साल से कांग्रेस की सरकार में राजनांदगांव के साथ पक्षपात हुआ है और राजनांदगांव से विभिन्न शासकीय कार्यालयों को हटाकर जिले के विकास को बाधित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब आचार संहिता के दौरान महुआ फूल प्रसंस्करण इकाई को राजनांदगांव से पाटन ले जाया जा रहा है जो एक बार फिर राजनांदगांव के साथ हो रहे पक्षपात का प्रमाण बनकर खड़ा है।

रमन सिंह ने भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि अब बस 3 दिसंबर का इंतज़ार है। बहुत जल्द प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश के रुके विकास को एक बार फिर गति मिलेगी। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी लगातार ये दावा कर रही है कि इस बार छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। फिलहाल इस बात का फैसला तो 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा की इस बार किसकी होगी शह और किसकी होगी मात।

कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की महतारी वंदन योजना अभियान पर कार्यवाई की मांग, मतदाताओं को रिश्वत देने का लगाया आरोप

रायपुर-   भाजपा के महतारी वंदन योजना पर घमासान छिड़ा हुआ है। भाजपा ने इसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चुनावी फैक्टर बताया था। तो वहीं मतदाताओं को फार्म भरवाकर उन्हें भ्रमित किये जाने और लुभाने का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत भी की थी। वहीं अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस ने फिर से महतारी वंदन योजना का मुद्दा उठाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि 7 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के महतारी वंदन योजना के खिलाफ निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत की थी। लेकिन उस पर अब तक कार्यवाही नहीं होने के कारण प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेन्दू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत दर्ज कराते हुए 7 नवंबर की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की ओर से महतारी वंदन योजना का पंजीयन फार्म भरवाया था। इस फॉर्म में महिला मतदाता का नाम पता मोबाइल नंबर सहित सभी व्यक्तिगत जानकारी भरवाई गई थी। इस पंजीयन फार्म में प्रधानमंत्री की तस्वीर सहित यह कहा जा रहा था इस फॉर्म को भरने से परिवार की महिलाओं को 1000 रु प्रति माह और सालाना 12000 रु मिलेंगे। यह मतदाताओं को सीधे प्रलोभन देने का मामला है। भारतीय जनता पार्टी का यह अभियान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत भ्रष्ट आचरण और निर्वाचन अपराध के प्रावधानों की धारा 123 की उप धारा (अ)रिश्वत में जो दिशा निर्देश है, उसके तहत मतदाताओं को रिश्वत देने की श्रेणी में आता है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गत 7 नवंबर को यह शिकायत की गई थी। कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अलग-अलग जिलों में इसकी शिकायत की थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से उक्त शिकायत पत्र पर कार्यवाही कर चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को दंड देने की मांग की गई है।

राहुल के पनौती वाले बयान पर बोले भूपेश बघेल

दुर्ग-    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “जब आप दूसरों को मूर्खों का सरदार बोलते हैं तब आपको बुरा नहीं लगता? जो आप दूसरों को दे रहे हैं आपको वही मिलेगा, लौट कर जब बात आई तब बुरा मान गए। आपको जो शब्द पसंद नहीं है उनका उपयोग दूसरों के लिए नहीं करना चाहिए। प्रधानमंत्री को अगर ये शब्द पसंद नहीं है तो दूसरों के लिए भी उपयोग ना करें, आप मीठा बोलिए आपको जवाब भी मीठा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दुर्ग दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तिखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जो आप दूसरों को दे रहे हैं वही आपको मिलेगा। लौट कर जब बात आई तो बुरा मान गए। दरअसल, राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि जब आप दूसरों को मूर्खों का सरदार बोलते हैं तब आपको बुरा नहीं लगता? जो आप दूसरों को दे रहे हैं आपको वही मिलेगा। लौट कर जब बात आई तब बुरा मान गए।

