अग्निवीर जी डी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित*
पटना: दिनांक 25 नवंबर 23 को सेना बहाली के तीसरे दिन, सेना भर्ती कार्यालय दानापुर के द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में बिहार के भोजपुर जिला के अभ्यर्थी अग्निवीर जी डी श्रेणी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित हुई ।
आज अभ्यर्थियों के लिए दौड़ सुबह 5 बजे शुरू हुई जिसमे भोजपुर जिला के लगभग 700 जांबाज युवाओं ने अपने पूरे जोश और जुनून के साथ भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने के लिये शरीरिकदक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया।
हर दिन की तरह आज भी लगभग 0245 बजे भर्ती रैली का आगाज हुआ। लगभग शाम 7 बजे से ही अभ्यर्थी रेस्ट एरिया में पहुँचने लगे थे। मार्शलिंग एरिया में आगमन के पश्चात अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एवं अन्य जरूरी दस्तवजों को जांचा गया।
अभ्यर्थियों को सेना के प्रतिनिधियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया (Physical Fitness Tests) की पूर्ण रूपरेखा से अवगत करवाया गया। इस जानकारी के तहत बताया गया कि मार्शलिंग एरिया के बाद बैचिंग एरिया में अलग - अलग बैच बनाये जाते है जहाँ अभ्यर्थी लगभग 2-3 घण्टे विश्राम के पश्चात 1.6 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेंगे। दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के आधर पर उनकी शरीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है। दौड़ मे सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बीम तथा जिग - जैग बैलेंस, 09 फुट खड्डे को पार करना होता है। इस प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थियों के शारिरिक मापदंडों का मूल्यांकन तथा दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाती है। मेडिकल जांच में सफल उम्मीदवारों का अंतिम मेरिट के आधार पर सेना में चयन होता है।
भर्ती कार्यालय दानापुर के भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने अभ्यर्थियों को विशेष हिदायत दी कि वे फ्रॉड दस्तवजों का सहारा लेकर भर्ती होने की कोशिश ना करे।
अंतिम मेरिट बनाने से पहले सेना द्वारा अभ्यर्थियों के तमाम दस्तवजों की संबंधित एजेंसियों से जांच करवाई जाती है। किसी भी स्तर पर अगर अभ्यर्थी का कोई गलत या फ्रॉड दस्तावेज पाया जाता है तो उसे तुरंत चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जायेगा चाहे उस अभ्यर्थी ने ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में कितना भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। झूठे या फ्रॉड दस्तवजों का सहारा लेकर सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिये भारतीय सेना में कोई जगह नहीं है।
कल रविवार दिनांक 26 नवम्बर 23 को अग्निवीर जी डी की शरीरिकदक्षता परीक्षा के लिए बिहार राज्य के दो जिलों; सारण एवं गोपालगंज के अभ्यर्थी सेना बहाली में भाग लेंगे।
पटना से मनीष








Nov 25 2023, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.8k