/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के मध्य साप्ताहिक नई गाड़ी का किया शुभारंभ lucknow
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के मध्य साप्ताहिक नई गाड़ी का किया शुभारंभ

लखनऊ। भारत सरकार के रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मऊ- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ के मध्य साप्ताहिक नई गाड़ी का शुभारम्भ आज 22 नवम्बर, 2023 को मऊ-प्रयागराज जं. उद्घाटन ट्रेन सेवा को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

 इस अवसर पर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा एवं श्रम मंत्री अनिल कुमार राजभर ने मऊ रेलवे जं में उपस्थित होकर ट्रेन को मौके पर हरी झण्डी दिखायी। इस ट्रेन के संचालन के लिए एके शर्मा ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। जिससे रेल मंत्रालय द्वारा मऊ से मुम्बई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) तक नई ट्रेन सेवा का अनुमोदन प्रदान किया।

इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मऊ रेलवे जं में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र की जनता एवं प्रदेशवासियों को छठ पूजा व दीपावली की शुभकामनायें दी। साथ ही मऊ क्षेत्र के निवासियों को मऊ-मुम्बई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) उद्घाटन ट्रेन सेवा के शुभारम्भ की बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशानुरूप रेलवे को ट्रान्सफार्म किया जा रहा है और उत्तर प्रदेश में रेलवे का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जा चुका है। नरेन्द्र मोदी रेलवे को देश के विकास की एक बड़ी कड़ी मानते हैं। इसी अनुरूप रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्टचर को मजबूत किया जा रहा है।

 इसके लिये रेलवे में निवेश पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसके फलस्वरूप नई सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाये जा रहे है। 

रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश हर दृष्टि से महत्वपूर्ण एक विशाल राज्य है, जिसको देखते हुए वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार एवं विकास हेतु बजट में 17507 करोड़ का आवंटन किया गया जो वर्ष 2009-14 के औसत बजट आवंटन रू. 1109 करोड़ से लगभग 16 गुना अधिक है।

 इस समय उत्तर प्रदेश में 98 हजार करोड़ की रेल परियोजनायें चल रही है। उत्तर प्रदेश में आगामी 50 वर्षों की आवागमन संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए 156 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है, जिसमें मऊ जं. स्टेशन भी सम्मिलित है। इन स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया था। 

मऊ जं. स्टेशन के पुनिर्विकास की डिजाइन तैयार की जा चुकी है। आप यदि इस डिजाइन में सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो आपका स्वागत है। प्रदेश के मंत्री एके शर्मा के माध्यम से आप अपने सुझाव मुझ तक पहंुचा सकते है। 

श्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने ’’एक स्टेशन एक उत्पाद’’ योजना जारी की है, जिसके माध्यम से स्टेशनों पर स्टॉल उपलब्ध कराकर बुनकरों, शिल्पकारों आदि को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही उनके उत्पाद को विश्वस्तर पर पहचान दिलायी जा रही है।

मऊ में आयोजित उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा ने मऊ-मुम्बई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) नई ट्रेन के संचालन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे अनुरोध पर इस ट्रेन के संचालन को मंजूरी दी गयी है। 

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का मत है कि भारतीय रेल सिर्फ सामान और यात्री ढोने का साधन नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा ड्राइवर है। रेल मंत्री के नेतृत्व में रेलवे के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण पर तेजी से कार्य हो रहा है।

 आज 5200 किमी प्रतिदिन रेल की पटरी बिछाई जा रही है। नई तकनीकी के प्रयोग से पहले की अपेक्षा रेल दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है। रेल मंत्रालय द्वारा आज पूर्वान्चल के लोगों के लिये नई ट्रेन का जो उपहार दिया गया, उससे लोगों की एक बड़ी मांग पूरी हुई है।

 पहले यहां के लोगों को मुम्बई जाने में काफी समस्यायें आती थी और अब सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। यहां के नौजवानों के लिए मुम्बई एक स्वप्न नगरी के रूप में रही है और अमिताभ बच्चन के डायलाग मुम्बई नगरिया तो देख बबुआ को चरितार्थ करने के लिए मुम्बई जाने का जद्दोजहद करते रहे हैं।

मऊ का वस्त्र उद्योग देश-विदेश में काफी विख्यात है। यहां की बनी साड़ियों का 50 प्रतिशत उत्पाद मुम्बई में जाता है। यह ट्रेन यहां के बुनकरों एवं किसानों की आमदनी बढ़ाने की दृष्टि से भी काफी उपयोगी होगी।

