/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz छत्तीसगढ़ में ये मेरी आखिरी चुनावी सभा, 17 नवंबर को कांग्रेस का अस्त होना पक्का है : पीएम मोदी Raipur
छत्तीसगढ़ में ये मेरी आखिरी चुनावी सभा, 17 नवंबर को कांग्रेस का अस्त होना पक्का है : पीएम मोदी

महासमुंद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महासमुंद जिले में चुनावी आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 3 दिसंबर के बाद जो भाजपा की सरकार बन रही है उसके शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं.

हमने छत्तीसगढ़ में 10 लाख आवास बनाए, जब कांग्रेस की सरकार आई तो देखा मोदी के काम में कमीशन है ही नहीं जिसके बाद उन्होंने इसमें रुकावट शुरू कर दिया. प्रदेश में सरगार बनने के बाद तेजी से गरीबों के घर बनने का काम शुरू हो जाएगा. यहां के 18 लाख गरीबों को आवास देने का काम हमने पक्का कर लिया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब सड़क बनाने के लिए जितना पैसा मिला था, उससे 20 गुना हमने केंद्र में सरकार बनने पर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जानी पक्की है. छत्तीसगढ़ के 30 परसेंट वाले कका का जाना भी पक्का है. आज हर जगह से खबर आ रही है की उनका विधायक बनाना भी मुश्किल है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

पीएम ने कहा, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ. ढाई साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने लूट का अंबार जमा किया और दिल्ली दरबार में पैसे पहुंचाए है और अपने कार्यकाल को आगे बढ़वाया.

युवाओं से पीएम ने कहा कि आप अपने मोबाइल में 508 बस लिखिए 508 करोड़ घोटाला आ जाएगा. 17 नवंबर को कमल पर ज्यादा से ज्यादा बटन दबाकर कांग्रेस को आप समाप्त कर दें. आगे आपने कांग्रेस को नहीं रोका तो उनके हौसले बुलंद हो जाएंगे

ये वही कांग्रेस हैं जिसने 50 साल पहले गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस ने दिया था. पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन गरीबी नहीं हटाई लेकिन भाजपा सरकार में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आएं. पीएम मोदी ने मंच से कहा कि गरीबों को मुफ्त में मिलने वाला राशन योजना जो दिसंबर में खत्म होने वाला था वो अब अगले पांच साल तक गरीबों के मुफ्त राशन मिलता रहेगा.

इसके साथ पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपराध, दंगे, हिंसा ये सब भाजपा के राज में रुकते हैं लेकिन कांग्रेस की सरकार तो छत्तीसगढ़ इन मामलों में अग्रीण्य राज्य बना दिया है.

महतारी योजना में 1200 रुपये देने की गारंटी है, इसके साथ ही अन्य कई गारंटी दी है. इसके लिए छत्तीसगढ़ भाजपा को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं और ये गारंटी में मोदी की पूरी गारंटी है की ये गारंटी पूरी होगी.

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आज छत्तीसगढ़ में मेरा आखिरी चुनावी सभा है. 7 नवंबर को पहले चरण में मतदाताओं ने कांग्रेस के अरमान ध्वस्त कर दिए है और 17 नवंबर को कांग्रेस का अस्त होना पक्का है और भाजपा का आना तय है. इसलिए में आपको निमंत्रण देने आया हूं कि 3 दिसंबर के बाद भाजपा सरकार का शपथ समरोह होगा. शपथ समरोह के लिए आपको आमंत्रण देने आया हूं. साथ ही पीएम ने लोगों से कहा कि मेरा एक काम करोगे. ये चुनाव वाला काम नहीं है. घर घर जाना और लोगों को कहना पीएम मोदी जी महासमुंद आए थे उन्होंने खास जोहार पहुंचाया है. ये मेरा जोहार घर-घर आप सभी को पहुंचाना है.

कुमारी सैलजा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस बार 75 पार कर रही कांग्रेस

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि हम 75 के आंकड़े की ओर अग्रसर हैं. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में माहौल दिखा. इस बार रमन सिंह की सीट भी खतरे में है.

कुमारी सैलजा ने रायपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी को समझ आ चुका है. हमारी बात जमीनी हक़ीक़त पर भी नजर आ रही है. भाजपा के बड़े नेता रमन सिंह भी अपनी सीट से हार रहे हैं. रमन सिंह अपने विधानसभा से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. हम सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. हमने अपने काम के बलबूते चुनावी मैदान में उतरकर वोट मांग रहे हैं.

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल चुकी है. पिछले पांच सालों में हमने ग़रीबी से मजबूती से लड़ाई लड़ी है. हमने 40 लाख लोगों को ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाया है. हमने केंद्र सरकार को काम करने का तरीक़ा सिखाया है. केंद्र सरकार ने 65 बार से अधिक पुरस्कार दिए हैं. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि महिलाओं के लिए हम शुरू से शुभचिंतक रहे हैं. भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने महिलाओं को सशक्त किया है. हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाई है. राज्य महिला आयोग के बजट में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है. हम महिला सशक्तिकरण के प्रति कमिटेड रहे हैं.

सैलजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की महिलाओं को कल गृह लक्ष्मी योजना का तोहफा दिया है. हम प्रदेश की सभी महिलाओं को सालाना 15 हज़ार रुपए देंगे. महिलाओं को विश्वास सिर्फ़ कांग्रेस के साथ है. भाजपा डर में अब फॉर्म भरवा रही है. लेकिन फॉर्म कूड़ेदान में पाए गए हैं. भाजपा महिलाओं को धोखे में रख रही है.

नौजवानों के सपने पूरे होंगे, पीएम मोदी ने मुंगेली में किया वादा

लोरमी-   पीएम मोदी ने आज मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। ये जयघोष है पहला चरण – कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण – कांग्रेस अस्त। प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।

प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही गूंज है – 3 दिसंबर को भाजपा आवत है। भाजपा के आने का मतलब है… छत्तीसगढ़ का तेज विकास होगा। नौजवानों के सपने पूरे होंगे। यहां की महतारी-बहनों का जीवन और आसान होगा। भ्रष्टाचार पर लगाम, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई।

ईडी-आईटी की कार्रवाई पर सीएम बघेल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- न करें सलेक्टिव कार्रवाई…

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी-आईटी की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलेक्टिव कार्रवाई न करें. पहले रमन सिंह, हेमंता बिश्व सरमा, अजीत पवार के खिलाफ कार्रवाई करें.

बता दें कि मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले चरण का चुनाव समापन के बाद यह तय हो गया है कि कांग्रेस की सरकार जा रही है. अब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी.

नौजवानों के सपने पूरे होंगे, पीएम मोदी ने मुंगेली में किया वादा

लोरमी- पीएम मोदी ने आज मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। ये जयघोष है पहला चरण – कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण – कांग्रेस अस्त। प्रथम चरण के मतदान से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है।

प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं उनके मजबूत फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं।

आप जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। आपके इस तप के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा। ये मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही गूंज है – 3 दिसंबर को भाजपा आवत है। भाजपा के आने का मतलब है… छत्तीसगढ़ का तेज विकास होगा। नौजवानों के सपने पूरे होंगे। यहां की महतारी-बहनों का जीवन और आसान होगा। भ्रष्टाचार पर लगाम, भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई।

मोदी ने भूपेश बघेल पर लगाया आरोप, मुख्यमंत्री बने रहने दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया

लोरमी- पीएम मोदी ने मुंगेली में भूपेश बघेल को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया, जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब मुख्यमंत्री के पद के लिए ढ़ाई-ढ़ाई साल का एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन पहले ढ़ाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसों का अंबार जमा कर लिया। जब ढ़ाई साल पूरा होने को आए, तो तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी। दिल्ली के हर नेता को खरीद लिया और एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया।

जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं… कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?

कल आपने दीपावली मनाई है। लेकिन आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नया आनंद और उत्साह लेकर आएगी। जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी। छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। यहां की महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए। कांग्रेस भी ये समझ गई है कि – चला-चली की बेला है, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है।

भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड और गारंटी दोनों यही है कि भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। कांग्रेस के जिन नेताओं ने आपको 5 साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है।

CM भूपेश ने प्रदेश की खुशहाली के लिए लगवाए सोटे

दुर्ग- दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इसी मौके पर हर साल की तरह इस साल भी सीएम भूपेश बघेल ने गौरा-गौरी पूजन समारोह में शामिल हुए और प्रदेश की मंलग कामना और खुशहाली के लिए कुश के सोंटे खाकर परंपरा निभाई।

आपको बता दें कि सीएम भूपेश आज ग्राम जंजगिरी पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने गौरा गौरी पूजन में शामिल हुए। यहां के ग्रामीण बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया। इस दौरान सीएम भूपेश गोंड समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।

पीएम मोदी किसानों और आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते : सीएम बघेल

दुर्ग-  आज प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आने दीजिए। चुनाव तक ही आएंगे। उसके बाद तो कभी आए नहीं। कोविड में क्या तकलीफ हुई, कभी पूछने नहीं आए। किसानों की तकलीफ, आदिवासियों की तकलीफ कभी नहीं पूछते। यह बात सीएम भूपेश बघेल ने जंजगिरी में पत्रकारों से बातचीत में कही।

बता दें कि आज सुबह दुर्ग के जंजगिरी में दिवाली के एक दिन बाद ‘गौरा-गौरी’ का पूजा किया गया। जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए। वही इस कार्यक्रम के एक अनुष्ठान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बांह पर कोड़े मारे गए।

