/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1699611404375550.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1699611404375550.png StreetBuzz कार्तिक माह का है धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व संदर्भ : चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ शुभारंभ Ravi sharma
कार्तिक माह का है धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व संदर्भ : चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ शुभारंभ
लोक आस्था का महापर्व छठ मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल , पूर्वी उत्तर प्रदेश ,नेपाल के तराई क्षेत्र समेत जहां- जहां बिहार के निवासी रहते हैं, उनका सबसे खास और पवित्र पर्व है। इसमें प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की उपासना की जाती है ।
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचल गामी और सप्तमी तिथि को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की प्राचीन परंपरा रही है। पौराणिक ग्रन्थों में कार्तिक मास में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बताया गया है । इसके पीछे भी धार्मिक और वैज्ञानिक कारण बताये जाते हैं ।  साल के छह माह सूर्य उत्तरायण रहते हैं और छह माह दक्षिणायन होते हैं ।
भगवान सूर्य से सिर्फ प्रकाश ही नहीं अपितु  भोजन और शक्ति भी मिलती है। वेदों में भगवान सूर्य को जगत सृष्टा यानी सृजन करने वाला माना गया है। वनस्पतियों को मिलती है ऊर्जा  : सूर्य की किरणें औषधियों में रस का निर्माण करती है ।  कार्तिक माह में सूर्य अपनी सप्त रश्मियों से मन, बुद्धि, शरीर और ऊर्जा को नियंत्रित करके सृजन के लिए प्रेरित करते हैं। सभी को मालूम है कि शरीर के लिए विटामिन डी बहुत ही जरूरी है। सबसे ज्यादा विटामिन डी सूर्योदय के समय मिलता है। रंगों का शरीर पर पड़ता है असर : वहीं सुबह में सूर्य को अर्घ्य देने के पीछे भी रंगों का विज्ञान काम करता है। मानव शरीर में रंगों का संचालन बिगड़ने से कई प्रकार के रोगों का शिकार  होने का  खतरा रहता है । प्रातःकाल सूर्य को अर्घ्य देने के वक्त  शरीर पर पडने वाले प्रकाश से सभी रंग संतुलित रहते हैं। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार चार दिवसीय महापर्व छठ  के अवसर पर छठी मैया और सूर्य देव की उपासना की जाती है। मान्यता है कि छठी मैया सूर्य देव की बहन है। यही कारण है कि छठ पर्व पर सूर्य देव की उपासना विशेष फलदायी होती है । यह पर्व घर- परिवार की सुख - शांति और समृद्धि के लिए मनाया जाता है ।
छठ पूजा का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष इसकी सादगी और पवित्रता है ।  छठ मैया के कर्ण प्रिय लोकगीत जीवन में भक्ति का संचार करते हैं । एक यही पर्व है जिस पर आधुनिकता का कोई असर नहीं पड़ा है । एक तरह से हम यह कह सकते हैं कि प्रकृति की पूजा का यह महापर्व पूरी तरह से इको फ्रेंडली है।
प्रदूषित वातावरण लोगों को कर रहा बीमार संदर्भ : ऑरेंज जोन में पटना सहित 10 जिले
इस पृथ्वी पर रहने वाले जीवधारियों को अपनी वृद्धि, विकास और अपने संतुलित जीवन चक्र को चलाने के लिए एक संतुलित वातावरण की आवश्यकता पड़ती है। वातावरण में कई तरह के जैविक और अजैविक पदार्थ निश्चित मात्रा में विद्यमान रहते हैं । कभी-कभी वातावरण में किसी भी घटक की मात्रा कम या अधिक होने या हानिकारक घटकों के शामिल हो जाने के कारण पर्यावरण प्रदुषित हो जाता है ।
आज विज्ञान का उपयोग प्रकृति के अंधाधुंध दोहन, अवैध खनन, गलत निर्माण और विनाशकारी पदार्थों के लिए किया जा रहा है इससे वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है, जिससे प्रकृति और प्राणी मात्र का अस्तित्व संकट में पड़ गया है ।  प्रदूषण एक अत्यंत ही धीमा जहर है जो हवा, पानी ,धूल आदि के माध्यम से न केवल मनुष्य के शरीर में प्रवेश करके बीमार बना देता है वरन जीव- जंतुओं, पशु- पक्षियों के साथ ही पौधों और वनस्पतियों को भी नुकसान पहुंचता है ।