 वस्त्र के साथ ही कृषि उत्पादों को यहां से मुम्बई भेजने में आसानी होगी।  

महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मंत्री उत्तर प्रदेश श्री अरविन्द कुमार शर्मा, श्रम एवं सेवा योजना मंत्री, उत्तर प्रदेश अनिल राजभर सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवा योजना मंत्री, उत्तर प्रदेश अनिल राजभर, सदस्य विधान परिषद यशवन्त सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मंत्री उत्तर प्रदेश अरविन्द कुमार शर्मा सहित सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया। समारोह में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी, गणमान्य व्यक्ति, पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।

चिनहट में दवा व्यवसायी ने की आत्महत्या

लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में सोमवार की रात दवा व्यवसायी वरुण कुमार मिश्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस वरुण को लोहिया अस्पताल लेकर गयी जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव में वरूण कुमार मिश्रा 45 वर्ष अपनी पत्नी कल्पना व बेटी अनन्या के साथ रहते थे। वरूण का बनारस में दवा का थोक कारोबार व मेडिकल स्टोर है। पत्नी कल्पना गोरखपुर यूनिवर्सिटी में‌ असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

 बड़ी बहन पिंकी अवस्थी ने बताया की भाई वरूण रविवार को बनारस से लखनऊ आये थे। सोमवार की शाम हमारी स्कूटी लेकर अपने घर मटियारी गये। घर में उन्होंने रात में फांसी लगा ली। रात करीब आठ बजे भाभी कल्पना ने उन्हे फोन कर भाई के फांसी लगाये जाने की सूचना दी‌‌।

 जिसके बाद वह परिजनो के साथ लोहिया अस्पताल पहुंची जहां डाक्टरो ने वरूण को मृत घोषित कर दिया था। मंगलवार की सुबह पत्नी कल्पना बेटी के साथ गोरखपुर से लखनऊ पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

पत्नी कल्पना बेटी अनन्या के साथ गोरखपुर से लोहिया अस्पताल पहुंची तो पति का शव देख बिलख पड़ी। बेटी पिता का शव देख कर बेसुध हो गई। बहन पिंकी व राधा तथा बहनोई शैलेन्द्र अवस्थी का रो-रो कर बुरा हाल था।

मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक

लखनऊ। मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। मण्डलायुक्त ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने संसाधनों से गौशालाओं को आत्म निर्भर बनायें।

उन्होंने कहा कि गौशालाओं की कब्जा मुक्ति करायी गई भूमि पर हरा चारा की बुआई करायी जाये, जिससे पुनः कब्जा नही हो पायेगा। इसके साथ ही उसकी मेढ़बन्दी कर तार भी लगवा दें।

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों से कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कब्जा मुक्त करायी गई भूमि पर गौशालाओं का कब्जा प्राप्त हो गया है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य सड़कों पर गोवंश दिखायी देते है इससे प्रतीत होता है इसमें ढ़िलाई बरती जा रही है।

और यह भी कहा कि रायबरेली, खीरी व हरदोई में अधिक संख्या में गोंवश दिखायी देते है। उन्हें अभियान चलाकर गौशालाओं में रखा जायें, सोनी संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करने को कहा।

मण्डलायुक्त ने नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने संसाधन से कैटिल कैचिंग क्रय कर लें। उन्होंने कहा कि आवारा गोवंश को पकड़ने के लिये यदि कैटिल कैचिंग की आवश्यकता है तो नगर निगम व नगर पंचायतों से कैटिल कैचिंग, डीजल व स्टाफ उपलब्ध कराते हुये प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने निर्देश दिये कि जिस क्षेत्र में निर्माणाधीन गौशालायें है उन्हें कार्यदायी संस्थायें शीघ्र पूरा कराये।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में पराली का भूषा न खिलाया जाये। साथ ही भूसे को आरक्षित 15 दिन के लिये रखें, जिसका समय-समय पर सत्यापन कराया जाये।

सत्यापन के दौरान रिकार्ड उपलब्ध कराया जायें। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, चिकित्सा, बन्ध्याकरण, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक), मिशन 10 लाख सेक्स्ड सीमेन द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, एनएलएम योजना में प्राप्त आवेदन/स्वीकृत आवेदन, एएचआईडीएफ योजना, पोल्ट्री पालिसी, नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना, कुक्कुट विकास नीति सहित योजनाओं की विस्तृत रूप से समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कुक्कुट विकास योजना को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिये।

