/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz मतदान से पहले नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में किया IED ब्लास्ट, BSF जवान सहित दो मतदानकर्मी घायल Raipur
मतदान से पहले नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में किया IED ब्लास्ट, BSF जवान सहित दो मतदानकर्मी घायल

कांकेर-  विधानसभा चुनाव के एक दिन पहले नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवा लिया है। छोटेबेटिया थाना अंतर्गत रेंगावाही में नक्सलियों ने मतदानकर्मियों पर आईईडी ब्लास्ट कर हमले की कोशिश की है। नक्सलियों ने यहां आइईडी ब्लास्ट किया है। घटना बीएसएफ के एक जवान व दो मतदानकर्मी घायल हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ व जिला बल की संयुक्त पार्टी मतदानकर्मियों को लेकर कैम्प मरबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केंद्र जा रही थी। रेंगावही धान खरीदी केंद्र के पास पहले आइईडी प्लांट किए नक्सलियों ने मतदानकर्मियों के आते ही आइईडी ब्लास्ट कर दिया। घटना में बीएसएफ के आरक्षक चंद्रप्रकाश सेवल व दो मतदानकर्मी घायल हो गए। एंबुलेंस के जरिए घायलों को छोटेबेठिया अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पखांजुर के अतिरिक पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला ने बताया कि आइईडी ब्लास्ट की घटना में बीएसएफ के जवान और दो मतदानकर्मी घायल हुए है। बरहाल मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंच गए है। कल मतदान होगा और लोगो से अपील है कि इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। भयमुक्त होकर मतदान करें।

गौरतलब है कि सात नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पखांजुर से 131 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को सोमवार सुबह ही रवाना किया गया था, चार दिनों पूर्व इसी इलाके के मोरखण्डी इलाके में नक्सलियो ने तीन ग्रामीणों की हत्या भी की थी। बहरहाल घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। साथ ही इलाके में सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है।

कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू : जेपी नड्डा

जशपुर-   बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर में बोले जहां कांग्रेस वहां घोटाले होंगे। देश में पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमन वेल्थ का घोटाला, मनरेगा में भी घोटाला कांग्रेस के समय में हुआ था। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट की गारंटी है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू हैं।

नड्डा आगे बोले भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, पांच हजार करोड़ का चावल घोटाला, 540 करोड़ का कोयला घोटाला, 13 सौ करोड़ का गौठान घोटाला किया गया। आज इनके कई अफसर जेल में बंद हैं। जेपी नड्डा ने ये बातें जशपुर की सभा के दौरान कही।

मैं कांग्रेस और उसके प्रत्याशियों को चैलेंज करता हूं। पत्थलगांव में किसी ने विकास की एक ईंट लगाई है तो बताए। यहां विकास सिर्फ भाजपा कार्यकाल में हुआ। कांग्रेस का मलतब है ​अत्याचार, अनाचार, करप्शन, धोखा और परिवारवाद। केंद्र की मोदी सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन छत्तीसगढ़ भेज रही है लेकिन सीएम भूपेश इसे रोक रहे हैं। केंद्र ने देशभर में उज्ज्वला योजना में 9 करोड़ 60 लाख सिलेंडर दिया। छत्तीसगढ़ में 35 लाख लोगों को सिलेंडर दिया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी लोगों को सालाना पांच लाख का कवर दे रही है। भाजपा की सरकार आती है तो ये राशि 10 लाख करेंगे। 18 लाख मकान बनाएंगे, केंद्र ने आवास योजना का राशि भेजा था लेकिन भूपेश बघेल ने 12 लाख मकान नहीं बनाए। सभी महिलाओं को 12 हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा। तेंदूपत्ता पर साढ़े हजार बोनस देंगे। तेंदूपत्ता का प्रति बोरा बोनस साढ़े पांच हजार दिया जाएगा। बीनने वालों को चरण पादुका दिए जाएंगे। ​भूमिहीन किसानों को सालाना 10 हजार दिए जाएंगे। बीपीएल के नीचे आने वाली लड़कियों को डेढ़ लाख का आश्वसान राशि दिए जाएंगे।

दंतेवाड़ा में पूजा-पाठ कर मतदान दलों को किया गया रवाना, एक लाख 92 हजार मतदाता कल डालेंगे वोट