प्रदूषण के कारण पूरे विश्व में प्राणी मात्र का अस्तित्व संकट में पड़ गया है । इसी कारण अनेक पशु - पक्षी और वन्य प्राणी इस संसार से विलुप्त हो गये। प्रदूषण के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियां फैलने लगती हैं, इनमें कैंसर, टीबी, नेत्र और चर्म रोग आदि शामिल हैं। आज हम हम प्रदूषित पर्यावरण  में जीने को अभिशप्त हैं।
देश के कई हिस्सों में नवंबर व दिसंबर के महीने में वायु प्रदूषण इतना बढ़ जाता है कि लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुश्किल होने लगता है । देश की राजधानी दिल्ली का अभी यही हाल है। वायु प्रदूषण से दूर रहने का सबसे सटीक उपाय है वायु प्रदूषण को खत्म करना, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह संभव नहीं लगता ।  इसलिए इससे दूर रहना ही बेहतर है । लोगों को जागरूक कर वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है । साथ ही वायु प्रदूषण करने वाले कारकों को दूर करना होगा ।  वातावरण से धूल कम करने के लिए पानी का छिड़काव करें ।  सुबह - शाम में अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। वहीं बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो अच्छी क्वालिटी वाले मास्क  पहन कर ही निकलें।
खाने में गुड़, शहद ,अदरक ,काली मिर्च ,अखरोट और काजू का प्रयोग करें, जो न केवल रक्त को शुद्ध करने में सहायता करते हैं अपितु शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते हैं। वहीं वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ - पौधे लगाने होंगे साथ ही पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर भी शक्ति से रोक लगाने के उपाय करने होंगे । वहीं समूह में यात्रा करने से ऊर्जा और पैसे की बचत के साथ-साथ पर्यावरण भी कम प्रदूषित होगा। औद्योगिक कल - कारखानों को सघन बस्ती से दूर स्थापित करना होगा ।
और अंत में प्रदूषण को रोकने के लिए वायुमंडल को साफ-  सुथरा रखना आवश्यक है । इसके लिए जनता को जागरूक करना होगा । अगर हम अब भी नहीं चेते तो हमारी आने वाली पीढ़ियां वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव को झेलने के लिए अभिशप्त होंगी।
भाई को तिलक लगा बहनें करती हैं मंगल कामना संदर्भ : भाई दूज बहनों के स्नेह को करता है अभिव्यक्त
रंगीन रोशनियों के त्योहार दीपावली के दो दिन बाद आता है भ्रातृ द्वितीया यानी भाई दूज ।  यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाने वाला हिंदू धर्म का पर्व है। इसे  यम द्वितीया भी कहते हैं। यह ऐसा पर्व है जो भाई के प्रति बहन के स्नेह को अभिव्यक्त करता है ।
रक्षाबंधन से है अलग : भारतीय त्योहारों में रक्षाबंधन और भाई दूज दोनों ऐसे त्योहार हैं, जो भाई बहन के आपसी स्नेह और प्रेम को दर्शाते हैं । वहीं दोनों का अलग-अलग पौराणिक महत्व भी है । 
सावन माह की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, वहीं दूसरी ओर भाई दूज के दौरान बहनें भाई के माथे पर तिलक और अक्षत लगा अपने भाई की रक्षा का वचन लेती हैं। साथ ही भाई भी बहनों को अपना स्नेह और उपहार देते हैं ।
पौराणिक कथा के अनुसार भाई दूज वाले दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने उसके घर जाते हैं । उन्होंने यमुना को आशीष दिया है कि भाई दूज वाले दिन जो भाई अपनी बहन के घर जा तिलक लगवाते हैं वे अपने ऊपर आने वाले संकट से मुक्त रहेंगे।
