/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png StreetBuzz साहिबगंज : अबुआ आवास योजना की जागरूकता हेतु उपायुक्त राम निवास यादव ने जागरूकता रथ किया रवाना। Vicky kumar tanti
साहिबगंज : अबुआ आवास योजना की जागरूकता हेतु उपायुक्त राम निवास यादव ने जागरूकता रथ किया रवाना।

साहिबगंज : अबुआ आवास योजना की जागरूकता हेतु उपायुक्त राम निवास यादव ने जागरूकता रथ किया रवाना।

विकास भवन परिसर से उपायुक्त राम निवास यादव एवं उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित नई योजना अबुआ आवास योजना की जागरूकता हेतु एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।एलईडी जागरूकता रथ सभी पंचायत में घूम कर योजना के विषय में लोगों को जागरूक करेगी। इस योजना माध्यम से झारखंड सरकार आवास हींन लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी।आपको बता दे कि वर्ष 2023 24 से 2025 26 तक 03 वर्षों की अवधि में झारखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में 8 लाख आवास के निर्माण का लक्ष्य रखा है।

जिसमें प्रति यूनिट आवास की सहायता राशि 02 लख रुपए होगी। यह योजना 100% राज्य सरकार संपोषित योजना होगी। घर निर्माण के लिए यूनिट सहायता राशि के अलावा मनरेगा के तहत अधिकतम 95 मानव दिवस अकुशल मजदूरी भुगतान करने का भी प्रावधान है। लाभार्थियों को सहायता राशि का भुगतान केवल आधार से जुड़े हुए उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण या किसी अन्य समर्पित स्रोत के साथ अभिसरण के माध्यम से शौचालय निर्माण के लिए सहायता देने का प्रावधान भी है।

इस योजना के तहत कच्चे घरों में रहने वाले परिवार आवास इन एवं निराश्रित परिवार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह। पीवीटीजी के परिवार, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर। वैसे परिवार जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना बिरसा आवास योजना इंदिरा आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं मिला है को दिया जाएगा।वैसे परिवार जिनके पास पूर्व से पक्का मकान हो अथवा केंद्र या राज्य सरकार द्वारा संचालित आवास योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना,बिरसा आवास योजना इंदिरा आवास इत्यादि योजना का लाभ प्राप्त हुआ हो। जिनके पास चार पहिया वाहन मछली पकड़ने वाला ना हो। जिसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी सेवा निवृत, सेवारित नौकरी में हो। जिस परिवार का कोई सदस्य चुनाव द्वारा जनप्रतिनिधि चयनित किया गया हो। परिवार या परिवार का कोई सदस्य व्यवसायिक करदाता हो। परिवार में रेफ्रिजरेटर हो, वैसा परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या ज्यादा सृजित भूमि, न्यूनतम एक सिंचाई उपकरण के साथ हो को इनका लाभ नहीं मिल सकेगा।

जागरूकता रथ रवानगी की मौके पर उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त के अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमर प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज : 31 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का किया गया आयोजन।

साहिबगंज : 31 वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का किया गया आयोजन।

31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का मूल्यांकन कार्यशाला जिला साहेबगंज का आयोजन दिनांक 09 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को अनुमंडल पुस्तकालय,साहिबगंज (टाउन हॉल कैम्पस) में आयोजित किया गया । जिसका विषय था स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परतंत्र को समझना। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीईओ दुर्गानंद झा ,डीएससी राजेश पासवान एवं अनुमंडल पदाधिकारी शिक्षा,लक्ष्मण यादव, एडीपीओ मनोज कुमार, राजेश कुमार आशीष कुमार आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। डीएसई राजेश कुमार पासवान ने कहा कि विज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए होना चाहिए। कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य के वैज्ञानिकों को तलाश करना है। डीईओ दुर्गानंद झा ने कहा कि समझ से बेहतर समाज व संसार का निर्माण होता है। विज्ञान में विनाश व विकास दोनों पहलू मौजूद हैं। लेकिन विज्ञान का विनाशकारी प्रयोग मानवता के लिए खतरा है। जबकि विज्ञान का विकास के लिए प्रयोग मानवता व पर्यावरण के लिए बेहतर परिणाम लाता है। भौतिकता के पीछे भाग रही दुनिया मे शिक्षा का उद्देश्य मानव कल्याण के लिए होना चाहिए। विज्ञान का मतलब विशेष ज्ञान है। जिससे समाज, विश्व व अपना कल्याण भी संभव है। ज़िला संयोजक डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारना है। उनके अंदर के वैज्ञानिक को जगाना है। ताकि उनमें विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाया जा सके और भविष्य का वैज्ञानिक तैयार किया जा सके।

