रंगोली प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने बिखेरे कला के रंग,भव्य दीपोत्सव और लेजर शो में उमड़े लोग
अंबेडकरनगर।जलालपुर में तमसा तट पर स्थित शिवालय में अनारा देवी सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य और माध्यमिक शिक्षा डीसी जितेंद्र पांडेय ने जमकर हौसला अफजाई की।
अनारा देवी संस्थान अध्यक्ष समीर चौधरी की टीम ने व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली। प्रतियोगिता में डी०डी० एकेडमी, सेंट जेवियर्स, अमर गांधी, जी.जी.आई.सी., सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ, उस्मापुर की टीम समेत अन्य प्रतिभागियों ने रंगोली बनाकर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ पहुंचे सैकड़ों बच्चों ने मंदिर प्रांगण में अपनी कला के रंग बिखेरे।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डी०सी० माध्यमिक जितेंद्र पांडेय जी तथा सी० ओ० देवेंद्र कुमार मौर्य ने बच्चों व विद्यालय प्रमुख को प्रोत्साहित करते हुए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करते हुए जमकर हौसला अफजाई की।
छोटी दीपावली की देर शाम से रात्रि तक चले दीपोत्सव और दीपदान कार्यक्रम 21000 दीपो के साथ तमसा नदी तट पर लेजर शो के साथ गंगा आरती के आयोजन में नगर तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सेदारी की।
सुशील जायसवाल, राजकुमार सोनी, विकास जायसवाल, रंजीत गुप्ता, नीरज प्रताप, आशुतोष सिंह, भूपेंद्र सिंह, शैलेश निगम, नमन पटेल, सचिन यादव, समेत दर्जनों समाजसेवी और गणमान्य लोगों ने व्यवस्था में सहयोग किया।
Nov 12 2023, 16:55