यह पर्व पश्चिम बंगाल में भाई फोटा , महाराष्ट्र में भाऊ बीज, बिहार और झारखंड में गोधन कुटाई और दक्षिण भारत में यम द्वितीया के रूप में मनाया जाता है।
दमघोंटू स्थिति में पहुंचा वायु प्रदूषण संदर्भ : बिहार के लगभग सभी शहरों में हवा हुई प्रदूषित
मानव स्वास्थ्य के लिए 200 से ऊपर  एक्यूआई नुकसानदेह और 300 से ऊपर खतरनाक माना जाता है। रंगीन रोशनी के पर्व दीपावली के  अवसर पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर से भी ऊपर चला गया ।
बढ़ता वायु प्रदूषण सेहत के लिए  कई तरह के खतरे ला रहा है। प्रदूषित हवा में सांस लेने की वजह से ना सिर्फ
बुजुर्ग बल्कि छोटे बच्चे भी कई  तरह की समस्याओं को झेल रहे हैं ।  प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर फेफड़ों पर पड़ता है , जिसकी वजह से व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होने लगती है ।  मगर बढ़ते वायु प्रदूषण का असर न सिर्फ फेफड़ों पर पड़ता है बल्कि आंखों और कानों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
प्रदूषण के कण आंखों में इन्फेक्शन के कारण बनते हैं। इसके  कारण कंजेक्टिवाइटिस  जैसी आंख की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है ।  वहीं प्रदूषण की वजह से आंखों में खुजली होने पर आंखें रगड़ने पर कॉर्निया पर असर पड़ता है।
प्रदूषण की वजह से कान के पर्दे सिकुड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से लोगों में बहरेपन की समस्या सामने आ सकती है ।  साथ ही कान में इन्फेक्शन और दर्द की परेशानी होने लगती है ।
मालूम कि वायु प्रदूषण सभी चीजों को प्रभावित करता है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।  यह दृश्यता को कम करके और सूरज की रोशनी  तक को  अवरूद्ध कर अम्लीय वर्षा का कारण भी बन सकता है ।
क्या करें उपाय : सुबह और शाम में बहुत ज्यादा प्रदूषित हवा में बाहर न घूमें। अगर आप ज्यादा प्रदूषण वाले इलाके में रह रहे हैं तो रोजाना अपनी आंखों को दिन में चार-पांच बार पानी से धोएं ।  रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम करें ।  खाने में विटामिन से भरपूर सब्जियां और फल अपनी डाइट में शामिल करें। स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और नियमित रूप से अपना हेल्थ चेकअप कराते रहें।
प्रदूषण कैसे हो नियंत्रित : वायु प्रदूषण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए कल - कारखानों को शहरी क्षेत्र से दूर स्थापित किया जाना चाहिए । वहीं दूसरी तरफ जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है ताकि खाद्य और आवास के लिए पेड़ों और वनों को न काटना पड़े । धुआं रहित चूल्हे और सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करना होगा ।  साथ इस विषय को पाठ्यक्रम में शामिल कर बच्चों में इसके प्रति चेतना जागृत करनी होगी ।
और अंत में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य की प्राथमिक आवश्यकताओं पर ही प्रश्नचिन्ह लग सकता है। बोतल बंद पानी की तरह बोतल बंद हवा का कारोबार फैल सकता है ।  साथ ही प्रदूषण के कारण कृषि और जलवायु पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
मानव जाति के लिए पूजनीय और आदरणीय है गाय संदर्भ : गोवर्धन पूजा- गौ वंश के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का दिन
धनतेरस से शुरू पांच दिवसीय  पर्व के दौरान दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है ।  गोवर्धन पूजा में गो धन अर्थात गायों की पूजा की जाती है। ( ऐसे 2023 में गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को मनायी जायेगी, क्योंकि 13 नवंबर को अमावस्या तिथि दोपहर तक रहेगी।)
