मुजफ्फरपुर में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट और चाकूबाजी में दो लोगों को लगा चाकू, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर : जिले में चाकूबाजी की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला जिले के बोचहाँ थाना क्षेत्र के डढीया गांव की है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छठ पूजा के संध्या अर्ध्य के दौरान गाँव के दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद को लेकर सुबह छठ घाट से बैंड बाजा बजाकर लौट रहे परोसी ने दूसरे पड़ोसी को रास्ते पर से बाइक हटाने को कहा तो पहले के विवाद को लेकर पड़ोसी ने बैंड बाजा बजाकर लौट पड़ोसी पर पहले मिर्ची पाउडर झोंका फिर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने आरोपी के घर जमकर तोडफोड किया। वही आरोपी व इसके परिजन घर छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर बोचहाँ थाना सहित अन्य थानो की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहाँ घायल पिता-पुत्र को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। जिसमें वही ईलाज के दौरान पिता की मौत हो गई।
घटना के बारे मे स्थानीय लोगो व मृतक के परिजन ने बताया कि गांव के जीतेन्द्र सिंह और शम्भू झा के बीच संध्या अर्घ्य के दिन नदी घाट पर बिबाद हुआ था। जिसको लेकर आरोपी जीतेन्द्र सड़क पर घात लगाए बैठा था। इसी बीच बाजा बजाकर दिनेश राम और इसके पिता रामनरेश राम घर लौट रहा था। जिसे सड़क से बाइक हटाने के लिए कहा।जहाँ तू तू मै मै से मारपीट की घटना घटी। इसी दौरान चाकू निकाल कर आरोपी ने दिनेश राम को पेट मे और रामनरेश राम को गर्दन मे चाकू से गोद कर घायल कर दिया। वही घायल पिता, पुत्र को निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहाँ पिता रामनरेश राम की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
घटना की सूचना पर डीएसपी पूर्वी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच व कार्रवाई मे जुट गए है।वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।मृतक के परिजन के व्यान पर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।वही आरोपी घर छोड़कर फराह है।वही बोचहां थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक की मौत दोपहर बाद हुई है।दुसरे का ईलाज जारी है।पुलिस प्रशासन कार्यवाई मे जुट गई है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 21 2023, 09:36