उधारी में मांगा था खाना, मना करने पर तलवार से किया वार

रायपुर- टाटीबंध इलाके में एक ट्रांसपोर्टर ने ढाबे वाले पर तलवार से वार कर दिया। ये पूरी वारदात शनिवार रात के वक्त हुई। ट्रांसपोर्टर ढाबे में उधारी में खाना मांग रहा था। ढाबा वाले ने उसे खाना देने से मना कर दिया। तो नाराज ट्रांसपोर्टर ने उस पर हमला कर दिया। ये पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

ढाबा मालिक अभिजीत कुमार कौशिक ने आमानाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि वह अटारी में रहता है। वो टाटीबंध इलाके में पंजाब होटल के पास छोटा ढाबा चलाता है। उसके ढाबे के बाजू में जोगा सरदार नाम के व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट का काम है। अभिजीत ने पुलिस को बताया कि जोगा सरदार आए दिन उसके ढाबे में उधारी में खाना खाता है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को रात 10 बजे के करीब वो फिर से ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। उसने ढाबे मालिक से खाना मांगा। तो ढाबे मालिक अभिजीत ने उसे पुराने पैसे चुकाने और उधारी में खाना देने से मना कर दिया। इस बात से आरोपी जोगा नाराज हो गया। और दोनों के बीच बहस बाजी चालू हो गयी।

इस दौरान नाराज जोगा जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ते हुए अपनी ट्रांसपोर्ट की दुकान पर चला गया। फिर वहां से लोहे की तलवार लाकर ढाबे मालिक पर हमला कर दिया। हमलें में ढाबा मालिक के धुटने और चेहरे के पास तलवार लगी। जिससे उसके शरीर से खून निकलने लगा। फिर ये पूरा मामला आमानाका थाने पहुंचा। पुलिस ने मामलें में फिलहाल FIR दर्ज कर ली और आरोपी की तलाश कर रही है।

दीपावली की छुट्टियां शुरू, स्कूलों में बच्‍चों को मिलेगी नौ दिन की छुट्टी

रायपुर-    स्कूलों में दीपावली की छुट्टियां शुरू हो गई है। चुनाव के कारण इस बार दीपावली में छात्रों को लगभग नौ दिनों की छुट्टी मिल रही है। लंबी छुट्टी होने के कारण छात्र अच्छे से त्योहार भी मना लेंगे, साथ ही दिसंबर में होने वाली छमाही परीक्षाओं की तैयारी भी अच्छे से हो जाएगी। स्कूल की तरफ से भी छात्रों को छमाही परीक्षा को देखते हुए गृहकार्य दिया गया है। हर वर्ष छमाही परीक्षाएं नवंबर में हो जाती थी, लेकिन इस बार दिसंबर में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की तरफ से छमाही परीक्षाओं का समय-सारणी भी जारी कर दी गई है।

जारी समय-सारणी के अनुसार छमाही परीक्षाएं सात दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 15 दिसंबर तक चलेगी। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए छमाही परीक्षा बहुत मायने रखती है।छात्रों को अपनी तैयारी का आंकलन हो जाता है। जो विषय कमजोर रहते हैं, उन पर ज्यादा ध्यान देकर बोर्ड परीक्षा से पहले अच्छी तैयारी कर लेते हैं।शिक्षक भी छात्रों के कमजोर विषयों की तैयारी करवाने के लिए ज्यादा मेहनत करते हैं।

छमाही परीक्षाओं के लिए सेंट्रलाइज प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे

डीईओ कार्यालय की तरफ से छमाही परीक्षाओं के लिए सभी स्कूलों में सेंट्रलाइज प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे।इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। इससे सभी स्कूलों की तैयारियों का भी पता चल जाएगा।छमाही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पूरी तरह से बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज में बनाए जा रहे हैं।माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी ब्लू प्रिंट के आधार पर प्रश्न पत्रों को सेट किया जा रहा है। परीक्षाएं होने के बाद छात्रों को अंक बताए जाएंगे, साथ ही उन्हें उनकी उत्तर-पुस्तिका भी दिखाई जाएगी, ताकि अपनी गलतियों को जानकर बोर्ड परीक्षाओं में सुधार सके।

अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कमजोर विषयों की करवाएंगे तैयारी

छमाही परीक्षाओं के परिणामों का सभी स्कूल अपने स्तर पर आंकलन करेंगे। कमजोर विषयों की अच्छी तैयारी करवाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएगी, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों की अच्छी तैयारी हो सके। प्रदेश में विधानसभा चुनाव है, इसके कारण भी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है।कई स्कूलों में अभी निर्धारित अध्याय तक की पढ़ाई भी नहीं हो पाई है।

जनवरी में शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षाएं

दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू होगी।बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जल्द ही समय-सारणी जारी की जाएगी। बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं मार्च में शुरू होगी।