लोक आस्था महापर्व के आज तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, कल उदयीमान सूर्य के अर्घ्य के साथ इस महापर्व का होगा समापन
गया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया. इस दौरान शहर के विभिन्न घाटों पर लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
शहर के विभिन्न कोने-कोने से लोग अपने परिवार के साथ अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना के दौरान अस्ता चलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. मुख्य रूप से शहर के केंदुई घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, झारखंडे घाट, पिता महेश्वर घाट, पॉलिटेक्निक घाट, सूर्यकुंड सहित विभिन्न घाटों पर लोग पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
इस दौरान घाटों पर नगर निगम, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्थानीय समितियों द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है. चेंजिंग रूम से लेकर घाटों को आकर्षक रौशनी से सजाया गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. छठ माता की गीतों से सभी छठ घाट गुंजायमान है.
वहीं कई समितियां एवं संस्थाओं द्वारा नारियल, फल, सूप आदि का वितरण छठ व्रतियों के बीच किया जा रहा है. पूरा वातावरण धार्मिक बना हुआ है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार







गया। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल को गया जंक्शन पर शनिवार की देर शाम गया जिला भाजपा के वरीय युवा नेता मनीष मिश्रा ने अंग वस्त्र देकर तथा भगवान विष्णु के चरण चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
गया। गया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का दूसरे दिन छठ व्रतियों का खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है।

Nov 19 2023, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k