जिला स्तर के 31वां राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 में कल 9 प्रखंडों से विभिन्न विद्यालयों ने हिस्सा लिया एवं अपने-अपने प्रतिभा को प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रस्तुत किया। साथी बच्चों बहुत ही विस्तार पूर्वक उनके बारे में समझाया तथा समस्या के साथ-साथ उनके निदान पर भी चर्चा किया।

इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के बच्चों को अधिकतम 8 मिनट का समय दिया गया था एवं इस समय सीमा के अंदर उन्हें अपने बातों को रखना था।

इस बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन दो वर्ग जूनियर वर्ग 10 से 14 साल एवं सीनियर वर्ग 14 से 17 साल तब के लिए किया गया था तथा इसमें जिला स्तर पर बाल वैज्ञानिकों के चयन के पश्चात प्रांत स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा इस कार्य में जिला समिति के सदस्य गण डॉ रंजीत कुमार सिंह ,प्रभात कुमार सिंह,मनोहर शर्मा, प्रणव कुमार शर्मा, सुष्मिता सोरेन,शुभाशीष,ज्ञान रंजन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

साथ ही साथ बाल वैज्ञानिकों को जिला स्तर से चयनित करके प्रांत स्तर पर भेजने में निर्णायक मंडली के रूप में उपस्थित आदि ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रोजेक्ट का परिणाम

बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 में

जूनियर ग्रुप में

प्रथम स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर,राजमहल

द्वितीय स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय इस्लामपुर बरहरवा तृतीय स्थान पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामपुर बरहरवा

सीनियर ग्रुप में

प्रथम स्थान पर प्लस टू हाई स्कूल राधा नगर,उधवा

द्वितीय स्थान पर उत्कृष्ट मुख्यमंत्री उच्च विद्यालय कन्या पोखरिया, साहिबगंज तृतीय स्थान पर प्लस टू हाई स्कूल कोदरजन्ना, साहिबगंज

25 से अधिक प्रोजेक्ट का मूल्यांकन किया गया जिसमें 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया

साहिबगंज : इस बार काली पूजा में मनचलों,हुडदंगियों की खैर नहीं सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल.....!

साहिबगंज : इस बार काली पूजा में मनचलों,हुडदंगियों की खैर नहीं सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल.....!

जिरवाबरी ओ पी थाना परिसर में काली पूजा शांति समिति की बैठक संपन्न।

साहिबगंज: बतादे की गुरुवार को जिरवाबरी ओ पी थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल की अध्यक्षता में काली पूजा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।उपरोक्त बैठक में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने शांतिपूर्वक काली पूजा आयोजित करवाने हेतु आयोजकों एवं जनप्रतिनिधियों सहित जिले के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा सभी पुजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगना अनिवार्य है। सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी। वही बैठक में आए प्रबुद्ध लोगों से कहा पूजा से पहले सारी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि पूजा के समय किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न ना हो जैसे की हम लोग चुनाव से पहले सारी तैयारी पूर्ण कर लेते हैं ताकि चुनाव के समय सभी मूवमेंट पर नजर बनाए रख सके ठीक वैसे ही पूजा से पहले सभी पूजा समिति सारी तैयारी पूर्ण कर ले। थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा से पहले सभी समिति के अध्यक्ष से अनुरोध है कि अपनी कमेटी के मेंबर्स का नाम उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि पूजा के समय किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हों।वैसे वालंटियर को चिन्हित कर उनका फोटो नाम पता एवं मोबाइल नंबर के साथ थाना में जमा कराए जिससे कि उन लोगों को चिन्हित कर थाना की ओर से आई कार्ड मुहया कराया जाए। ताकि 24 घंटे वॉलिंटियर पंडाल के पास सुविधा अनुसार पंडाल में रहे और वालंटियर के रूप में काम करे। वहीं बैठक में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने कहा कि इस बार काली पूजा में मनचलों,हुडदंगियों की खैर नहीं पुलिस अधीक्षक एवं डीसी साहब के निर्देश पर पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिससे कि ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। वहीं बैठक में आए पूजा समिति के लोगों ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि विसर्जन के दौरान गंगा घाट पर जिला प्रशासन की ओर से लाइट वह हाइड्रा उपलब्ध करा सके ताकि प्रतिमा विसर्जन में सहूलियत हो जिससे कि जल्दी प्रतिमा विसर्जन हो सके। बैठक में थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, एसआई जितेन तिग्गा, एएसआई मुकेश कुमार, एएसआई उमाकांत ओझा,जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, एवं काली पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से जिला को मिला FSL से सहायक निदेशक , किया योगदान।

साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से जिला को मिला FSL से सहायक निदेशक , किया योगदान।

साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से अब जिला में डीएनए जांच सैंपल, बिसरा जांच, एफएसएल जांच सैंपल कलेक्शन में कोई भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। एसपी के प्रयास से मंगलवार को जिला में चलंत विधिविज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए प्रशाखा विधि विज्ञान निदेशालय एवम प्रयोगशाला होटवार रांची के सहायक निदेशक अजय कुमार ने मंगलवार को उक्त पद पर योगदान किया। वही एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को जिला से डीएनए जांच, बिसरा जांच, एफएसएल जांच या finger printing सैंपल कलेक्शन,जप्त नशीली पदार्थो की जांच इत्यादि में पूर्व में कुछ त्रुटी रह जाती थी, जिससे रिपोर्ट मिलने में परेशानी होती थी। हमारे आने के बाद इन सब त्रुटी को दूर करने और केस का अनुसंधान जल्द से जल्द हो, रिपोर्ट समय पर इसका लगातार प्रयास कर रहा था, प्रयास का फल मिला कि जिला को डीएनए सहायक निदेशक मिल गया। अब जांच सैंपल कलेक्शन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सहायक निदेशक की देख देख में ही ये सभी जांच सैंपल कलेक्शन, पैकेजिंग करके भेजना और लाना होगा। जिससे केश जल्द से जल्द सॉल्व होंगे। जिला का पुलिसिंग कार्य और भी मजबूत हुआ।

साहिबगंज:समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, अवैध खनन की होगी जांच.......!

साहिबगंज:समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, अवैध खनन की होगी जांच.......!

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने कहा की विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन शिकायतों पर जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से जाच कर होगी कार्रवाई।एनजीटी के द्वारा रोक अवधि के बाद भी लगातार अवैध बालू उठाव पर रोक हेतु नियमित रुप से रात्रि में छापेमारी अभियान सघन स्तर पर करने पर चर्चा की । NGT द्वारा दिनांक 23.08.22 को पारित आदेश में ग्रीडवार निर्धारण का उत्पादन आंकलन करने हेतु निदेशित करने के बाबजूद भी सभी ग्रिडो में सहमति पत्र (CTO) निर्गत पर चर्चा की | ट्रकों में बिना तिरपाल ढके पारगमाण पर नियमित रुप से जांच करना, ताकि NGT न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन से संबंधित समीक्षा एवं विचार विमर्श किया गया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने खनन क्षेत्र के मापी से संबंधित समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अंचलाधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने अंचलों में खनन क्षेत्र के मापी का रिपोर्ट 07 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।वहीं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से सीसीटीवी के अधतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी सीसीटीवी पूर्ण तरह चालू हालत में हो एवं इस पर निगरानी करते रहें। संबंधित थाना प्रभारी से जिन घाटों से नाव एवं एलसीटी संचालित होती है वहां अधिष्ठापित सीसीटीवी की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि इन जगहों पर विशेष निगरानी रखें की नदी के माध्यम से अवैध खनन कार्य आदि न संचालित हो।इसके अलावा सभी अंचलअधिकारी एवं थाना प्रभारी को कहा कि सीसीटीवी अधिष्ठापन के समय यह सुनिश्चित कराएं की सही जगह पर सीसीटीवी लगे ताकि अवैध खनन परिवहन एवं परिचालन आदि कार्य पर पूर्ण निगरानी रखी जा सके। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से नियमित छापामारी करते रहने एवं अवैध खनन पर कार्रवाई करने रात्रि में भी औचक छापेमारी करने, बालू उठाव पर निगरानी रखते हुए छापेमारी करने, सड़क किनारे खनन पदार्थों के डंपिंग पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, सीडीपीओ साहिबगंज, बरहरवा जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंजली अधिकारी, सभी थाना प्रभारी संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज : अब जल्द मिलेगा घर-घर नल जल योजना का लाभ। दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम हो जाएगा पूरा।

साहिबगंज : अब जल्द मिलेगा घर-घर नल जल योजना का लाभ। दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम हो जाएगा पूरा।

बताते चले की अब साहिबगंज जिले वासियों को जल्द मिलने वाला है घर-घर नल जल योजना का लाभ। साहिबगंज शहर के पूर्वी क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम तेजी से जारी है। पाइप बिछाने का काम कर रही परमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड बनारस की कंपनी के इंचार्ज विकास कुमार ने बताते हैं कि एसडीओ कोठी के आस पास पानी टंकी तक मुख्य पाइप बिछाने का काम तेजी से चल रहा है दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि पानी टंकी तक पाईप बिछाने के काम संपन्न होने के बाद घर-घर में पानी की सप्लाई हेतु कनेक्शन का काम शुरू किया जाएगा। जिसे जिले वासी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

आपको बताते चलें कि इससे पूर्व सितंबर माह तक शहर के पूर्वी क्षेत्र में घर-घर जल योजना आपूर्ति को लेकर दावा किया गया था। परंतु अभी तक पाइप बिछाने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान में सकरुगढ़ क्षेत्र में पाइप बिछाने का कार्य काफी धीमी गति से जारी है। हालांकि परमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड यह दवा कर रही है कि दीपावली के पूर्व तक पाइप बिछाने का काम संपन्न हो जाएगा। परंतु इससे पूर्व भी कई बार दावा किया गया था और वह फेल हो गया। काम की रफ्तार को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम कितना धीमे चल रहा है। क्या कंट्रक्शन कंपनी के कहे अनुसार क्या पूरा हो पाएगा।