चोरी के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

रायपुर-    जमीन दलाल के घर हुए चोरी मामले में दो महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र साहू ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिद्धी विनायक कालोनी माना कैम्प में अपनी पत्नि व पुत्री के साथ रहता है तथा जमीन खरीदी- बिक्री का काम करता है। दिनांक 17.11.2023 को शाम करीबन 06ः30 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नि व पुत्री के साथ घुमने गया था कि शाम लगभग 07.30 बजे वापस घर आकर मेन गेट का ताला खोलकर घर अंदर जाकर देखा तो बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ था तथा सामान जमीन पर बिखरा हुआ था। आलमारी का दरवाजा भी खुला और टूटा हुआ था तथा बेडरूम के खिड़की का रॉड भी टूटा हुआ था। आलमारी में रखा ट्राली बैग जिसमें नगदी रकम रखा था एवं आलमारी में रखें सोने चांदी के जेवरात नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान के खिड़की में लगे रॉड को तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 354/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रार्थी के साथ जमीन खरीदी-बिक्री करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ किया गया।

तरीका वारदात के आधार पर चोरी की उक्त घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ कर प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा सीसीटीव्ही फूटेजों का बारीकी से अवलोकन कर तकनीकी विशलेषण के आधार पर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के साथ ही आरोपियों की उपस्थिति पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना स्थित ग्राम बांसरा में होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम को पश्चिम बंगाल के जिला दक्षिण 24 परगना रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम बांसरा पहुंच कर आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त महिला आरोपी यास्मीन बीबी एवं फातिमा बीबी को पकड़ा गया।

पूछताछ में दोनों महिला आरोपी द्वारा आरोपी अबु तालेब मोल्ला एवं असलम शेख के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की नगदी रकम 3,50,000/- रूपये, चांदी की 01 जोड़ी पायल, ट्राली बैग तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन जप्त कर कार्यवाही किया गया।

शैलेन्द्र नगर चोरी का खुलासा; मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार

रायपुर-  मां-बेटे समेत तीन आरोपी शैलेन्द्र नगर चोरी मामले में गिरफ्तार हुए है. पुलिस के मुताबिक नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह शैलेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा रियल स्टेट का कार्य करता है। दिनांक 14.11.23 को शाम 04.00 बजे प्रार्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में ताला लगाकर पिकनिक के लिये रायपुर से बाहर गया था। दिनांक 16.11.23 के रात्रि करीबन 02.00 बजे प्रार्थी जब घर वापस आया तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ था, घर अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरे अंदर रखें अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा आलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 452/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार के सदस्यों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों को तरीका वारदात के आधार पर चोरी की उक्त घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन पर टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान सुनील सोना उर्फ बिलवा के रूप में की गई। सुनील सोना उर्फ बिलवा शातिर चोर है, जो पूर्व में भी रायपुर में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिनमें वह जेल निरूद्ध भी रह चुका है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की उपस्थिति बलांगीर (उड़ीसा) के सिंदेकला में होना पाया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बलांगीर (उड़ीसा) के सिंदेकला रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सिंदेकला पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान सुनील सोना उर्फ बिलवा का पुत्र सूरज सोना उपस्थित पाया गया। सूरज सोना से पूछताछ करने पर सूरज सोना द्वारा अपने पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा कबीर नगर रायपुर निवासी संजय चौहान के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

पूछताछ में आरोपी सूरज सोना ने बताया कि चोरी करने के पूर्व मकान की रेकी किये थे तथा दिनांक घटना को वह एवं उसका पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा संजय चौहान तीनों मिलकर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम व सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गये तथा चोरी की नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात के कुछ हिस्से को सूरज सोना व उसका पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा अपने घर में रखें जो उसकी मां पूनम सोना की जानकारी में था तथा कुछ हिस्से को संजय चौहान अपने घर ले जाकर अपनी पत्नि पूजा कुम्हार की जानकारी में रखा तथा 01 दिवस के बाद सूरज सोना, सुनील सोना उर्फ बिलवा एवं संजय चौहान तीनों चोरी की कुछ नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को लेकर ट्रेन से उडीसा चले गये। उडीसा पहुंचकर तीनों चोरी की सोने के जेवरातों को बगुमंुडा निवासी सोनार मोहन सराफ के पास ले जाकर गलावा दिये तथा गला हुआ सोना को वापस ले आयेे।

जिस पर चोरी की सामान को अपने कब्जे में रखने पर महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को धारा 411 भादवि. के तहत् गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूरज सोना, महिला आरोपी पूनम सोना एवं पूजा कुम्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,65,000/- रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात तथा 03 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात तथा बैंक खाते में चोरी के जमा रकम 1,00,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 35,78,332 को जप्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा, संजय चौहान तथा मोहन सराफ फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