दंतेवाड़ा-   छत्तीसगढ़ में नई सरकार चुनने के लिए कल पहले चरण की वोटिंग होगी, इसमें दंतेवाड़ा विधानसभा भी शामिल है। नक्सल प्रभावित विधानसभा सीट होने के कारण यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना काफी चुनौतीपूर्ण होती है। इधर, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को उनके केंद्रों तक पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह छह से मतदान दलों को भेजने का सिलसिला शुरु हुआ था, जो दोपहर तक चला। विधानसभा में सिर्फ एक दल को ही हेलीकाप्टर से भेजा गया है।

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा विधानसभा में एक लाख दो हजार 312 महिला व 90 हजार 126 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 273 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 155 अति संवेदनशील, 67 संवेदनशील व 51 सामान्य केंद्र है। वहीं विधानसभा में एक तृतीय लिंग मतदाता भी है। यहां इस बार सात प्रत्याशी मैदान में है। सोमवार सुबह दंतेवाड़ा स्थित स्ट्रांग रूम से पहले अधिकारियों ने वाहनों में श्रीफल तोड़ कर पूजा अर्चना की। इसके बाद जवानों के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया।

एक दल को भेजा गया हेलीकाप्टर से

सुरक्षा के मद्देनजर बस्तर के अंदरूनी इलाकों में मतदान दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया जा रहा है। दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर सिर्फ एक दल को ही हेलीकाप्टर से भेजा गया। बुरगुम मतदान दल को हवाई मार्ग से पोटाली कैम्प तक पहुंचाया गया। यहां से मतदानकर्मी करीब पांच किलोमीटर पैदल चल मतदान केंद्र बुरगुम बोझापारा पहुचेंगे। सालों बाद बुरगुम गांव में मतदान होने जा रहा है। आज भी इस गांव तक पहुंचने वाली सड़क को नक्सलियों ने काट रखा है।

कैंपों में रुकेंगे मतदानकर्मी

मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर मतदान दल रात में जवानों के कैम्प में रुकने के बाद सुबह मतदान केंद्रों तक पहुचेंगे। दंतेवाड़ा के संवेदनशील मतदान केंद्रों को तीन लेयर में सुरक्षा प्रदान की जा रही है। मतदानकर्मियों ने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, कोई भय नहीं लग रहा है। अपनी सुरक्षा को लेकर कर्मचारी आश्वस्त दिखे।

बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत, रायपुर एसएसपी को हटाने की मांग

रायपुर- रायपुर एसएसपी को हटाने की मांग बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है. बीजेपी ने अपने शिकायत में चुनाव आयोग को बताया कि रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग एप के संगठित अपराध में संलिप्तता उजागर हुई है। इस संदर्भ में चुनाव के दौरान उन्हें पुलिस अधीक्षक, रायपुर के पद से हटाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से की गई। छत्तीसगढ़ में हो रहे भाजपा नेताओं के टारगेट किलिंग एवं आपराधिक कृत्यों द्वारा आतंक उत्पन्न कर विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

अतः बस्तर क्षेत्र के कुछ कलेक्टर एवं संविदा पुलिस महानिदेशक तथा 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं कुछ शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव के लिए अतिशीघ्र अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से भाजपा के वरिष्ठ नेता रायपुर सांसद , चुनाव आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत, रायपुर एसएसपी को हटाने की मांग

रायपुर-   रायपुर एसएसपी को हटाने की मांग बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है. बीजेपी ने अपने शिकायत में चुनाव आयोग को बताया कि रायपुर जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल की महादेव बेटिंग एप के संगठित अपराध में संलिप्तता उजागर हुई है। इस संदर्भ में चुनाव के दौरान उन्हें पुलिस अधीक्षक, रायपुर के पद से हटाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से की गई। छत्तीसगढ़ में हो रहे भाजपा नेताओं के टारगेट किलिंग एवं आपराधिक कृत्यों द्वारा आतंक उत्पन्न कर विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है।

अतः बस्तर क्षेत्र के कुछ कलेक्टर एवं संविदा पुलिस महानिदेशक तथा 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं कुछ शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव के लिए अतिशीघ्र अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से भाजपा के वरिष्ठ नेता रायपुर सांसद , चुनाव आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा एवं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

