उद्योगपति उमेश कुमार शर्मा ऐतिहासिक +2 हाई स्कूल हाटी में बच्चों को स्कूल बैग किट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही यह बात
जहानाबाद एरिस्टो फार्मा के मालिक और प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश कुमार शर्मा उर्फ भोला बाबू ने ऐतिहासिक +2 हाई स्कूल हाटी में कम्पनी के सी एस आर प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को स्कूल बैग किट वितरण समारोह को संबोधित करते हुए गांव के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहायता का वादा किया ।
इससे पहले पूर्व मुखिया बमबम शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने हाटी मोड़ पर स्वागत किया और विद्यालय प्रांगण तक लेकर पहुंचे।
विद्यालय प्रांगण में एरिस्टों फार्मा के एम डी भोला बाबू ने अंग्रेजी के प्रख्यात विद्वान सकल सिन्हा और भूदान आंदोलन के नेता पारसनाथ शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाटी हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार एवम संचालन ग्रामीण मिथिलेश शर्मा ने किया।स्वागत भाषण करते हुए ग्रामीण और पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डॉ नीतीश कुमार टनटन ने ग्रामीणों की तरफ से भोला बाबू का स्वागत अभिनंदन करते हुए पांच सूत्री मांग रखी।
जिसमे सामुदायिक विवाह भवन का निर्माण,गांव में आधारभूत संरचना, गांव के बेरोजगार युवाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग सेंटर,भजन कीर्तन के लिए संत किट और मेडिकल सेंटर की मांग रखी जिसे भोला बाबू ने अविलंब स्वीकार किया।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Nov 08 2023, 18:10