बैठक में मण्डलायुक्त को मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया कि निरीक्षण किया जा रहा है जो भी हाईवे पर छुट्टा गोवंश मिलते है उनको पकड़कर गौशालाओं में रखा जाता है।

इस अवसर पर मण्डल के मुख्य विकास अधिकारियों से वर्चुअल बैठक की। बैठक में उप निदेशक पशुपालन, मण्डल के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, जनपद लखनऊ के खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पूर्व राज्यपाल नरेश यादव की पुण्यतिथि मनाई गई

लखनऊ। 22 नवंबर को स्वर्गीय राम नरेश यादव फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय C 1/706 विशाल खंड गोमतीनगर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय बाबूजी से प्रेम स्नेह रखने वाले समाज के तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया और उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इसमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के चेयरमैन कमलेश यादव, कोषाध्यक्ष सिद्धांत सिंह यादव,सचिव रोशनी यादव, महामंत्री मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पूर्व मेंबर टीएसी सैय्यद सैफुल इस्लाम,एडवोकेट श्री अजीत यादव,एडवोकेट सुरेंद्र सिंह यादव, ईश्वरदीन यादव, अध्यक्ष कॉलेज प्रबंधक संघ यूपी, पवन यादव'शिक्षक संघ,अजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार, शमशाद अहमद, रिटायर ज़िला जज, ज़ुबैर अहमद पत्रकार सहित समस्त समाज के लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर स्वर्गीय बाबूजी राम नरेश यादव के ज्येष्ठ पुत्र कमलेश यादव ने सभी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीति में आज राष्ट्रीय चरित्रों एवम मूल्यों पर आधारित राजनीति करने की आवश्यकता है तथा सर्वधर्म समभाव के साथ चलने मे ही मानवता और सम्पूर्ण समाज का कल्याण है।

सहारा हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर

लखनऊ। विश्व मधुमेह सप्ताह पर गत दिवस गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक मरीजों को उपचार मिला। राजधानी ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों से आये कई लोगों को जांच के बाद पता चला कि वह बार्डर लाइन डायबिटीज के मरीज हो चुके हैं।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शिविर हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर एंट्रेंस लॉबी में चला। इस दौरान सहारा हॉस्पिटल के डायरेक्टर मेडिकल केयर डा. मजहर हुसैन ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में सुपरस्पेशलिस्ट एंडोक्राइन एंड डायबिटोलोजिस्ट डॉ.अजय शुक्ला ने मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया। इसके साथ ही तीन रुपये तक की जांचें, जैसे एचबीए-1सी यानि ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन (तीन मास के अन्तराल पर की जाने वाली शुगर जांच),

रैंडम ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल जांच, टीएसएच डाइटिशियन खानपान की जानकारी भी दी गयी।

सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंहजी ने अपने संदेश में बताया कि हमारे अभिभावक सहाराश्रीजी हमेशा से ही स्वास्थ्य सुरक्षा को ही प्राथमिकता देते रहे हैं, इसीलिए जरूरी है कि कोई भी बीमारी होने से पहले उसके बचाव के सभी तरीकों को अपनाया जाए।

इसी उद्देश्य से सहारा हॉस्पिटल में समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं। शिविर संचालन में मार्केटिंग विभाग के हेड विनोद सिंह का विशेष सहयोग रहा।

*बुजुर्ग महिला की जलकर मौत*

लखनऊ । राजधानी के सआदतगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की घर में जलकर मौत हो गई। महिला घर में अकेली थी और बेटे व बहू किसी रिश्तेदारी में गये थे। वापस लौटे तो घर के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

रामलखन कश्यप पुत्र स्व. गंगादीन कश्यप निवासी पुरानी घियाई द्वारा थाना सआदतगंज पर सूचना दिया कि वह 20 नवंबर को अपनी पत्नी व पुत्री के साथ रनीपारा थाना माल लखनऊ एक निमंत्रण में गए थे एवं उनकी माता श्यामा देवी उम्र करीब 70 वर्ष घर पर अकेली थी, जो कि मानसिक रूप से बीमार थी। वह निमंत्रण से मंगलवार को जब अपने घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है खिड़की से अंदर देखने पर देखा कि उनकी माता जी जली हुई अवस्था में फर्श पर पड़ी है।

