/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz ग्राम सिरसिया में 11 एकड़ में रुपए 100 करोड़ की लागत से हो रहे सीबीजी प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश Balrampur
ग्राम सिरसिया में 11 एकड़ में रुपए 100 करोड़ की लागत से हो रहे सीबीजी प्लांट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बलरामपुर।जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम सिरसिया में 11 एकड़ में रुपए लागत 100 करोड़ से निर्माणाधीन कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने प्लांट के संचालन की मेकैनिज्म तथा प्लांट में प्रयुक्त होने वाले रॉ मैटेरियल, निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ, विभिन्न गैसों के उत्सर्जन आदि की जानकारी प्राप्त की।सीबीजी प्लांट के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संचालन के पश्चात प्रतिदिन 10 टन गैस के प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा गया है। प्लांट से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थ का प्रयोग बायोफ़र्टिलाइज़र के रूप में किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्लांट के संचालन प्रारंभ होने के बाद पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी दशा में वायु प्रदूषण ना हो, प्लांट से निकलने वाले गैस के उत्सर्जन को रोकने के लिए विभिन्न तकनीकियों का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें। प्लांट में प्रयुक्त होने वाले कचरे या अन्य सामग्रियों को ढक के रखा जाए जिससे कि वायु में दुर्गंध ना फैले।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बलरामपुर मे अक्षय नवमी परिक्रमा जुलूस में उमड़े श्रद्धालु

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के 111 वाँ कार्तिक शुक्ल अक्षय नवमी पर झारखंडी मंदिर से सप्तकोसी परिक्रमा यात्रा झारखंडी महादेव मंदिर बलरामपुर मे पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई जुलूस जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुना झारखंडी मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई परिक्रमा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी परिक्रमा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्गों पर जगह-जगह लंच पैकेट व जलपान की व्यवस्था की गई मंगलवार को झारखंडी मंदिर में एकत्र श्रद्धालुओं ने गौ पूजन कर खिचड़ी दान किया। 

जिसमें गेल्हापुर मंदिर भगवतीगंज के महंत बृजानंन्द महाराज,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, महंत सोनू गिरी व अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल की अगुवाई में परिक्रमा यात्रा निकाली गई भगवतीगंज गौशाला में अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,आदि लोगों को रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर ने रामनवमी गमछा पहनाकर सम्मानित किया,व अक्षय नवमी परिक्रमा जुलूस वीर विनय चौराहा,लक्ष्मी नरायन मंदिर चौक मेजर चौराहा व कालीथान होते हुए बिजलीपुर मंदिर पहुंची वहां दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने महाकाली मंदिर,रानी तालाब तुलसीदास पोखरा,दिपवा बाग नहर बालागंज,झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर होते हुए भगवतीगंज स्थित हनुमान गौशाला पहुंचकर विश्राम किया व श्री हनुमान गौशाला भगवतीगंज नगर के सहयोग से व मारवाड़ी युवा मंच भगवतीगंज में श्रद्धालुओ के लिए छोला चावल मिष्ठान व शीतल जल व लंच पैकेट भी बांटा गया व एक घंटा विश्राम के बाद श्रद्धालुओं ने अचलापुर नीलबाग राजमहल में स्थित राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की।

 इसके बाद परिक्रमा यात्रा पुन:झारखंडी मंदिर पहुंचकर जुलूस संपन्न हुआ जिसमें अक्षय नवमी परिक्रमा कमेटी के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल,तुलशीष दुबे महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल,उपाध्यक्ष सरदार प्रीतपाल सिह,जय नारायण पंडित,वेद प्रकाश गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता,आनंद शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,विजय गुप्ता,भगवान सिह,निशांत चौहान मनीष पंडित,लकी कमलापुरी,व मारवाड़ी युवा मंच के अमन अग्रवाल,सौरभ तुलस्यान,मृदुल अग्रवाल,साकेत तुलस्यान,विक्की महेश्वरी,निखिल अग्रवाल,पदुम गोयल,निकेश अग्रवाल,तुषार अग्रवाल,बाके अग्रवाल,रोहन माहेश्वरी,सौरभ अग्रवाल,वैभव अग्रवाल,रजत अग्रवाल,समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे इसी क्रम में बिजलीपुर मां विजलेश्वरी देवी मंदिर से भी भारी संख्या में जुलूस निकालकर अक्षय नवमी परिक्रमा मनाया गया।

पत्रकारों को न्याय नहीं तो आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर करेगा अहिंसक आंदोलन

