नगर निगम के तरफ से छठ व्रतियों के लिए किया गया है विशेष इंतजाम, टैंकर से वितरित किया जा रहा गंगाजल
कटिहार : आज नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो गई है।
चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर कटिहार नगर निगम की ओर से विशेष इंतजाम किए गए है।
नगर निगम के तरफ से छठ व्रतियों की सहूलियत के लिए गंगाजल आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत इस बार भी टैंकर से गंगाजल लाकर लोगों के बीच गंगाजल का वितरण करवाया गया।
बताते चले जो छठ व्रती किसी कारण से मनिहारी गंगा घाट या अन्य गंगा घाट गंगा स्नान के लिए नहीं जा पाते हैं उन लोगों के लिए कटिहार नगर निगम के तरफ से पिछले कई वर्षों से साफ सुथरा टैंकर में गंगाजल लाकर वितरित किया जाता है।
उसी के तहत इस बार भी गंगाजल का वितरण किया गया है।
गंगाजल से भरा यह टैंकर नगर निगम परिसर के अलावे कुछ-कुछ देर के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहे में भी रखा जाएगा ताकि आसपास के छठ व्रती अपने जरूरत के अनुसार गंगा जल ले सके।
कटिहार से श्याम
Nov 17 2023, 12:01