शेरघाटी विधानसभा पहुंची भाकपा माले की मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा, डोभी में हुआ यात्रा का समापन
गया - जिले के शेरघाटी विधानसभा में आज भाकपा माले का मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा आज अपने अंतिम पड़ाव में पहुंचा। शेरघाटी के महापुर बाजार में सभा व डोभी में नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ।
सभा की शुरुवात क्रांतिकारी लोक गायक एल के बिंदु के गीत से हुई। जो किसान-मजदूर की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, अपना हक हम लेकर रहेंगे के नारे के साथ भाकपा माले की यह यात्रा चल रही थी।
माले नेताओं ने कहा कि 26 नवम्बर को गया से सैंकड़ों किसान मजदूर राजभवन के समक्ष महापड़ाव में शामिल होंगे। सभा को भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार, किसान महासभा के जिला सचिव व गुरारू उत्तरी से जिला परिषद सदस्य बालेश्वर प्रसाद, पार्टी राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, आइसा नेता मो. शेरजहां, खेग्रामस जिला सचिव रोहन यादव ने संबोधित किया। सभा का संचालन बालेश्वर प्रसाद कर रहे थे।
माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में किसान मजदूरों की जिंदगी में कहीं कोई बदलाव नहीं आया, उल्टे उनकी हालत बदतर होती गई। किसान महासभा के जिला सचिव व गुरारू उत्तरी से जिला परिषद सदस्य बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि किसानों की एकता के दम पर हम उत्तर कोयल नहर का पानी आगे बढ़ाने में सफल रहे हैं। इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है। वहीं, इंकलाबी नौजवान सभा राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि छात्र–युवाओं को केंद्र सरकार ने धोखा देने का काम किया और रोजगार मांगने पर जेल भेजने का काम किया। नौकरी खत्म कर अग्निपथ जैसी योजना थोप रही है।
कार्यक्रम में मुन्ना यादव, प्रमोद चौधरी, चेनारिक यादव, महेंद्र मांझी, मो. रशीद, लालदेव मांझी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। सभा का संचालन शेरघाटी विधानसभा प्रभारी राम लखन प्रसाद कर रहे थे।
यह रही मांग
न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी करो।
बिहार में बंद पड़े सभी चीनी मिलों और कृषि मंडी को चालू किया जाय।
सभी किसानों और खेत मजदूरों के लिए ₹5,000 प्रति माह की पेंशन योजना लागू किया जाय।
बटाईदार किसानों का निबंधन करो और उन्हें सभी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ दो।
बिहार के सभी अधूरे और जर्जर सिंचाई परियोजनाओं का जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण किया जाय।
मनरेगा का विस्तार करो और प्रति वर्ष 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी सुनिश्चित किया जाय।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह
Nov 25 2023, 19:06