/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz दरभंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगी, भगदड़, यात्रियों को सुरक्षित निकाला lucknow
दरभंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगी, भगदड़, यात्रियों को सुरक्षित निकाला

लखनऊ। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के दो डिब्बों एस-1 व पार्सल डिब्बे में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरा मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ यात्रियों के चोटें भी आयी हैं।

आनन-फानन में ट्रेन को सरायभूपत रेलवे स्टेशन पर शाम करीब सवा पांच बजे रोका गया। रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आसपास के ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की ट्रेनों को रोक दिया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि एस-1 कोच में आग लगी थी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसकी जांच होगी। थोड़ी ही देर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। यात्रियों ने बताया कि एक दम डिब्बे में अचानक तेज आवाज हुई और धुआं भर गया उसके बाद आग लग गई।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में जनजातीय गौरव दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य मे श्रद्धांजलि समारोह एवं सेमिनार का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय की ओर से 15-26 नवंबर तक जनजातीय समूहों को लेकर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा , जिसका उद्घाटन आज किया गया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने की। सर्वप्रथम कुलपति ने श्री विरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें जनजातीयों के हक की आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी के रूप में याद किया।

इसके अतिरिक्त जनजातीय गौरव दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो राणा प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बिहार में कार्यरत प्रोविजनरी सिविल जज श्री दिवाकर राम मौजूद रहे। श्री दिवाकर ने विरसा मुंडा के संघर्ष के विभिन्न पक्षों के बारे में चर्चा की। प्रो केएल महावर द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी गयी।

समस्त कार्यक्रम के दौरान डीएसडब्लयू प्रो बीएस भदौरिया, प्रॉक्टर प्रो संजय कुमार, प्रो एम एल मीणा, प्रो प्रीति सक्सेना, प्रो आरपी गंगवार,डॉ मनोज कुमार डढवाल, डॉ रवि शंकर वर्मा, डॉ राजशरण शाही, डॉ नरेंद्र कुमार , डॉ सूफिया अहमद, डॉ० शालिनी चंद्रा, डॉ सुभाष मिश्रा, डॉ अजय सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।

उज्जवला योजना के तहत महिलाओं के बीच बांटा गैस कनेक्शन

लखनऊ। सआदतगंज के मोहान रोड स्थित महालक्ष्मी हाल में उज्ज्वला योजना के तहत महालक्ष्मी सेवा समिति उपाध्यक्ष दीपू यादव के संयोजन में हरौनी भारत गैस की ओर से 13 गरीब असहाय लोगों को निशुल्क फ्री गैस कनेक्शन रेगुलेटर व चूल्हा का वितरण किया गया।

इस मौके पर सोनिया सैनी, काजल, सविता साहू, नीलम चौधरी, लक्ष्मी, रफत जहॉ, परवीन बानों, रीता, सुल्ताना खांन, जयश्री, पूजा शर्मा, शोभा सहित कई लोग शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर 9 दिसंबर को होगी रालोद की बैठक

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी का स्वरूप एवं आगामी कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 9 दिसम्बर 2023 को आयोजित की जायेगी।

जिसको राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चौधरी जयन्त सिंह संबोधित करेंगे। प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, सभी क्षेत्रीय मण्डल व जिला व नगर अध्यक्षों तथा सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।

श्री दुबे ने बताया कि बैठक में सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता और किसानों की दुर्दशा और बदहाली से मुक्ति दिलाने के लिए रणनीति बनाने, गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना मूल्य दिलाने व असंतुलित वर्षा के कारण किसानों की क्षतिग्रस्त सूखी फसलों का मुआवजा व किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने से सम्बन्धित प्रस्ताव पर भी चर्चा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की जयन्ती 23 दिसंबर 2023 से स्व कपूर्री ठाकुर की जयन्ती 24 जनवरी 2024 तक एमएसपी पर कानून बनाने, गन्ना मूल्य बढ़ाने और प्रदेश में लगभग 1 लाख सरकारी पदों पर स्थाई भर्ती किये जाने, छात्रसंघों की बहाली तथा संविधान व लोकतंत्र बचाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में एक माह तक लोक जागरण अभियान चलायेगा। इस अभियान में रालोद कार्यकर्ता अपने अपने जनपदों में पदयात्रा, साइकिल एवं मोटरसाइकिल यात्राएं तथा नुक्कड सभा, सेमिनार, गोष्ठी एवं चौपाल आदि कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