इस सूचना पर एसआई अजय कुमार चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका श्यामा देवी उपरोक्त के दो पुत्र है। मृतका घर पर अकेली थी, रात में ठंड लगने पर कुछ जलाया। आग उनकी साड़ी को पकड़ लिया। संभवत: भाग नहीं पायी और मौत हो गई। महिला के बेटे और बहू रिश्तेदारी में गये थे।

*युवक ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । राजधानी के मड़ियाव में में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हरेश सिंह पुत्र गोपाल सिह निवासी- प्रीतीनगर द्वारा थाना मड़ियांव पर सूचना दिया कि उनके रिश्तेदार दीपक सिंह उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र चन्देश्वर सिंह निवासी प्रीतीनगर-2, थाना मड़ियांव 20 नवंबर को समय करीब तीन बजे को अपने उक्त घर के कमरे लगे पंखे से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई सफतउल्ला खान ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक दीपक सिंह उपरोक्त के दो बच्चे है। मृतक ठेकेदारी करता था।

*एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे को कार से रौंदने वाला और उसका एक साथी गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में सड़क हादसे में एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे की मौत हो गई। एडिशनल एसपी का बेटा स्केटिंग अभ्यास करके वापस आ रहा था कि जनेश्वर पार्क के पास किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे लेकर परिजन अस्पताल भागे, जहां पर डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार चालक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 

मां के सामने कार ने बेटे को रौंदा

ईओडब्ल्यू में तैनात श्वेता श्रीवास्तव लंबे समय तक कमिश्नरेट में तैनात रही हैं। उनका दस साल का बेटा नामिश सुबह जनरेश्वर मिश्रा पार्क में स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करने आया था। साथ में उनकी मां श्वेता श्रीवास्तव भी मौजूद थी। मंगलवार की सुबह जी-20 रोड पर कोच के साथ स्केटिंग प्रैक्टिस करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने नामिश को टक्कर मार दी। इसके बाद कार चालक फरार हो गया। हादसे के बाद नामिश उछलकर 15 फीट दूर जा गिरा। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नाक और मुंह से ब्लीडिंग होने लगी। 

डीजीपी, स्पेशल डीजी ने मौके पर पहुंचे

 

हादसे के बाद श्वेता श्रीवास्तव ने अपनी कार मंगवाकर आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागी । अस्पताल में चिकित्सक ने देखते ही नामिश को मृत घोषित कर दिया। घटना स्थल से फॉरेसिंग टीम ने पहुंचकर ब्लड के सैंपल लिए। एसपी श्वेता श्रीवास्तव इंदिरानगर में रहती है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एडिशनल एसपी के बेटे के मौत की सूचना पर उनके घर डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार, डीजी ट्रेनिंग रेणुका मिश्रा, पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर, नवीन अरोड़ा समेत कई अफसर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कार चालक को पकड़ने के लिए कुल पांच टीमे गठित की। घटना के बाद से टीम कार चालक की सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से तलाश शुरू कर दी। 

एसयूवी कार से लगा रहा था रेस

 

एडिशन एसपी के इकलौते बेटे को रौंदने वाले कार चालक और उसके एक साथी को पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि कार सार्थक सिंह चला रहा था और देवश्री वर्मा बैठा हुआ था। सुबह के समय कार से रेस लगा रहे थे इस दौरान स्केटिंग करके लौट रहे नामिश को रौंद दिया। एसयूवी कार देवश्री वर्मा के चाचा अंशुल वर्मा की है जो कानपुर में सराफा कारोबारी है। देवश्री इंदिरा नगर के सेक्टर 12 में और सार्थक सिंह इंदिरा नगर के सेक्टर 16 के रहने वाले है।

 बताया जाता है कि नामिश स्केटिंग का शौकीन था। इसलिए हर सुबह स्केटिंग करने के लिए जनेश्वर पार्क के कोर्ट में जाता था। वहीं इकलौते बेटे को खोने वाली श्वेता श्रीवास्तव का दुख बांटने के लिए यूपी कैडर के आईपीएस का देर शाम तक उनके घर आते-जाते रहे। सार्थक सिंह एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है और पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सपा नेता है और बाराबंकी के रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं।

राजभवन में उत्साह और उमंग के साथ बच्चों ने मनाया राज्यपाल का जन्मदिन

लखनऊ।प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का जन्मदिन आज यहाँ राजभवन में बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया।

