/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया पुलिस ने लूट कांड के मामले में दो अपराधी को दबोचा, आभूषण दुकानदार से लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम Gaya City News
गया पुलिस ने लूट कांड के मामले में दो अपराधी को दबोचा, आभूषण दुकानदार से लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने लूट कांड के मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना में वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि अपने आभूषण का दुकान को बंद कर अबगीला से घर लौट रहे थे,

इसी दौरान पहले से घात लगाए चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा रोक कर गाली-गलौज एवं मारपीट करते हुए नगद रुपया, सोना दुकान का डायरी, एटीएम कार्ड एवं मोबाइल छीन लिया गया था।

लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 986/2023 दर्ज किया गया और अनुसंधान प्रारंभ की गई. इस कांड को काफी गंभीरता से लिया गया और संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया,

जिसके बाद छापेमारी कर कारू सिंह उर्फ जितेश सिंह एवं छोटू कुमार उर्फ बौना को गिरफ्तार किया गया है। शेष इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया में बालू लदे ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, मृत महिला तीन-चार महिलाओ के साथ पार कर रही थी रोड

गया। जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के गया-खिजरसराय रोड मे कुकरा गांव के समीप ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने गया-खिजरसराय मार्ग को कुकरा चौक के निकट जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार ट्रक से कुचलकर राम जतन मेहता की 50 वर्षीय पत्नी चमेलवा देवी की मौत हो गयी।

मृत महिला तीन चार महिलाओ के साथ रोड पार कर रही थी इसी क्रम में कुकरा गांव के पास बालू लदे ट्रक ने महिला को कुचल डाला। घटना के तुरंत बाद मौके पर ही चमेलवा देवी की मौत हो गयी।

घटना के बाद ट्रक चालक कुछ दूरी पर ट्रक खड़ी कर भागने की कोशिश कर रहा था तभी स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर ट्रक का शीशा तोड़ डाला

और ट्रक ड्राईवर को पकड़ कर बुनियादगंज थाना को सुपुर्द कर दिया। तथा चौक पर गया-खिजरसराय मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर  थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार और सीओ अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाया और लेकिन जाम लोगो ने जाम उठाने मना कर दिया है।

शेरघाटी में राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिवस

गया – जिले के शेरघाटी में राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने धूम-धाम से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 34वां जन्म दिवस मनाया। जिसके लेकर बडी तादात में पार्टी कार्यकर्ता इक्ट्ठा हुए थे और केक काट कर जन्म दिवस मनाई और कार्यक्रताओं ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए उनकी राजनीतिक तरक्की के लिए ईश्वर से पार्थना की। साथ ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व बिहार की आगे बढाने के लिए उनके प्रति आस्था व्यक्त की। 

उपस्थित वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार प्रगट करते हुए हर परिस्थिति में उनके साथ रहने का संकल्प लिये। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जात-पात व राजनीति से उठकर राजद को ए-टू-जेड की पार्टी बनाने में अहम भुमिका निभाई है। 

कार्यक्रम में रामलखन पासवान, कामदेव यादव, कृष्ण नन्दन दास, रामचद्र प्रसाद, पप्पू अग्रवाल, वसीम रजा, टूनटून अग्रवाल, रामदेव यादव एवं राजेश यादव इत्यादी शरीक हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी के नवनिर्मित नारनौलिया अग्रवाल भवन में श्री सूर्य नारायण मंदिर निर्माण को लेकर हुई बैठक

गया : जिले के शेरघाटी के नवनिर्मित नारनौलिया अग्रवाल भवन में श्री सूर्य नारायण मंदिर निर्माण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शेरघाटी श्रीराम मंदिर सूर्य नारायण घाट पर एक भव्य सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित सभी सभी लोगों ने सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण को लेकर एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया। सर्वसम्मति से श्री सूर्य मंदिर निर्माण सेवा समिति के नाम से एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष के रूप में श्री जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह को चुना गया। इस मौके पर सचिव जयंत कुमार सिंह उर्फ जैन बाबू, उप सचिव सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ़ चिंटू सिंह 

और प्रमोद कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संगठन मंत्री दीनानाथ पांडे, राम लखन पासवान, अरुण कुमार चंद्रवंशी, शेरघाटी नगर परिषद के उपाध्यक्ष भोला चौधरी, संजय गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, दिपक गुप्ता, संजय अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, रजनीश कुमार सिंह, अजय कुमार, नितिश मिश्रा, शम्भु सिंह, राकेश कुमार, नौरंगी स्वर्णकार, पशु पतिनाथ पाठक तथा तपेश्वर यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

डेंगू के डंक से शहरवासियों को मिलने लगी निजात, फॉगिंग के महा अभियान ने दिखाया असर

