धनबाद:गोविन्दपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया को सीबीएसई बोर्ड ने प्लस 2 तक दी मान्यता
शानदार शैक्षणिक रिकार्ड और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के कारण यह विधालय छात्रों के लिए रहा आकर्षण का केंद्र
धनबाद: गोविन्दपुर प्रखंड के अमरपुर स्थित ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया, को सी.बी.एस.ई द्वारा एक ही बार में 10 वीं एवं 12 वीं कक्षाओं तक के लिए मान्यता दी गयी है।
यह मान्यता सभी विषय यानी आर्ट्स, साइंस एवम वाणिज्य विभाग के लिए मिला है। जिससे गोविन्दपुर क्षेत्र में इंटर में नामांकन को लेकर जिस तरह छात्रों को परेशानी झेलना पड़ता था उससे उन्हें राहत मिलेगा।
इस संबंध में विद्यालय के निदेशक एवं डॉक्टर खालिद फाउंडेशन के चेयरमैन ऑक्टर एस खालिद ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि हम शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सहभागिता एवं जिम्मेदारी के लिए कटिबध हैं। उन्होंने बताया कि सी.बी.एस.ई दवारा मान्यता प्राप्त कर गोविंदपुर व धनबाद के सभी तबके में शिक्षा के प्रकाश से पूरे क्षेत्र को प्रकाशित करना हमारा दायित्व है।
इसके साथ ही नई पीढ़ी को नए आयाम से परिचित कराते हुए उन्हें वैश्विक पटल पर मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक स्तर पर तैयार करना भी हमारा उधेश्य है।
उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्कूल आफ इड़िया में सभी पूर्ण विकसित प्रयोगशालाएं - भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, मैथ्स लैब और समग्र (कंपोजिट लैब), म्यूजिक लैब, डान्स रूम , आउट डोर गेम्स के साथ साथ इडोर गेम्स रूम, , पूर्ण विकसित और ऑडियो विजुअल पुस्तकालय के साथ ऑडियो विजुअल क्सास, की भी व्यवस्था है।
स्कूल की सुरक्षित वातावरण, मित्रवत शिक्षक काउंसलर, विदेशी भाषा, विभिन्न प्ले-स्टेशन और अत्याधुनिक गतिविधियों के लिए बुनियादी ढांचे से यह विधालय सुसज्जित हैं ।
यहां बच्चे सदैव सीसीटीवी की निगरानी में पूर्ण सुरक्षित वातावरण में अध्ययन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चे किताबी ज्ञान के अलावे खुद से कुछ करके सीखने की प्रवृति से यहां प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे हैं। जिससे उनकी आत्मनिर्मरता में दिनों दिन इजाफा हो रहा है ।
बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रह है। जिससे यहां एक ऐसा पीढ़ी तैयार हो रहा है जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को एक कदम आगे बढ़ाएगा।
सबसे बड़ी बात है कि यहां काफी कम शुल्क लेकर विद्यालय प्रबधन द्वारा बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराया जा रहा है। गर्व का विषय यह है कि यहां के पूर्ववर्ती कई छात्र छात्राओं का नामांकन मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित कई प्रतिष्ठित संकायों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हुई है। यहां के छात्र प्रतिष्ठित महाविधालय. और विश्वविद्यालयाँ में हुआ है, जहा से वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह विद्यालय द्वारा दी जा रहौ है उच्च शिक्षा का प्रमाण है।
इस संवाददाता सम्मेलन को डॉ. एस खालिद, डॉ . निखत परवीन, प्राचार्या श्रीमती विधा सिंह और प्रोफेसर ममता ने संबोधित किया। इस विधालय का संबंधन संख्यां 3430738 है, तथा सीबीएसई विद्यालय संख्यां :66988 है।
उल्लेखनीय है कि शिक्षाविद डॉ एस खालिद ने उच्च शिक्षा के के बाद कई विषयों में विशेज्ञता हासिल करने के बाद विदेश में वहुत अच्छी तनखाह के साथ नॉकरी कर रहे थे लेकिन उनके मन । यह बात टीस के तरह चुभ रही थी कि अपने वतन वापस जाकर ऐसे जगह शिक्षा का अलख जगाया जाए जहां बच्चों को आधुनिक तकनीकी के सहयोग से ऐसी शिक्षा दी जाए जिस तरह विदेशों में बच्चों को शिक्षा दी जाती है।इसी परिकल्पना के साथ वे गोविन्दपुर आये और अपने कुछ विद्वान मित्रों के सहयोग से एक खपरैल के मकान में पहले अल इकरा बीएड कॉलेज की नींव रखी जो आज झारखंड के महत्वपूर्ण और सबसे अच्छा रिजल्ट करने वाला बीएड कॉलेज बन गया।दूसरा उन्होंने ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया का बुनियाद गोविन्दपुर में एक भाड़े के घर में शुरू किया जिसका आज अपना बड़ा परिसर, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रयोगशाला, पुस्तकालय
कक्षाएं, आर्ट गैलरी, छात्रों के आकस्मिक किसी अनहोनी पर चिकित्सकीय कक्ष,तथा खेलकूद एवं अन्य सारी सुविधएं से युक्त परिसर है।जिसके आधार पर इस विधालय को सीबीएसई ने मान्यता दिया।
यहां के शिक्षक छात्रों के साथ मित्रवत स्नेह रखते ताकि छात्रों में किसी भी समस्या या शैक्षणिक समाधान में संकोच नही हो। साथ ही प्राम्भिक कक्षाओं से ही छात्रों को आधुनिक तकनीकी और विभिन्न टेक्निक से हर विषय की जटिलता को रोचक ढंग से पढ़ाने का प्रयास किया जाता है जिससे बच्चों को कोई विषय जटिल ना लगे।और हर विषय में उनकी जिज्ञासा बढ़े।
शिक्षा का यही तकनीक ने इस विधालय को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया और आज सीबीएसई ने इसे प्लस10 -2 तक का मान्यता एक साथ दिया।
Nov 07 2023, 08:53