राजभवन में लखनऊ के प्रागनारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह शिशु से आए बच्चों के साथ यहाँ अध्यासित बच्चों ने राज्यपाल जी के जन्मदिन पर केक के आकार में भारतीय परम्परागत तरीके से बनी ‘सुखड़ी‘ को काटकर और दीप जलाकर राज्यपाल के स्वस्थ जीवन की कामना के साथ उनकी छत्र-छाया और आर्शीवाद की शुभेच्छा की। राजभवन में ही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों ने केक काटकर राज्यपाल जी का जन्मदिन मनाया।

इस अवसर पर बच्चों ने जन्मदिन मनाने सम्बन्धी गीत तथा राज्यपाल जी के लिए स्वागत गान भी प्रस्तुत किया। राजभवन में बच्चों के मनोरंजन के लिए विविध प्रकार के इनडोर गेम, ज्ञानवर्धक मनोरंजक क्विज भी आयोजित की गयी। अति उत्साही बच्चे अपनी बारी की प्रतीक्षा किए बगैर ही प्रश्नों का उत्तर देते नजर आए। शिशु बाल गृह से आए छोटे-छोटे बच्चों ने प्रदेश की राज्यपाल के सम्बन्धी प्रश्न पर आश्चर्यजनक रूप से समस्त गरिमा के साथ राज्यपाल का उल्लेख किया। वहीं राजभवन में अध्यासित बच्चों ने राज्यपाल को बतौर नानी स्मरण कर उद्गार व्यक्त किए।

यहाँ बताते चले कि राज्यपाल इस समय राजस्थान प्रवास पर हैं। बच्चों ने आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनसे अपना गहरा लगाव भी व्यक्त किया। बालगृह से आए बच्चों ने इस अवसर पर वेस्ट मैटेरियल से निर्मित सजावटी उपहार और बधाई कार्ड भी भेंट किए।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों को राजभवन कर्मियों ने उपहार स्वरूप पुस्तकें, पेंसिल बॉक्स, सिपर के साथ-साथ वूलन कैप भी भेंट की। सभी बच्चों ने राजभवन की वाटिकाओं और पंचतंत्र का भ्रमण किया तथा जलपान भी ग्रहण किया।

इस अवसर पर बच्चों के साथ राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, राजकीय बाल गृह शिशु से आए बच्चे, राजभवन में अध्यासित परिवारों के बच्चे तथा अन्य उपस्थित थे।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ 'सार्वजनिक नीति एवं शासन' विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से दिनाँक 21 नवंबर को " भारत में सार्वजनिक नीति और शासन " विषय पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम में 10 से भी अधिक राज्यों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

विश्वविद्यालय की तरफ से यह कार्यक्रम दिनाँक 21 नवंबर से 2 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को सार्वजनिक नीति के निर्माण, क्रियान्वयन और प्रशासनिक मूल्यांकन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो अशोक आचार्य मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो सातिक बाघ एवं कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के कोर्स कॉर्डिनेटर प्रो शशिकांत पाण्डेय उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। सर्वप्रथम प्रो सातिक बाघ ने सभी प्रतिभागियों को सार्वजनिक नीतियों के महत्व औए इस क्षेत्र में प्रशासन की भूमिका से अवगत कराया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा की जानकारी दी‌।

मंच संचालन का कार्य सुश्री मंजरी राज द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि प्रो अशोक आचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सामाजिक वैज्ञानिकों को इंजीनियर की भांति सोचना होगा तभी समाज में व्याप्त समस्याओं का समाधान संभव है। संस्थागत मूल्यों एवं भ्रष्टाचार पर काबू करके ही प्रारंभिक स्तर पर सार्वजनिक नीतियों को बेहतरीन ढंग से लागू किया जा सकता है।

कोर्स कॉर्डिनेटर प्रो शशिकांत पाण्डेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सार्वजनिक नीतियों के कार्यान्वयन की रुपरेखा तैयार करते समय प्रासंगिक विश्लेषण अहम भूमिका निभाता है। इसके द्वारा पूर्वानुमान लगाकर ज्ञात किया जा सकता है कि समाज के संदर्भ में सार्वजनिक नीति कितनी हितकारी रहेगी।अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेनू पाण्डेय द्वारा दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रो जया श्रीवास्तव, प्रो वेंकटेश, प्रो बीबी मलिक, प्रो एस विक्टर बाबू, प्रो रिपुसूदन सिंह, प्रो गोविन्द जी पाण्डेय, प्रो शूरा दारापुरी, डॉ महेंद्र कुमार पाढी,डॉ० ब्रजेश , शिक्षकगण, प्रतिभागी एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।