गया : दीपावली को लेकर जहां एक ओर लोगों में उल्लास है, तो दूसरी और जनप्रतिनिधि जनता के लिए सड़कों पर उतरकर अपने फर्ज को निभा रहे हैं। गया में शहर में इन दिनों डेंगू के खिलाफ कोरोना की तर्ज पर जो अभियान चल निकला है, उसका सिलसिला 9 वें दिन भी जारी रहा। 9 वें में दिन शहर के वार्ड 13, 15, 16, 4, 5, 6, और 7 में फॉगिंग का महा अभियान गुरुवार को चला। फागिंग के महा अभियान का नेतृत्व गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव कर रहे थे। इस दौरान कई वार्ड पार्षद भी मौके पर मौजूद थे। गया शहर में पिछले 1 नवंबर से फॉगिंग का महा अभियान चलाया जा रहा है।

शहर के 53 वार्डों में चल रहा है अभियान 

शहर के सभी 53 वार्डों में डेंगू के खिलाफ फॉगिंग का महा अभियान चल रहा है। यह अभियान कोरोना की तर्ज पर चलाया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान भी गया के मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद के द्वारा सड़कों पर उतरकर सभी वार्डों को सैनिटाइजेशन किया गया था। अब जब डेंगू कहर बरपाने लगा तो नगर निगम के द्वारा डेंगू के खिलाफ महा अभियान शुरू किया गया है। यह महा अभियान सफल भी हो रहा है। गया में डेंगू के मरीज एकदम से अपवाद के तौर पर ही मिल रहे हैं। वहीं, शहरवासियों को विभिन्न तरह के मच्छरों से भी निजात मिल रही है, क्योंकि इस बार जो नगर निगम द्वारा फागिंग किया जा रहा है, उसका लार्वा नालियों में सीधे जा रहा है और वहीं पर मच्छरों का सफाया हो जा रहा है। इसके अलावा खास बात यह भी है, कि नालियों से लेकर तीन मंज़िला मकान तक फॉगिंग हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप शहर में कम हो गया है।

वार्ड संख्या 13, 15, 16, 4, 5, 6, 7 में चला अभियान 

गुरुवार को वार्ड संख्या 13, 15, 16,4, 5, 6, 7 में फॉगिंग का अभियान चला। फॉगिंग का अभियान का नेतृत्व मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव खुद कर रहे थे। पिछले 9 दिनों से ये सड़कों पर हैं और फॉगिंग का अभियान सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं।

जब कोई अभियान सफल होता है तो मिलती है खुशी : मेयर 

वही, इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जब कोई अभियान सफल होता है, तो खुशी होती है। अभी नगर निगम के द्वारा फॉगिंग का अभियान जो चलाया जा रहा है, वह डेंगू के खिलाफ है, जो सफल हुआ है। इस सफलता से हम सभी को खुशी है। शहर की जनता स्वच्छ और निरोग रहे, इसके लिए हम लोगों के द्वारा इस प्रकार के अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया जाता है। कोरोना काल में भी हम लोगों ने काफी संघर्ष किया था और अंततः कोरोना पर विजय मिली थी।

शहर के सभी वार्डों में किया जा रहा है फॉगिंग

वही, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग का अभियान जारी है। यह 10 दिनों का महा अभियान है। शुक्रवार को धनतेरस के दिन भी यह अभियान चलेगा और इसी दिन डेंगू के खिलाफ चलाए गए इस व्यापक अभियान का समापन हो जाएगा। मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोगों ने शहर वासियों को डेंगू से बचने के लिए इस प्रकार का बड़ा अभियान चलाया है, जो अब अंतिम चरण में है और यह अभियान शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा। वहीं भविष्य में भी हम लोगों के द्वारा इस प्रकार के बड़े अभियान चलाए जाते रहेंगे। मौके पर पार्षद उपेंद्र कुमार, दीपक चंद्रवंशी, दिलीप मंडल, मो. वसीम आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गया के भाजपा कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों के लिए आयोजित कार्यशाला में बोले बीजेपी सांसद सुशील सिंह, केंद्र की योजना का नाम बदलकर चला रही बिहार सरकार


गया : शहर के रसलपुर स्थित भाजपा कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों का कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा तथा संचालन जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव ने किया। 

इस कार्यशाला को युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रशिक्षण प्रभारी स्वदेश सिंह, औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक मनोज शर्मा, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के कई योजनाएं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब कल्याणकारी योजनाएं जो चलाई जा रही है इस योजना को बिहार सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है तथा इसी स्कीम को नाम बदल कर दूसरा स्कीम चलाया जा रहा है।

प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जी-20 के सफल आयोजन होने से पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। लेकिन देश के विभिन्न अदालतों में चक्कर लगाने वाले नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए एकजुट होने का नाटक कर रहे हैं जबकि विपक्षी गठबंधन चुनाव के पूर्व में ही रास्ता भटक गई। 

