महानगरों की तर्ज पर लौहनगरी जमशेदपुर में भी शनिवार को किया गया कैट शो का आयोजन
जमशेदपुर: महानगरों की तर्ज पर लौहनगरी जमशेदपुर में भी शनिवार को कैट शो का आयोजन किया गया. झारखंड में पहली बार आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में काफी संख्या में प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी बिल्लियों के साथ हिस्सा लिया.
फ्लाइंग वर्ल्ड के द्वारा आयोजित कैट शो में विभिन्न ब्रीड की बिल्लियां देखने को मिली, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही. यहां पर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न प्रजाति के बिल्लियों को देखने के लिए पहुंचे. बच्चे ही नहीं हर उम्रदराज लोग सजी-धजी बिल्लियों को देखने के लिए उत्सुक नजर आए.
इस आयोजन में 8 से 10 प्रकार के नस्ल की बिल्लियां शामिल हुई. जिसमें पर्शियन, साइबेरियन, हिमालय, इंडियन और मैंकून जैसे ब्रीड की बिल्लियों ने शो में भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन मानगो के एक होटल में किया गया, जिसमें राज्य भर से 120 बिल्लियों ने भाग लिया. फिल्म अभिनेत्रियों के नाम पर इनमें से कई बिल्लियों के नाम रखे गए थे.
बिपाशा, दीपिका, एवं शिल्पा नाम की बिल्लियां कैट शो का हिस्सा थी, जिन्होंने रैंप पर वॉक कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.
वैसे तो आपने सुना ही होगा की अगर बिल्ली रास्ता काट दे तो लोग अपनी दिशा ही बदल देते हैं, मगर अब बदलते जमाने के साथ लोगों की विचारधाराए भी बदल रही है. लोग अब बिल्लियों को कुत्ते की तरह ही पाल रहे है, और तो और बिल्लियां अब तो घर की अहम सदस्य बनी हुई है. इस कैट शो के जरिए आयोजक बिल्ली पालक को प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें शामिल लोगों ने इस खूबसूरत दृश्य को अपने मोबाइल में भी कैद किया. इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए आयोजक समिति के सदस्य आसिफ खान ने बताया कि इसका उद्देश्य बिल्ली पालक को जागरूक करना है. दो दिवसीय इस आयोजन में बिल्लियों की बॉडी साइज, हेड साइज, पाश्चर और ब्यूटी के अलावा गतिविधि के दम पर जज किया जाएगा. जीतने वाले को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी और एक साल तक फ्लाइंग वर्ल्ड के द्वारा नि:शुल्क फूड दिया जाएगा. उसी के साथ हर एक कैट को प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी.
Nov 25 2023, 20:28