जल, जंगल एवं जमीन को बचाने में आदिवासियों का महत्वपूर्ण योगदान: जयवीर सिंह

लखनऊ। जनजाति लोकनायक बिरसा मुण्डा जी के 148वें जयन्ती के अवसर पर आज संगीत नाटक अकादमी के प्रांगण में 07 दिवसीय जनजातीय भागीदारी उत्सव का शुभारम्भ करते हुए उप्र के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस को अन्तर्राष्ट्रीय स्वरूप देने का प्रयास किया जायेगा। जिससे भारत की आदिवासी संस्कृति का वैश्विक स्तर पर आदान-प्रदान हो और एक दूसरे की सांस्कृतिक परम्पराओं, विरासत तथा मान्यताओं को साझा किया जा सके। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन से प्रेरणा लेते हुए जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयासों को भावी पीढ़ी तक पहुचाने की जरूरत है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि जनजातीय संस्कृति को लखनऊ तथा आस-पास के जनपदों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने इस गौरव दिवस का आयोजन कराया है। भारत सरकार ने बिरसा मुण्डा को सम्मान दिया है। आदिवासी समाज हमेशा से जल, जंगल और जमीन को बचाते हुए देश की एकता, अखण्डता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि उप्र में लगभग 15 जनजातियॉ निवास करती हैं। इसमें थारू जनजाति की संख्या सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि लोकनायक बिरसा मुण्डा ने अग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। आदिवासियों में राष्ट्रीय चेतना का संचार किया। आज का दिन उन्हें स्मरण करने का दिन है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि थारू सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं जनसमुदाय को परिचित कराने के लिए जनपद बलरामपुर के इमिलिया कोडर में जनजाति संग्रहालय को निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 17 राज्यों की जनजातियॉ भाग ले रही है। इसके दौरान उनके विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। आदिवासियों के खान-पान, भेष भूषा, परिधान, खेलकूद, गीत नृत्य संगीत का भी प्रदर्शन होगा।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने कहा कि उप्र में 14 से 15 लाख आदिवासी परिवार निवास करता है। एक सप्ताह तक देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए जनजाति समुदाय रंग-बिरंगे वस्त्रों तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुण्डा को सम्मान दिया है। इसके साथ ही आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सुश्री द्रोपदी मुर्मू जी हैं। जो आज देश की सर्वोच्च कुर्सी पर बैठी हुई हैं।

श्री अरूण ने कहा कि इस आयोजन के दौरान आदिवासी समाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य, उद्यमिता एवं उद्योग धंधों तथा भविष्य में इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्कृति पर्यटन सहित अन्य विभागों की सराहना की। दोनों मंत्रियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ नगाड़ा बजाकर किया तथा भगवार बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उप्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, नागालैण्ड, उड़ीसा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम के जनजाति कलाकारों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया।

प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा हरिओम ने अपने सम्बोधन में कहा कि उप्र के 19 जनपदों में 15 जनजातियॉ निवास करती हैं। उनके चौमुखी विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। पिछले साल सोनभद्र में एक भव्य आयोजन किया गया था। जिसमें 10 हजार जनजाति के लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि 17 राज्यों के लगभग 325 कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन के दौरान भागीदारी भवन में आदिवासियों की संस्कृति, कला, व्यंजन, परिधान, हस्तशिल्प आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मुकेश मेश्राम, लोक एवं जनजाति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी, उप निदेशक डा प्रियंका सहित कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

लखनऊ पहुंचा सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर, कल सुबह तक कर सकेंगे अंतिम दर्शन

लखनऊ । सहारा श्री सुब्रत रॉय का मुंबई के एक अस्पताल में मंगलवार की रात निधन हो गया। सुब्रत रॉय का मुंबई के एक अस्पताल में मंगलवार की रात निधन हो गया। मृत्यु की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है। बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। उनके पार्थिव शरीर को विशेष विमान से बुधवार शाम को लखनऊ लाया गया।