इस त्योहार का लोक जीवन में काफी महत्व माना गया है। गाय को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है । शास्त्रों में कहा गया है कि गाय उतनी ही पवित्र होती है जितनी नदियों में गंगा। देवी लक्ष्मी जिस प्रकार सुख - समृद्धि प्रदान करती हैं, उसी प्रकार गौ माता भी अपने दूध से मनुष्य को स्वास्थ्य रूपी धन प्रदान करती हैं।
दूसरी ओर इसे अन्नकूट भी कहा जाता है। इस दिन भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। गोवर्धन पूजा के संबंध में कहा जाता है कि देवताओं के राजा इंद्र के कोप से ब्रजमंडल और अपने लोगों की रक्षा के लिए भगवान कृष्ण ने अपनी सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को 7 दिनों तक उठा रखा था । उसके नीचे सभी ब्रजवासियों और गौ वंश ने शरण ली थी। तभी से गोवर्धन पूजा के बाद अंन्नकूट उत्सव मनाया जाने लगा। क्या है गोवर्धन : गोवर्धन का इतिहास भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़ा हुआ है । यह जिला मुख्यालय मथुरा से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।  गोवर्धन जाने के लिए हर समय जीप ,बस ,टैक्सी उपलब्ध रहती हैं। गोवर्धन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की एक नगर पंचायत है। गोवर्धन और उसके आसपास के क्षेत्र को ब्रजभूमि भी कहा जाता है । इसे भगवान कृष्ण की लीला स्थली भी कहा जाता है । 
गोवर्धन पर्वत को भक्तजन के गिरिराज जी भी कहते हैं। सदियों से यहां दूर- दूर से लोग गिरिराज जी  की परिक्रमा करने आते रहते हैं जो कि सात कोस यानि 21 किलोमीटर की परिक्रमा 5 से 6 घंटे में पूरी करते हैं ।  परिक्रमा जहां से शुरू होती है वहां एक पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है जिसे दान घाटी मंदिर कहा जाता है । हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार गिरिराज जी की परिक्रमा करने से सभी कामनाएं पूरी होती हैं।
अंधेरे से रोशनी की ओर बढ़ने का पर्व है दीपावली संदर्भ : तमसो मा ज्योतिर्गमय
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दीपावली का पर्व मनाया जाता है । इस दिन सभी लोग माता लक्ष्मी के साथ श्री गणेश जी की पूजा करते हैं । मालूम हो कि गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी का जब लोग पूजन करते हैं तो उनमें धन का सदुपयोग करने की क्षमता विकसित होती है ।
इसलिए दीपावली के दिन माता लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है ताकि घर में लक्ष्मी का वास हो और शुभता और समृद्धि बनी रहे। पौराणिक रूप से यह वह दिन माना जाता है जब भगवान श्री राम 14 वर्ष के लंबे वनवास के बाद लंका पति रावण का वध कर अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ  अयोध्या लौटे थे । वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार  उनके छोटे भाई भरत ने यह प्रतिज्ञा ली थी कि यदि राम वनवास के बाद समय पर अयोध्या नहीं लौटे तो वह अपने प्राण त्याग देंगे ।
अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ना :  दूसरी ओर आज के वैज्ञानिक युग में मनुष्य वैज्ञानिक उपलब्धियां से प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है ।  मनुष्य अब अपने आप को सुपर मानव घोषित करने के प्रयास में है । मगर यह प्रयास मानव जीवन के लिए घातक है । पर वास्तविकता तो यह है कि मनुष्य के लिए अपने भीतर व्याप्त अंधकार ( आसक्ति और मोह का अंधकार , काम, क्रोध , लोभ और मोह का अंधकार, ईष्या, द्वेष, पर निंदा, आत्म प्रवचना, धन, पद , प्रतिष्ठा के बल पर अहित की भावना का अंधकार) से मुक्त होकर प्रकाश की ओर चलना ही दीपावली पर्व का उद्देश्य है । 
वहीं मनुष्य जब अज्ञान के अंधकार से  ज्ञान के प्रकाश की ओर जाता है तो उसे शांति और संतोष की अनुभूति होती है ।
और, अंत में दीपावली का त्योहार रंगीन रोशनी, लजीज व्यंजन ,ध्वनि, सुगंध आदि का पर्व है । इसे हमें आपसी सौहार्द तथा परिजनों के साथ मिलकर खुशी के साथ मनाना चाहिए ।