डा. चरण दास महंत ने सुवाडेरा डोगिया में किया चुनावी जनसंपर्क…

सक्ती-  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सक्ती जिले के ग्राम सुवाडेरा और जेठा में आज 6 नवंबर को चुनावी जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। गांव के किसान गरीब कैसे आगे बढ़े इस पर कार्य किया जा रहा है। गांव का हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बने इसके लिए राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान मजदूर न्याय योजना, नरवा, गरुआ, घुरवा, बाड़ी जैसी अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर जिताये ताकि सक्ती जिले सहित राज्य में फिर एक बार चहुमुंखी विकास किया जा सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता भी दिया जा रहा है तथा आने वाले समय में शिक्षा सड़क रोजगार आदि दिशा में भी और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर श्याम सुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल नंदौर कला सरपंच सुरेंद्र राठोर अंजू राठौर सरवन सिदार जागेश्वर राज प्यारेलाल पटेल राजू जायसवाल श्याम सोनी मूलचंद राठौर राजू राठौड़ श्याम बिक्स सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

पार्षद रिंकू आनंद अग्रवाल सक्ती नगर में कर रही डा. महंत का चुनावी प्रचार, भारी मतों से जिताने की अपील

सक्ती-       आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न होना है जिसे अब कुछ ही दिन शेष रह गये है। इधर सक्ती विधानसभा में चुनाव प्रचार चरम पर है। कांग्रेस प्रत्याशी डा. चरण दास महंत के खास समर्थक वार्ड 7 की पार्षद रिंकू आनंद अग्रवाल पूरे दिन वार्ड की गलियों में घूम घूमकर सभी दुकानों व घरों में जाकर डा.महंत के पक्ष में वोट मांग रही है, जिसे नगरवासियों का बेहतर समर्थन व उत्साहवर्धन भी मिल रहा है। पार्षद रिंकू अग्रवाल कहती है कि डा.महंत की जीत तय है और मैं अपने प्रत्याशी डा.महंत के चुनाव प्रचार करने में गीता देवांगन अलका जायसवाल विजया जायसवाल मीना अग्रवाल सीमा अग्रवाल कोई कसर नहीं छोड़ रही इस दौरान बड़ी संख्या महिलाएं उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री बघेल का बड़ा बयान, 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, जब तक मतदान न हो जाए

रायपुर-     महादेव बेटिंग ऐप केस छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  का नाम घसीटे जाने पर सीएम बघेल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा अपने हार के कारण ईडी को सामने करती है, ईडी प्रमुख भूमिका निभा रही है और उसमें जिस व्यक्ति का मैसेज आया वह पकड़ा गया। पकड़ा गया तो पता चला भाजपा के करीबी है, जो गाड़ी है जो भाजपा नेता के हैं, बिलासपुर के हैं कोरबा के हैं। भाजपा का विंग है ईडी, दूसरी बात अभी तक सौरभ चंद्राकर और रवि को मुख्य खिलाड़ी मान रहे थे, ये नया आदमी आया है जिसका पहले मेल आता है फिर मैसेज आता है। उन्होंने आगे कहा कि 17 तारीख तक कुछ ना कुछ आता रहेगा, जब तक मतदान न हो जाए। इन्वेस्टिगेशन करो अरेस्ट करो किसने मना किया है। आरोप लगाना है तो मैं भी आरोप लगा देता हूं। बीजेपी और ईडी मिलकर महादेव ऐप को बचा रहे है, मेरा आरोप है।

सीएम बघेल ने आगे कहा कि पहले भी कहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह का क्या संबंध है जो कार्यवाही नहीं कर रहे। 2 साल से इसकी जांच चल रही है, महादेव एप्प को बंद किया जाए इनकी मनसा बंद करने की नहीं है। मिलकर सट्टा खिलाता है, इन पर कार्रवाई करना चाहिए और पूरे देश में सभी ग्रुप को बंद करना चाहिए, यह टेलीग्राम चैनल से भी संचालित होता है जो अभी भी चल रहा है, जब तक ऑनलाइन बैटिंग बंद नहीं होगा कुछ भी नहीं होने वाला है। ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पूरे देश भर में लाखों खाते हैं जिसमें बड़ी लेनदेन होता है। केंद्र सरकार को सभी खातों की पहचान कर बंद करें तभी ऑनलाइन सट्टा पर नियंत्रण पाया जा सकता है, हमने तीन चार हजार फर्जी अकाउंट बंद कराया, बीजेपी को अपने आका के लिए छत्तीसगढ़ का खदान चाहिए इसलिए लगे हैं। षड्यंत्रकारी पिछले समय 15 सीट में सिमटे थे, इस समय तो उससे भी कम में सिमटे जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री के बयान पर कहां