जहां सहारा शहर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। लखनऊ में ही उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। वह कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे। मुंबई के निजी अस्पताल में बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। सहारा समूह की तरफ से जारी प्रेस नोट में उनकी मौत की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है। इसके अलावा सहारा श्री हाइपर टेंशन और बीपी के मरीज भी बताए गए हैं।

सहारा समूह से जुड़े हुए गुलाम जीशान ने बताया कि कल सुबह तक शव लोगों के दर्शन के लिए वहां रखा जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि सहारा समूह से जुड़े हुए देश भर के कर्मचारी बड़ी संख्या में वहां पहुंच सकते हैं। गुरुवार को गोमती नगर के बैकुंठ धाम में सहारा श्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार का समय कल ही तय किया जाएगा।

शहीद पथ पर तेंदुए को वाहन ने कुचला, मौत ,वन विभाग की टीम ने पहुंचकर तेंदुए के शव को लिया कब्जे में

लखनऊ । राजधानी के शहीद पथ पर सुबह तेंदुए को लेटा देखा तो हड़कंप मच गया। जब तेंदुआ काफी देर तक कोई हरकत नहीं किया तो हिम्मत जुटा का किसी तरह से जैसे-तैसे उसके पास पहुंचे तो देखा तो वह कुचला हुआ था और मौत हो चुकी थी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में जंगल से भटक कर शहर की तरफ आ गया और किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग भी यह सोच कर परेशान है कि जहां पर हादसा हुआ है उसके पास पास दूर तक कोई बड़ा जंगल नहीं है। ऐसे में तेंदुआ कहां से निकलकर रोड पर आग गया।

बुधवार सुबह जब उतरेठिया से अंबेडकर यूनिवर्सिटी की ओर शहीद पथ पर एल्डिको के पास से गुजरे तो वहां पर एक लेटा हुआ तेंदुआ दिखा तो लोगों को होश उड़ गए। पास जाकर देखा तो तेंदुआ मरा हुआ था।

उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। निशान देखकर ऐसा लग रहा था किसी भारी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है। लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को सूचित किया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को उठाकर ले गई।

मोहनलालगंज में मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची भगदड़

लखनऊ । मोहनलालगंज के अतरौली गांव में स्थित मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग लग गई। जिससे आसपास भगदड़ मच गई। सूचना पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी गई। घंटों कड़ी मेहनत के बाद आग पर देर रात काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस लिया।

मंगलवार की शाम को मोहनलालगंज में एक थर्माकोल और मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री में भड़की आग को देखकर आसपास की बस्ती में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। भीषण आग की सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। फैक्ट्री के आसपास के इलाके को खाली कर दिया गया। ताकि आग और न फैलने पाये। करीब दस दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

आग बुझाने का सिलसिला देर रात तक चला। कोई जनहानि की अभी सूचना नहीं है। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि अतरौली गांव में मोमबत्ती फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर मोमबत्ती होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। भयंकर आग को देखते हुए दस दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया। टीम लगातार आग बुझाने में लगी है। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है।

रेल हादसा रोकने पर पीआरवी कर्मियों को किया गया सम्मानित

लखनऊ । प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली नगर अंतर्गत 21 अक्टूबर को समय 22:36 बजे रेलवे ट्रैक को दो संदिग्ध व्यक्तियों के होने की सूचना पर पीआरवी 4391 तुरंत मौके पर पहुंची। संदिग्ध मौके से भाग गये थे। पीआरवी ने रेलवे ट्रैक की तरफ जाकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर 70-80 किग्रा. वजनी लोहे का स्लीपर रखा था।

पीआरवी कर्मियों ने कॉलर की मदद से लोहे के स्लीपर को हटाया, जिस ट्रैक पर लोहे का स्लीपर रखा था, उसी ट्रैक से कुछ देर बाद एक माल गाड़ी उसी ट्रैक से गुजरी। पीआरवी कर्मियों की तत्परता से रेल हादसे को रोका गया।