हैप्पी दिवाली
हर निवाला हो सजगता भरा संदर्भ : हेल्दी दीपावली के लिए खानपान का रखें ख्याल
हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में दीपावली है जो सभी के जीवन में खुशियां , हर्ष , उल्लास और उमंग लेकर आती है पर थोड़ी सी लापरवाही अनेक समस्याओं का कारण बन सकती है ।  त्योहारों के मौसम में सेहत पर असर पड़ना स्वाभाविक है ।  खास तौर पर दीपावली के अवसर पर । ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है । आप एक साथ भर पेट नहीं खाएं ।  थोड़े -थोड़े अंतराल पर कुछ-कुछ खाते रहें।
वहीं जिन्हें डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल,अस्थमा तथा सांस से संबंधित समस्या है, उन्हें सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।  दीपावली की तैयारी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें । इसलिए खानपान से लेकर पटाखे शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। लजीज व्यंजन का अधिक लुत्फ उठाने के चक्कर में तबीयत बिगड़ सकती है। पर्व- त्योहार पर मसालेदार भोजन और मिठाइयों का इस्तेमाल बढ़ जाता है । इससे पाचन तंत्र संबंधी समस्याएं हो सकती हैं ।  वहीं अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो आपका पेट भरा रहता है और आप बहुत अधिक व अतिरिक्त कैलोरी लेने से बच जाते हैं। इसलिए स्वस्थ खानपान को ही प्राथमिकता देनी चाहिए ।
तेज आवाज वाले पटाखों से बचें : बच्चों के लिए ऐसे पटाखे ना खरीदें जो काफी तेज आवाज करते हो ।  इसके अलावा ज्यादा बारूद और धुआं वाले पटाखे नहीं खरीदें। वही बच्चों को अकेले में भी पटाखे चलाने नहीं देना चाहिए। साथ ही अपने और बच्चों को पहनने पर भी ध्यान रखें ।  पटाखे छोड़ते वक्त रेशमी कपड़े न पहनें और ना बच्चों को पहनाएं । दीये और मोमबत्ती से बच्चों को दूर रखें क्योंकि बच्चे शरारती होते हैं ।  जरा सी लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है । घर में फर्स्ट एड का सामान जरूर रखें ।
और अंत में दीपावली के दौरान खुद का ख्याल रखने के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है ।  खासकर बच्चे और बुजुर्गों का। इसलिए खुद के साथ-साथ घर के अन्य सदस्यों के साथ सुरक्षित माहौल में दीपावली का त्योहार खुशी के साथ मनाएं ।
हैप्पी दीपावली
धन से महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य संदर्भ : धनतेरस से शुरू हो जाता है दीपावली का पांच दिवसीय पर्व
दीपावली का त्योहार पांच दिनों तक मनाया जाता है। इसकी शुरुआत धनतेरस के साथ होती है और भाई दूज के दिन पांच दिवसीय पर्व का समापन होता है । त्रेता युग में भगवान श्री राम  वनवास के दौरान रावण का वध कर जब लंका से अयोध्या लौटे थे तब अयोध्यावासियों ने पूरी अयोध्या को दीप मालाओं से सजाया था । तभी से दीपावली पर्व मनाने की परंपरा चली आ रही है । यह पांच दिन का पर्व लक्ष्मी जी, भगवान राम और श्री कृष्ण की पूजा के लिए समर्पित होता है ।
पहला दिन : कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि अक्षय पात्र के साथ प्रकट हुए थे। तभी से धनतेरस का पर्व शुरू हुआ। इसलिए इस दिन  नये बर्तन आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है ।
दूसरा दिन : कार्तिक मास की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था। तब से नरक चतुर्दशी पर्व मनाया जाता है ।  इस दिन को छोटी दीपावली भी कहते हैं। इस दिन 5 या सात दीये जलाने की परंपरा है ।
तीसरा दिन : कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को समुद्र मंथन से लक्ष्मी जी प्रकट हुईं थीं और उसी दिन भगवान विष्णु से उनका विवाह हुआ था। यह दिन महालक्ष्मी पूजन के लिए विशेष होता है ।