01. सूरज सोना पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा उम्र 19 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (उडीसा)। हाल पता – दुर्गा नगर पंडरी रायपुर।

02. पूनम सोना पति सुनील सोना उर्फ बिलवा उम्र 30 साल निवासी ग्राम सिंदेकला देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर (उडीसा)। हाल पता – ईदगाहभाठा लाखेनगर आजाद चौक रायपुर।

03. पूजा कुम्हार पति संजय चौहान उम्र 30 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कालोनी वाल्मिकी नगर कबीर नगर रायपुर।

मतगणना में गड़बड़ी की आशंका : भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की कलेक्टर की शिकायत

बीजापुर. भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा के खिलाफ लिखित शिकायत की है. भाजपा ने मतदान में सत्तारूढ़ (कांग्रेस) दल के उम्मीदवार के पक्ष में काम करने के साथ मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जताई है. वहीं भाजपा की शिकायत के बाद युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शिकायत को सही बताते हुए कलेक्टर पर पक्षपात पूर्ण चुनाव कराने का आरोप लगाया है.

अजय सिंह ने शिकायत पत्र में कहा है कि कलेक्टर ईव्हीएम नम्बर देने से इंकार कर रहे. किस बूथ पर कितना मतदान हुआ उसकी जानकारी नहीं दे रहे, जबकि कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी को बूथ में इस्तमाल की गई ईव्हीएम नम्बर सहित किस बूथ पर कितना मतदान हुआ उसकी सारी जानकारी प्रत्यशियों को देना होता है. लिखित में जानकारी मांगने के बाद भी कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र काटारा देने से इंकार कर रहे हैं., मतलब साफ है कि वो कांग्रेस को फायदे के लिए गड़बड़ी कर सकते हैं.

अजय सिंह ने कहा है कि राजेंद्र काटारा वैसे भी नियम प्रक्रिया के तहत काम नहीं करते. करते होते तो जानकारी उपलब्ध करवा देते. मतगणना के समय यह आवश्यक होता है कि ईव्हीएम नम्बर एवं उक्त ईव्हीएम में कुल कितना मत पड़े हैं उसकी जानकारी राजनीतिक दल को उपलब्ध कराएं. इससे मिलान आसानी से हो सकता है और निष्पक्ष मतगणना की उम्मीद होती है. कलेक्टर द्वारा जानकारी उपलब्ध नही कराना इस बात के संकेत हैं कि मेरे आरोप सही साबित होता नजर आ रहा है. कि कलेक्टर विक्रम को लाभ पहुंचाने में लगे हुए हैं. राज्य निर्वाचन अधिकारी बिना देर किए कलेक्टर बीजापुर को हटाकर जानकारी उपलब्ध कराएं.

मौदहापारा के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर-  मौदहापारा के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक भावेश जैन ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह गुरूद्वारा के सामने स्टेशन रोड थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में रहता है तथा रायपुर स्थित जयराम कॉम्पलेक्स शॉप नंबर 40 में पदमावती ज्वेलरी (इम्युटेशन ज्वेलरी) के नाम से दुकान संचालित करता है। दिनांक 09.11.2023 को रात्रि करीबन 09.15 बजे प्रार्थी अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर चला गया था, दिनांक 10.11.2023 को सुबह 11.00 बजे अपनी ज्वेलरी दुकान का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था, दुकान का सामान चेक करने पर पाया कि गल्ले का ताला टूटा हुआ था तथा गल्ले में रखा नगदी रकम एवं दुकान में रखा इम्युटेशन ज्वेलरी हार सेट करीबन 150 पीस, इयरिंग करीबन 40 पीस, बैंगल करीबन 100 पीस तथा एक मोबाईल फोन नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के विन्डो ए.सी. का ग्रील काटकर दुकान अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 256/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही उसके दुकान में कार्यरत कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों से भी विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी भाठागांव टिकरापारा निवासी राधेश्याम नाग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राधेश्याम नाग की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी राधेश्याम नाग द्वारा अपने साथी अम्बिकापुर निवासी अकरम अंसारी के साथ मिलकर चोरी कर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी राधेश्याम नाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी अकरम अंसारी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी – राधेश्याम नाग पिता बिरंची नाग उम्र 34 साल निवासी मठपुरैना बजाज स्कायी हाईट के पास भाठागांव थाना टिकरापारा रायपुर।