पीआरवी कर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य के लिए पीआरवी 4391 को माह अक्टूबर का पीआरवी आॅफ द मंथ चुना गया है । जिसके क्रम में आज अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-112 द्वारा पीआरवी कर्मियों को 2500-2500 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया ।

यूपी-112 का नई कंपनी ने संभाला कार्यभार, तीन दिन में 63230 कालों पर की त्वरित कार्रवाई


लखनऊ । दीपावली त्योहार के दृष्टिगत यूपी 112 परियोजना की संचालन व्यवस्था को उच्चकोटि की बनाये रखते हुए 11 से 13 नंवबर 2023 तक आम जनमानस की कुल 63230 प्राप्त कालों पर त्वरित कार्रवाई कराते हुए उन्हें पुलिस सहायता उपलब्ध कराई गई।इस प्रकार से नई कंपनी ने यूपी 112 का कार्यभाल संभाल लिया है। जिसकी वजह से कुछ महिला कर्मियों के प्रदर्शन के बाद भी यूपी 112 की सेवा सुचारू रूप से संचालित होती रही।

अापातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू की गई है यूपी 112

यूपी-112 की स्थापना वर्ष 2016 में प्रदेश के समस्त नागरिकों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिये त्वरित एकीकृत आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी थी, जिसमें निरंतर तकनीकी उन्नसयन व आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है । उपरोक्तक उद्देश्यक की लक्ष्य प्राप्ति के लिए यूपी-112 परियोजना के संचालन के लिये मेसर्स महिन्द्रा डिफेन्स सिस्टम लिमिटेड द्वारा 19 नंवबर 2016 से 2 नंवबर 2023 तक कार्य किया गया।

तीन नंवबर से वी-विन ने संभाला अपना कार्यभार

समस्त वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन सुनिनिश्चत करते हुए एसाई की निविदा में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल ) एवं सीसीएसपी की निविदा में वी-विन लिमिटेड को एल-1 पाया गया एवं शासन के अनुमोदनोपरान्त उक्त दोनों नये सेवा प्रदाताओं को एलओआई जारी किया गया। दो नंवबर 2023 को एमबीएसएल का अनुबन्ध समाप्त हुआ एवं उपरोक्त बीईएल एवं वी-विन लिमिटेड ने अपना कार्यभार तीन नंवबर 2023 से संभाला।

औसत रिस्पांस टाइम में भी घटा, जानिये कितना

वर्तमान में दोनों ही सेवा प्रदाता श्रम आयुक्त , उ.प्र.द्वारा निर्धारित वेतन दर एवं अन्य तीन अनुमन्य व सुसंगत अधिनियमों व नियमों एवं आरएफपी में उल्लिखित नियम व शर्तों के अधीन, यूपी-112 को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। पूर्व में यूपी-112 का औसत रिस्पांस टाइम 25 मिनट 42 सेकेण्ड था जो अब वर्ष 2023 में घटकर औसतन 9 मिनट 30 सेकेंड के लगभग हो गया है । यूपी-112 परियोजना के प्रथम चरण को उच्चीIकृत करते हुए परियोजना के द्वितीय चरण का संचालन तीन नंवबर 2023 से प्रारम्भ कर दिया गया है।

4800 पीआरवी को बढ़ाकर 6278 पीआरवी किया जायेगा

जिसमें जनमानस की सुरक्षा/संरक्षा के लिए त्वरित गति से सुनिश्चित किये जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सुदूर, दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यूपी-112 के प्रथम चरण में 4800 पीआरवी को बढ़ाकर 6278 पीआरवी किया जायेगा। जिसके फलस्वगरूप लगभग 50.68 वर्ग किमी. पर एक पीआरवी उपलब्ध थी जो घटकर 38.75 वर्ग किमी. रह जायेगा । शासन के निर्देशानुसार महिला हेल्प्लाइन 1090, वीमेन एण्डर चाइल्ड हेल्पलाइन 181, मेडिकल हेल्पलाइन 108, जीआरपी, फायर सर्विसेज, स्मार्ट सिटी, लखनऊ एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 के अतिरिक्त‍ शासन के निर्देशानुसार अन्य हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- सीएम हेल्पलाइन 1076, एनएचएआई हेल्पलाइन 103, सेफ सिटी, स्मार्ट सिटी आदि से एकीकृत किया जायेगा । जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी।

