सड़क हादसे में कार सवार पूर्व मुखिया समेत दो की मौत, दो गंभीर, झारखंड से लौट रहे थे सभी
गया: गया शहर के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत हारिओ के समीप बीती देर रात को एक डंफर वाहन ने चवरलेट कार वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में चार पहिया वाहन में सवार रहे दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वही, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार गया के नगर प्रखंड के एक घुटिया पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत यादव झारखंड के हजारीबाग गए हुए थे. झारखंड के हजारीबाग से वे अपने गया स्थित अपने घर लालगंज को लौट रहे थे. इसी क्रम में घर पहुंचने से चंद किलोमीटर पीछे ही एनएच 83 पर एक डंपर वाहन ने पूर्व मुखिया के चवरलेट कार में पीछे से ठोकर मार दी. घटना करने के बाद डंपर का चालक वाहन को भगा ले जाने में सफल रहा.
वही डंफर के जोरदार धक्के से सेवरलेट कार में सवार पूर्व मुखिया अजीत यादव और संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक दोनों मगध मेडिकल थाना के लालगंज गांव के रहने वाले थे.
वहीं, घटना की जानकारी होते ही गांव में चित्कार का आलम हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. अजीत यादव एक युवा प्रतिनिधि के रूप में उभर कर सामने आए थे. ऐसे में उनकी इस तरह से दर्दनाक मौत से लोग स्तब्ध हैं. नगर प्रखंड के पंचायत में उनकी काफी सक्रियता बनी हुई थी.
इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एन एच 83 पर हारियो के समीप हुए हादसे में स्कार्पियो सवार पूर्व मुखिया अजीत यादव समेंत दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों लालगंज के रहने वाले थे. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक वाहन ने चवरलेट कार में पीछे से ठोकर मारी थी, जिससे यह घटना हुई. पीछे की सीट पर बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई, जबकि आगे की सीट पर रहे चालक समेत दो की जान बची है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
गया से मनीष कुमार
Nov 21 2023, 19:13