अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अभ्युदय शरण को चुनाव आयोग ने बनाया मुजफ्फरपुर जिला चुनाव आइकन, अभ्युदय ने लोगों से की यह अपील
मुजफ्फरपुर : आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी अभ्युदय शरण को जिले का चुनाव आइकन बनाया गया है।
इधर चुनाव आयोग द्वारा लिए इस फैसले को लेकर अभ्युदय शरण ने जनता से अपील की है। उन्होंने कहा है कि देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गतिविधियां शुरू हो चुकीं। उसके एक साल बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी सिलसिले में निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप गतिविधि अंतर्गत मुझे मुजफ्फरपुर का चुनाव आइकन नियुक्त किया है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और युवाओं से मतदान जागरूकता को लेकर आग्रह व अपील करता हूं। 25 एवं 26 नवंबर को अपने बूथ पर ऑफलाइन और ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाएं। सच में, लोकतंत्र की सार्थकता इसी में निहित है कि अधिकतम लोगों की मतदान में सहभागिता हो।
सभी युवा साथियों से निवेदन है कि व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें जैसा की विधित है। भारत में सबसे ज्यादा युवा है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट करना अपना अधिकार व कर्तव्य है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 22 2023, 17:19