चौथा दिन : दीपावली के अगले दिन यानी शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी । इस दिन 56 तरह के पकवान आदि बनाकर भगवान को भोग लगाया जाता है।
पांचवा दिन : शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान कृष्ण नरकासुर नामक राक्षस को मारने के बाद अपनी बहन सुभद्रा से मिलने गये थे । वहीं इस दिन यमराज अपनी बहन यमुना के घर उसके आमंत्रण पर गये थे और यमुना जी ने उनका तिलक लगाकर आदर सत्कार किया था । तभी से यह दिन भाई दूज पर्व के रूप में मनाया जाता है।
और अंत अत्युत्तम ,अनुपम , अमित ,अद्भुत ,अपरंपार। सुंदर, सरस ,सुहावना दीपों का त्योहार।। (नवीन)
ज्यादा गुस्सा भी कर सकता है बीमार संदर्भ : पति से झगड़ा के बाद पत्नी ने 2 साल के बेटे को गंडासे से काटा
इंसान कई सारे रिश्तों और इमोशन से बंधा होता है। वह हंसता है, रोता है , गुस्सा करता है और इमोशनल भी होता है। मनुष्य का स्वभाव एक जैसा नहीं होता। कहते हैं ज्यादा गुस्सा खून जलाता है यानी ज्यादा गुस्सा मन पर तो असर डालता ही है साथ ही शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालता है ।
मनोवैज्ञानिक भी मानते हैं कि ऐसी अवस्था लोगों में समस्या का कारण बन सकती है। गुस्से की अधिकता कई बार व्यक्ति को हिंसा और अपराध की ओर भी ले जाती है।दुनिया भर के लोगों में अलग-अलग कारणों से गुस्से और तनाव जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।
कई वैज्ञानिक और समाजशास्त्री आज के इस युग को "एज आफ एंजायटी" युग के नाम से भी संबोधित करने लगे हैं । ज्यादा गुस्सा लोगों के कामकाजी , सामाजिक और पारिवारिक जीवन, सोचने और समझने की क्षमता आदि को भी प्रभावित करता है । ज्यादा गुस्सैल लोग न सिर्फ खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रिक मीडिया में गुस्से के कारण हुए अपराध की घटनाएं भरी रहती हैं। ताजा घटना सीतामढ़ी की है , जहां पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने अपने 2 साल के बेटे को गंडासे से काट डाला  और दो अन्य छोटे बच्चों को घायल कर दिया ।  यह घटना तो बस एक उदाहरण है गुस्से की पराकाष्ठा का । 
क्या है इलाज : ज्यादा गुस्सा जब डिसऑर्डर में बदल जाता है जो जीवन की गुणवत्ता को खराब कर देता है । ऐसे व्यक्ति को आवश्यक काउंसलिंग के साथ काग्निटिक बिहेवियर थेरेपी , कम्युनिकेशन ट्रेनिंग तथा एंगर मैनेजमेंट स्किल डेवलपमेंट थेरेपी दी जाती है । साथ ही अनुशासित जीवन शैली का पालन करना जरूरी है । काम के साथ-साथ परिवार को भी समय देने और परिजनों के साथ समय बिताने से भी इस तरह की समस्या को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है । इसलिए तनाव रहित जीवन  जिएं तथा मस्त रहें और स्वस्थ रहें।
मर्यादा क्यों खो देते हैं माननीय संदर्भ : स्त्री शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम का बयान
आज का आधुनिक समाज एक नयी सोच रखता है और रही सही कसर सोशल मीडिया पूरी कर देता है । आज की सोच में संस्कारों को महत्वहीन माना जाता है। यह स्थिति ठीक नहीं । हम संस्कारों में बंधे रहते हैं तो मन, क्रम और वचन से मर्यादित रहते हैं ।
सूबे के सीएम विस और विप में स्त्री शिक्षा और जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते- बोलते कुछ ऐसी बातें कह गये जो सदन की मर्यादा की विपरीत थीं। कुछ शब्द छिपे रहने में ही ठीक लगते हैं । आजकल ट्रेंड बन गया है माननीय पहले बोल देते हैं फिर बाद में माफी मांग लेते हैं । इस तरह के बयान से पद की गरिमा को ठेस पहुंचती है। विपक्ष मामले को लेकर हमलावर है। महिला आयोग ने भी इसकी निंदा की है। मामले को बढ़ता देख सीएम ने माफी मांग ली। पर महा गठबंधन ने विपक्ष को बैठे - बिठाये एक मुद्दा दे दिया है।