त्वरित कार्रवाई के चलते इन अपराधों में आयी कमी

इसके अतिरिक्तच यूपी शासन की सेफ सिटी योजना में सम्मिलित “सवेरा योजना” में लगभग 15 लाख 30 हजार वरिष्ठन नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है एवं तद्नुसार सेवाएं प्रदान की जा रही हैं । लगभग 2000 महिलाओं को रात्रि स्कोंर्ट सेवा के माध्युम से सहायता प्रदान की जा चुकी है। रिस्पांस टाइम में इस उल्लेखनीय सुधार, फ्लीट में बढ़ोत्तरी एवं त्वरित कार्रवाई के फलस्वहरूप वर्ष 2016 से 2022 तक, विभिन्न अपराधों यथा- डकैती, लूट, हत्या, बलवा, गृहभेदन, फिरौती हेतु अपहरण के साथ साथ महिला संबंधी अपराध बलात्कार, शीलभंग, अपहरण जैसी घटनाओं में यूपी-112 के कर्मियों की निरन्तर सेवा, निष्ठाभ,त्वतरित कार्रवाई एवं कर्तव्य के प्रति समर्पण के फल स्वरूप उत्तर प्रदेश को भय मुक्त बनाने के उद्देश्य् में लगातार सफलता प्राप्त हो रही है ।

वर्तमान 50-60 हजार से 1.25-1.30 लाख तक बढ़ाया जा सकेगा

द्वितीय चरण में पीआरवी ट्रैकिंग सिस्टम होगा, जिसके प्रयोग से कॉलर के पास जीपीएस लिंक का रियल टाइम मैसेज जायेगा, जिससे कॉलर पीआरवी की लोकेशन अपने फोन में ट्रैक कर देख सकेगा कि पुलिस सहायता उस तक कितनी देर में पहुंच रही है ।वर्तमान पीआरवी तकनीक को एसआईपी एवं सीएडी प्रणाली में उच्चीकृत करते हुये सिस्टम की कॉल हैंडलिंग की क्षमता को वर्तमान 50-60 हजार से 1.25-1.30 लाख तक बढ़ाया जा सकेगा, जिससे कॉल ड्रॉपिंग घट जायेगी और अधिक से अधिक लोगों की कॉल यूपी-112 में लग सकेगी । प्रथम चरण में जहां 673 संवाद अधिकारी जनमानस का फोन रिसीव करते थे अब उनकी संख्या बढ़ाकर 825 की जा रही है, जिससे विभिन्नस प्रकार के कॉल को अधिकतम संख्या में लिया जा सके ।

आंदोनरत कर्मचारियों को दोबारा बुला सकती है नई कंपनी

एडीजी यूपी-112 नीरा रावत ने बताया कि बीते दिनों टेक महिंद्रा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा आंदोलन करने के बाद विभिन्न जिलों में तैनात रहे करीब 300 पुलिसकर्मियों को बुलाकर आपातकालीन सेवाओं का संचालन जारी रखा गया था। ये सभी पूर्व में यूपी-112 में कार्यरत होने की वजह से प्रशिक्षित थे, जिसकी वजह से सेवाओं में बाधा नहीं आई। नई कंपनी वी-विन की ओर से अब तक 409 कर्मियों को तैनात किया जा चुका है, 100 कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।वहीं आंदोलनरत रहे पूर्व कर्मचारियों को भी कंपनी दोबारा काम पर बुला सकती है। पुरानी कंपनी के 673 कर्मियों में से 158 ने नई कंपनी को अपनी सेवाएं देने का फैसला लिया है। एडीजी द्वारा दीपावली पर सभी को शुभकामनाएं दी गई। साथ ही आफिस में सभी स्टाफ को मिठाई वितरित की। साथ ही कहा कि किसी भी अापात स्थिति में यूपी 112 मिलाएं।