साहिबगंज :झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज द्वारा मंडल कारा में 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान आयोजित।

साहिबगंज :झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज द्वारा मंडल कारा में 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान आयोजित।

झालसा, रांची के निर्देश आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के द्वारा आज मंडल कारा में 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने बताया कि धारा 436 (क) दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं ऐसे बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है लेकिन जमानतदार के अभाव में कारागार में निरुद्ध हैं, उनको भी कानून के अनुसार छूट मिलने की जानकारी दी।उन्होंने कारागार में निरुद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना और उचित समाधान का निर्देश दिया।उन्होंने जेल पाकशालामें जाकर भोजन का निरीक्षण किया और कैदियों को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया ताकि कैदियों का स्वास्थ्य ठीक रहे।

इस बीच उन्होंने कारा के खेल के मैदान का भी निरीक्षण किया। साथ ही इस बैठक में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अरविंद गोयल, रविंद्र श्रीवास्तव, कामिनी शर्मा, अमरेंद्र श्रीवास्तव, रतन कुमार ,अपरलोक अभियोजक सुरेश मरांडी, कोर्ट के स्टाफ आदि भी उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में हुए घायल पुलिस जवान से मिलने क्वार्टर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम....।

दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में हुए घायल पुलिस जवान से मिलने क्वार्टर पहुंच घायल जवान का हाल चाल जाना :पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम....।

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एलसी रोड़ में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान गुंजन कुमार को जुलूस में शामिल एक लड़के के स्टील पाइप से चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके दाहिने आंख के उपर दो टांका लगा है। बीते गुरुवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम घायल आरक्षी के पुलिस लाइन स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे और घायल जवान का हाल चाल जाना। इस दौरान घटना की जानकारी ली और जल्द ही स्वस्थ होने की भगवान से कामना की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि व्यवस्था की ड्यूटी में पुलिसकर्मी अपनी जान हथेली पर लेकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हैं। इनकी सुरक्षा में भागीदारी अमूल्य है। पुलिसकर्मी का एक बड़ा परिवार है इस परिवार मे किसी को भी कुछ होता है, उनके अंग में दर्द होती है। इसलिए वे अपने घायल आरक्षी से मिलने पहुंचे हैं। ताकि जवानों को यह एहसास ना हो कि उनका पुलिस परिवार को देखने वाला कोई नहीं है। भगवान का लाख लाख आभार है कि सिपाही गुंजन कुमार का आंखों में कोई चोट नहीं लगी। वहीं एसपी साहब के द्वारा 500 रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र पर बीएलओ को किया सम्म

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र पर बीएलओ को किया सम्मानित।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 कि आज से शुरुआत हुई।आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र 88 एवं 89 का निरीक्षण किया तथा बीएलओ का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ सेल्फी ली एवं उन्हें सम्मानित भी किया।इस बीच उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित अन्य जानकारियां भी ली तथा बीएलओ से कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मतदाताओं को सभी सेवाएं उपलब्ध कराएं ताकि हमारे जिले में स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण हो सके और निर्वाचन में पारदर्शिता बनी रहे।आपको बता दें कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत बीएलओ द्वारा 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा वहीं ब्लैक एंड व्हाइट एवं पुअर क्वालिटी इमेज का सुधार फॉर्म 8 के माध्यम से किया जाएगा 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर फॉर्म भरा जाएगा।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Voter.gov.eci.gov.in

या voter helpline app के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए बच्चों का हाल- चाल जाने।

साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए बच्चों का हाल- चाल जाने।

सिविल सर्जन डॉoअरविन्द कुमार ने सदर प्रखंड साहिबगंज एवं सदर अस्पताल साहिबगंज का औचक निरक्षण किया गया! निरक्षण के दौरान सिविल सर्जन द्वारा MTC कक्ष ,MCH कक्ष, पेशेंट वार्ड, चिकित्सक व ANM ड्यूटी रोस्टर, उपस्थिति पंजी, आपात चिकित्सा सेवा एवं अस्पताल मे साफ -सफाई आदि का जायज़ा लिया! वही निरक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा ! साथ ही सिविल सर्जन के द्वारा कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए गए सभी बच्चों का हाल- चाल जाने एवं बच्चों को दिए जाने वाले खाना पीना, पोष्टीक आहार एवं क्रीडा सामग्री आदि का भी निरक्षण किए एवं आवश्यक सलाह दी गईं! मौके डॉo मुकेश कुमार, ANM एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे!