शिक्षक स्वर्गीय नरेंद्र कुमार की रेलवे स्टेशन पर निर्मम हत्या में संलिप्त अपराधियों को पुलिस करें जल्द गिरफ्तारी, नहीं तो सड़क पर उतरकर करेंगे प
गया। गया शहर के कुजापी स्थित एक निजी होटल में इंजीनियर अजय कुशवाहा की अध्यक्षता में शिक्षक स्वर्गीय नरेंद्र कुमार जिनकी निर्मम हत्या गया रेलवे स्टेशन के पास 9 नम्बर को 6:30 बजे कर दी गई थी।
उनकी आत्मा की शांति के लिए एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर शोकसभा का आयोजन किया गया। साथ ही उनके पूरे परिवार को इस विपदा की घड़ी में धैर्य रखने की कामना की गई। साथ ही यहां सभी उपस्थित शिक्षक एवं रालोजद नेता के द्वारा प्रशासन से यह मांग किया गया कि इस आपत्तिजनक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए। यदि कार्रवाई नहीं होती है तो उपस्थित सभी शिक्षक एवं रालोजद नेतागण ने यह निर्णय लिया कि सड़क पर उतरेंगे और प्रदर्शन करेंगे।
इस सभा में उपस्थित प्रो0 जितेंद्र पासवान जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ रालोजद ने कहा कि बिहार सरकार में जब से जदयू और राजद की सरकार बना है तब से दिन पर दिन हत्याकांड लूट पाट बढ़ गया है। सरकार और प्रशासन हाथ पैर हाथ देकर बैठा हुआ। ऐसा लगता है कि बिहार के कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है।
प्रो0 जितेंद्र पासवान ने कहा कि हत्या का एक सप्ताह से ऊपर हो गया है लेकिन अब तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस सभा में उपस्थित उपेंद्र प्रसाद, गोपाल प्रसाद, दीपक कुमार, सतीश कुमार सिंह, राजीव रंजन, डॉ राजेश कुमार सिंहर मनोज कुमार, रवि कुमार मेहता, रत्नेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, सहदेव प्रसाद, चंद्रभूषण, विवाह कांत, धर्मेंद्र कुशवाहा, अजय विद्यार्थी, राजकिशोर सिंह, अरुण कुमार वर्मा, गजेंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे।
..
Nov 18 2023, 09:34