बलरामपुर । जनपद में इधर कुछ महीनो से कई पत्रकारों के साथ अप्रिय घटनाएं घट चुकी है । जिसको लेकर पत्रकार संगठन आदर्श प्रेस क्लब बलरामपुर ने संघर्ष करने का आवाहन किया है और पत्रकार को न्याय दिलाने को लेकर आज दिनाक को एक ज्ञापन एसपी केशव कुमार को देते हुए सारे मामले से अवगत कराते हुए न्याय और सुरक्षा की मांग की है जिसको लेकर बिंदुवार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन एसपी कार्यालय पहुच एसपी बलरामपुर को दी है इसमें निम्नलिखित मांगे हैं।

जिसमेपत्रकार संपादक समग्र आवाज के साथ हुए घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और गंभीर रूप से घायल पत्रिका संपादक रमेश गुप्ता पर समान धाराओं में रिपोर्ट को गंभीर धाराओं के मुकदमे में प्रवर्तित किया जाए इसके साथ दिनाक 16 ,11,23 की घटना में गम्भीर रूप से घायल श्री गुप्ता और उनके परिवार और सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय क्योकि घटना में शामिल लोग बहुत ही शातिर संघटित लोग है कभी भी घटना को अंजाम दे सकते है ।

इसी क्रम में पत्रकार तुलसीपुर के निवासी पत्रकार को समाचार संकलन के दौरान मारपीट और मोबाइल छीनने की घटना की गई जिसमे स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की ।इसी क्रम में पचपेड़वा में हमारे पत्रकार साथी बदरुद्दीन चौधरी के साथ हुए घटनाओं में स्थानीय प्रशासन के द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई और पत्रकार पचपेड़वा बदरुद्दीन चौधरी पर ही कथित रूप से झूठे मुकदमे में कार्यवाही कर फसाया गया।

जिसको लेकर एसपी बलरामपुर को एक लिखित ज्ञापन दे कर अवगत कराया गया कि पत्रकारों पर हो उत्पीड़न और अत्याचार हम नही सहेंगे जिसको लेकर प्रभावी पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि पत्रकारों पर उत्पीड़न पर तत्काल प्रभाव से विधिक कार्रवाई करें और समाचार संकलन जिसमें खनन एवं अवैध कटान के मामला होता है ।

जिसमे पत्रकारों को समाचार संकलन के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए । इस विषय को लेकर आदर्श प्रेस क्लब अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि अगर उपरोक्त समस्याओं का समाधान एक हफ्ते में नहीं हुआ तो मजबूरन हमें शांति आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन होगा। एसपी बलरामपुर को ज्ञापन सपने में जिले के तमाम पत्रकार भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बंधन बैंक शाखा का फीता काटकर किया शुभारंभ

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा नगर क्षेत्र बलरामपुर में बंधन बैंक की शाखा का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जलन कर शुभारंभ किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बंधन बैंक माइक्रो फाइनेंस के लिए जाना जाता है। बैंक द्वारा छोटे-छोटे लोन देते हुए अधिक से अधिक लोगों को फायदा दिया जाए। बैंक में आने वाले ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार एवं बेहतर फाइनेंस सुविधा दिया जाए।इस अवसर पर बंधन बैंक के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

तेंदुआ से बचाव के बताएं गये उपाय

बलरामपुर- प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग एम0 सेम्मारन ने बताया कि वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज के अन्तर्गत बीते 15 दिनों के भीतर तेन्दुए द्वारा 03 बच्चों को आक्रमण कर मार दिया गया है। बरहवा रेंज एवं प्रभाग के अन्य रेंजो के स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों को हिसंक वन्य जीव से बचाव हेतु झुण्ड में चलने, हांका लगाने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने देने हेतु जागरूक किया जा रहा है, साथ ही साथ घटना सम्भावित स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करते हुये लाउडस्पीकर, पम्पलेट द्वारा आम जनमानस को तेन्दुए से बचाव हेतु सचेत किया जा रहा है। हिंसक वन्य जीव तेन्तुए के रेस्क्यू हेतु घटना स्थल के आस-पास पिंजड़ा एवं ट्रैपिंग कैमरा लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग एम0 सेम्मारन ने बताया कि लेपर्ड/तेंदुआ से बचाव के उपाय बताएं गये।

क्या करें

1- खेतों में कम से कम 02 या 05 व्यक्तियों के समूह में ही जायं।

2- गन्ने के खेतों में गन्ना काटने से पहले कम से कम 20 व्यक्तियों के समूह में हॉका (जोर जोर से आवाज निकालना) लगाएं।

3- छोटे बच्चों को स्कूल, खेल के मैदान, बाजार व आबादी क्षेत्र से बाहर अकेला न जाने दें।

4- खेतों पर जाते समय खेत पर पहुँचकर मोबाईल /रेडियो से लगातार ध्वनि का प्रसारण करें।

5- गन्ने की कटाई के समय कार्य कर रहे मजदूरों की निगरानी हेतु एक व्यक्ति निगरानी करता रहे।