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामजी मांझी, राजेश चौधरी, संतोष सिंह, संतोष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार, अनुज कुमार, संतोष ठाकुर, विनोद सिंह, धर्मेंद्र यादव, बंदना कुमारी, सुधांशु मिश्रा, प्रशांत कुमार, खुशबू कुमारी, पंचायत समिति सदस्य माया देवी, चिंता देवी, बीरू कुमार, मनोज कुशवाहा, पुष्प सिंह, पंकज कुमार सिंह, मंजू देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।

गया से मनीष कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अमर्यादित भाषा माफी लायक नहीं : मनीष पंकज मिश्रा

गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार के महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद किसी राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के प्रति इस तरह का अमर्यादित बयान उनकी गंदी सोच को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ महिलाओं को बराबरी की हक देने की बात की जाती है तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार का यह बयान उनकी सोच को दर्शाता है कि आज भी वे महिलाओं को एक उपभोग की वस्तु समझते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बयान के बाद भले ही नीतीश कुमार माफी मांग रहे हो लेकिन यह अपराध माफी योग्य नहीं है।

हम नीतीश कुमार से तत्काल इस्तीफा की मांग करते हैं। साथ ही ऐसे गंदी सोच वाले व्यक्ति को सार्वजनिक जीवन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। हम पूरे देशवासियों से अपील करते हैं कि ऐसे सोच वाले नेता का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार करें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस के झरी में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन : एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह ने की अगुवाई

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झरी पंचायत के बघमरवा गाँव पंचायत भवन में बुधवार को एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह की अगुवाई में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ के साथ मुखिया चांदनी कुमारी सिंह, बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य, तथा आमस चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर, सीओ मृत्युंजय कुमार,पीबीआरओ सूरज कुमार भगत, प्रखंड प्रमुख्य लड्डन खान पीओ विजय कुमार सिन्हा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

इसके बाद मुखिया एवं उनके प्रतिनिधियों के द्वारा सभी को बुके देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पंचायत के विभिन्न गांव से उपस्थित सैकड़ो लोगों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.जनसंवाद कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,सिंचाई विभाग आदि विभिन्न विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों ने लोगों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य ने बताया कि तमाम सरकारी योजना आम लोगों तक बेहद आसानी से पहुंचाई जा रही है.

अगर किसी को भी योजना का लाभ लेने में दिक्कत हो तो तुरंत कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. वहीं एसडीओ के द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए फीडबैक भी लिया गया. एसडीओ ने लाभुकों से मुखातिब होते हुए उनकी शिकायतों को सुना तथा शीघ्र ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियो को इसका निष्पादन करने का आदेश दिया.इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी सरकार की योजनाओं में सुधार की आवश्यकताओं को लेकर अपनी राय रखी. खासकर किसानों को होने वाली परेशानियो में सुधार करने का आग्रह किया गया. मौके पर बीपीआरओ सूरज कुमार भगत, सीओ मृत्युंजय कुमार,आपूर्ति पदाधिकारी ,बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर, कृषि पदाधिकरी, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

पुलिस ने ऑटो पर लदे महुआ के साथ एक युवक को दबोचा, भेजा गया जेल

गया/आमस। जिले के आमस थाना की पुलिस ने करवाई करते हुए एक ऑटो पर लदे भारी मात्रा में महुआ के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की एक ऑटो से भारी मात्रा में महुआ ले जाया जा रहा है।

सूचना मिलते करमाइन मोड़ के पास ऑटो रिक्शा जांच किया गया तो उसमे 21 बोरा महुआ लदा पाया गया। जिसे ऑटो और महुआ को जब्त करते हुए।चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका पहचान आमस थाना क्षेत्र के ढीबरा गांव निवासी मंटू रविदास के 25 वर्षीय पुत्र रवीश रविदास बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी स्कॉर्पियो किया जप्त, तस्कर फरार

गया/डोभी। उत्पाद विभाग की टीम ने धीरजा पुल से वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में स्कॉर्पियो से विदेशी शराब बरामद किया है। वही स्कॉर्पियो का चालक भागने में सफल रहा। यह घटना डोभी चतरा सड़क मार्ग के धीरजा पुल बाजार के समीप की है।

घटना की जानकारी उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो की जांच की गई। जिसमें वाहन में रखे 25 कार्टून में विदेशी शराब भरी थी। विदेशी शराब की कुल 576 बोतल जिसकी कुल मात्रा 225 लीटर शराब बरामद हुई है। इस कार्रवाई में शराब से लदी महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 09ए क्यू/2789 को मौके से जप्त किया गया है। इस घटना में तस्कर सह चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।

उत्पाद विभाग की पुलिस उक्त वाहन को समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल पर सुरक्षित रखा है। उत्पाद विभाग की इस करवाई में इंस्पेक्टर प्रभात विद्यार्थी के नेतृत्व में एएसआई विक्की कुमार, उत्तम कुमार होमगार्ड एवं सैफ के जवान शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।