मुजफ्फरपुर में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कार मे सवार लोग
मुजफ्फरपुर : शहर में बीच सड़क पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग से कार धु धु कर जल गई। कार सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें तेज होता देख लोग आगे नही बढ़े। सड़को पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एमडीडीएम कॉलेज के पास की है।
बताया जा रहा है कि बीते सोमावर को कार से खरीददारी करने अतुल और उसके छोटे भाई शहर में निकले थे। खरीददारी करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान एमडीडीएम कॉलेज के पास अचानक चलती कार में चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई। आग लगा देख दोनो भाई कार से बाहर निकले और कार में आग की लपटें तेज हो गई।धु धु कर बीच सड़क पर कार जलने लगी।मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।
आग लगा देख मौके पर लोगो की काफी भीड़ जुट गई। लोगो ने अग्नि शमन विभाग को सूचना दिया।मौके पर दमकल की गाड़ी भेजी गई।काफी मस्सकत के बाद अग्नि समन दस्ता की टीम ने आग पर काबू पाया।
कार के मालिक नर अतुल ने बताया कि गाड़ी से अचानक धुंआ उठने लगा।गाड़ी में मैं और छोटा भाई दोनो बैठे हुए थे।जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले आग की लपटें तेज हो गई और धु धु कर कार जलने लगी।
वही अग्नि समन विभाग के कर्मी ने बताया कि सूचना मिली कि एमडीडीएम कॉलेज के पास कार में आग लगी है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 21 2023, 09:35