6- गन्ने की कटाई एंव कृषि क्षेत्र में कोई कार्य झुक कर न करें, ऐसी स्थिति बनने पर लेपर्ड मानव न समझकर किसी वन्य जीव की आकृति समझकर हमला करता है।

7- सामान्यतः लेपर्ड की घटनाओं में प्रायः देखा गया है कि लेपर्ड द्वारा झुके लोगों पर ही हमला किया गया है।

8- गन्ने की कटाई के समय लेपर्ड की उपस्थिति के पूर्वाभास हेतु कुत्तों को साथ ले जाना सहायक होगा।

9- खेतों में कार्य करते समय सर पर हेलमेट नैकपैड के साथ पहने।

10- रात्रि में खेतों की सुरक्षा हेतु मचान पर ही रहें।

11- ज्यादातर रात्रि के समय खेतों पर न जाएं। रात्रि के समय खेतों में सिंचाई हेतु पानी में ऑटो कटर उपकरण लगाएं ताकि आवश्यकतानुसार पम्प स्वतः बन्द हो सके।

12- खेतों में वन्य जीव की उपस्थिति की जानकारी होने पर निकटतम वन चैकी /वनकर्मियों को जानकारी अवश्य दें।

क्या न करें

1- खेतों में अकेले न जाएं।

2- छोटे बच्चों को स्कूल, खेल के मैदान, बाजार इत्यादि में अकेले न भेजें।

3- खेतों मे जाते समय टॉर्च अवश्य साथ मे रखें।

4- गन्ने की कटाई बैठ कर या झुक कर बिल्कुल न करें।

5- रात्रि में खेतों की सुरक्षा हेतु भूमि, चारपाई आदि पर बिल्कुल न सोएं।

6- ग्रामीण क्षेत्रों में वयस्क, बच्चे एंव महिलाएं शौच हेतु खेतों में न जाएं।

7- वन क्षेत्र के अर्न्तगत पालतु पशुओं को चराने अथवा लकड़ी चुगान (बीनने) हेतु न जायें।

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु जनपद बलरामपुर से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के न्यूनतम एक-एक प्रस्ताव, उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है।

इस क्रम में उन्होंने गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु जनपद बलरामपुर के ऐसे महानुभावों से अपील किया है कि इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभाव आवेदन कर लाभ उठाएं।

विकास भवन सभागार में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

बलरामपुर। सरकार के मंशानुरूप तृतीय बुधवार का किसान दिवस जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 17 नवम्बर को विकास भवन सभागार में जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

किसान दिवस में अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी देते हुये किसानों की समस्याएं सुनी गयी तथा उसका ससमय निस्तारण का अस्वासन दिया गया।

इस दौरान किसानों द्वारा खेतों में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने की बात कही गयी, जिसका संज्ञान लेते हुये अधिकारियों द्वारा किसानों को अस्वस्त किया गया कि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि खेतों में पराली न जलायें बल्कि खेतों में पराली का खाद बनायें, गौशाला को भी पराली दें सकते है। पराली जलाने पर जुर्माने का प्राविधान है।

उन्होंने कहा कि सभी बीज गोदामों पर सरसों, मसूर किट का बीज उपलब्ध है। किसान भाई गोदाम पर जाकर पीओएस मशीन पर अगॅूठा लगाकर ही खाद एवं बीज प्राप्त करे।

अधिकारी नरेन्द्र देव तिवारी ने सभी किसान भाइयों से अपील किया है कि धान विक्रय के लिये रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि जिस किसान भाइयों को धान विक्रय करना है वह किसान भाई अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्र पर धान का तौल कराएं और उचित मूल्य का लाभ उठाएं। इस दौरान एफपीओ के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाइयों से अपील किया कि इससे किसान भाई जुड़कर लाभ प्राप्त करें।

किसान दिवस में किसानों द्वारा शिकायत की गयी कि फसलों को छुट्टा जानवरों से निजात दिलायें जाए तथा उन्हें पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए, क्योंकि फसलों के नुकसान के साथ ही राहगीरों को भी छुट्टा जानवरों से दिक्कत होती है। किसानों द्वारा बजाज चीनी मिल से गन्ना भुगतान कराये जाने की मांग की गयी।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, सहायक निबन्धक, सहकारिता अमरेश मणि तिवारी, उद्यान संतोष कुमार दूबे, नलकूप, जिला गन्ना अधिकारी आर0 एस0 कुशवाहा, एलडीएम अंकित कुमार, उप कृषि प्रसार अधिकारी डा0 सूबेदार यादव, मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार वर्मा, दुग्ध विकास विभाग, रेशम, विद्युत, पशुपालन, किसान यूनियन अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा, शशिभूषण शुक्ला, बच्छराज वर्मा, प्रमोद कुमार, पुत्तूलाल तिवारी, सतीश श्रीवास्तव व अन्य किसान भाई मौजूद रहे।

हनुमानगढ़ी मंदिर पर चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन,अन्नकूट भंडारे में हज़ारों लोग ने प्रसाद ग्रहण किया

बलरामपुर। वीर विनय चौक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव के अंतर्गत विशाल भंडारे,चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

महंत महेंद्र दास की उपस्थिति में सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह व चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने वीर विनय चौराहा स्थित श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर पर परंपरागत श्री हनुमान जयंती महोत्सव के विशाल अन्नकूट भंडारे व श्री रामा कृष्णा इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी,अनूप चंद्र गुप्ता,डॉ अजय सिंह पिंकू,ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी,मनोज तिवारी,प्रवीण सिंह,गोविंद सोनकरहेमंत जायसवाल,पंकज सिंह,संजय शर्मा,वरूण सिंह,बृजेन्द्र तिवारी,अवधेश तिवारी,संदीप उपाध्याय,डब्बू मिश्रा,महेश मिश्रा,पवन शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सपरिवार वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग सांझा की दीपावली की खुशियां, बुजुर्गों को उपहार देकर लिया आशीर्वाद

धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा सपरिवार वृद्ध आश्रम आबर पहुंचकर बुजुर्ग माता-पिता के साथ खुशियां साझा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बुजुर्गों का गले लगाकर हाल-चाल लिया एवं सभी को उपहार एवं मीठा प्रदान करते आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त किया एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद सदैव हम सभी को मिलता रहे। दीपावली के त्यौहार को हम सभी परिवार के रूप में खुशियों एवं उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग अपने आप को अकेला ना समझे सभी के देखभाल एवं सेवा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी बुजुर्ग माता-पिता नियमित योगाभ्यास करें। इसके लिए वृद्ध आश्रम में योग शिक्षक की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाए जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में खाने की व्यवस्था, ठंड से बचाव आदि का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

सुरक्षित दीपावली मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनपदवासियों के लिए एडवाइजरी जारी

बलरामपुर।जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सुरक्षित दीपावली मनाये जाने के लिए अग्नि सुरक्षा के उपाय बताये गये हैं। जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली मनाने के बारे में बताया गया है कि लक्ष्मी पूजन के स्थान से ज्वलनशील पदार्थ जैसे परदा, बिस्तर, कपड़े आदि दूर रखें तथा दीया/मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर जलायें। बिजली के झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अत्यधिक भार न दें।

शार्ट सर्किट होेने से आग लगने की संभावना से विशेष रूप से सतर्क रहें। बाजार से लाये गये पटाखों को घर के वयस्क व्यक्ति के नियंत्रण में सुरक्षित स्थान पर आग के श्रोत से दूर ही रखें।पटाखे हमेशा प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त विक्रेता से ही लें।

अनचाही दुर्घटना से बचने के लिए पटाखों पर लिखे सुरक्षा नियमों को ध्यान से पढ़ें। तेज आवाज वाले पटाखे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, आश्रम आदि के पासे न छुड़ायें। यह ध्वनि प्रदूषण के साथ आपके एवं दूसरों के कानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं तथा दिल के मरीजों को अत्यधिक नुकसान की संभावना रहती है।

पटाखे चलाते समय मोटे सूती एवं चुस्त कपड़े पहनें, ढीले कपड़े पहनने पर अग्नि दुर्घटना की संभावना रहती है।पटाखे हमेशा खुले स्थान पर किसी वयस्क व्यक्ति की उपस्थिति पर ही बच्चों को चलाने दें।जले हुये पटाखे इधर-उधर न फेंकते हुए उसे पानी की बाल्टी या सुरक्षित स्थान पर ही रखें।

जनवरों के ऊपर एवं वाहनों के आसपास पटाखें न जलायें। अपने घर में पटाखे चलाते समय अग्नि दुर्घटना से तुरन्त निपटने के लिये 02 बाल्टी पानी व बालू भर कर रखें।पटाखों को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06 बजे के बीच न जलाएं।

आग लगने पर क्या करें

आग लगने पर घबरायें नहीं। धैर्य और सूझबूझ से काम लें तथा आग-आग चिल्लायें जिससे अधिक लोग सहायता हेतु एकत्र हों। पटाखों से कपड़े में आग लगने पर दौड़े नहीं बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़कें और बुझाने हेतु पानी का प्रयोग करें।कपड़ो में लगी आग को बुझाने हेतु मोटे कपड़े अथवा कम्बल का प्रयोग किया जा सकता है।पटाखों से जल जाने पर पानी का प्रयोग करें एवं चिकित्सक की सलाह लें।

आग लगने की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन/फायर स्टेशन को दें। त्योहार में दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें। आपात काल में फोन नम्बर फायर स्टेशन 101 व 112 डॉयल करें।