400 लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं लैपटॉप जबत कर चुके हैं ,लुक आउट सर्कुलर भी जारी करें हैं। निर्वाचन आयोग को बताना चाहिए क्या मीटिंग हुई थी ईडी की आईटी के साथ, अभी तक संज्ञान क्यों नहीं ली इतनी बड़ी बात जब सारी मीडिया में आ चुके तो निर्वाचन आयोग को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए। किसी की छवि खराब करने का प्रयास हुआ है, उसमें कार्रवाई होनी चाहिए, स्पष्ट निर्देश निर्वाचन का नियमावली है, जिसका खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। निर्वाचन आयोग को देखना चाहिए।

चुनाव से एक दिन पहले एप्प बंद करने को लेकर कहा

यहां बंद नहीं हुआ है एपीके है वह चल ही रहा है उनको कब बंद करेंगे, वीडियो बीजेपी ने जारी किया है प्रेस नोट ईडी ने जारी किया है, कितना बढ़िया संबंध है, पहले ईडी कार्रवाई करता था प्रेस रोड रमन सिंह जारी करता था। यह तो वीडियो और भाजपा की मिली भगत है स्पष्ट हो गया है।

चेहराधुमिल करने की बात पर कहां

इससे कोई फर्क नही पड़ता छत्तीसगढ़ की जनता पहले जान चुकी है ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है, भाजपा का इससे और नुकसान होगा। असम के मुख्यमंत्री ने कहा नक्सलवाद और कांग्रेस के बीच इलू इलू है इस पर कहा, हमने देख लिया है नक्सली और भाजपा की क्या संबंध है, झीरम घाटी में देख लिया। पहले वह बताए उनकी पत्नी भारत सरकार को एप्लीकेशन दिया था क्या जो भारत सरकार से राशि मिली थी अभी तक जवाब नही दिया।

दुकान के गल्ले से नौकर ने उड़ाए 20 हजार रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर-     शहर के मालवीय रोड स्थित एक कपड़े की दुकान के गल्ले से चोरी हुए 20 हजार रुपये दुकान के नौकर ने ही उड़ाया था। सीसीटीवी में राशि चुराते कैद हुए नौकर को रविवार कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मात्र तीन हजार रुपये बरामद किया गया, बाकी रुपये उसने खर्च कर दिया।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालवीय रोड में प्रिंस दुसेजा की कपड़े की दुकान है।दुकान में 15 अक्टूबर से त्रिमूर्तिनगर, फाफाडीह निवासी तुलसी तांडी उर्फ कबीर(32) काम करता आ रहा था। 17 अक्टूबर की रात आठ बजे लघुशंका जाने के बहाने वह दुकान से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा।

सीसीटीवी की जांच करने पर तुलसी तांडी रुपये निकलते हुए पाया गया

दूसरे दिन भी दुकान नहीं आया तब संदेह होने पर प्रिंस दुसेजा ने गल्ले को चेक किया तो 20 हजार रुपये नहीं मिले। दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर तुलसी तांडी रुपये निकलते हुए पाया गया। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर रविवार को तुलसी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पैसा चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

महादेव एप पर CM भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- वीडियो के पीछे कौन है जनता सब समझ रही है…

रायपुर- महादेव एप से जुड़े कथित शुभम सोनी नाम के व्यक्ति का वीडियो जारी कर भाजपा ने सीएम भूपेश बघेल पर आरोप लगाया था. इसे लेकर सीएम भूपेश ने तीखी प्रक्रिया दी है. उन्होंने इस आरोप का खंडन किया है. साथ ही उन्होंने ईडी पर भी निशाना साधा है. सीएम बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि आज कुछ समाचार चैनलों ने एक वीडियो दिखाया है, जिसमें एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया. मुझे आश्चर्य है कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी जिम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है?

उन्होंने आगे लिखा है कि यह कोई रहस्य नहीं है कि ये वीडियो क्यों आया है और कैसे आया है और यह भी समझना कठिन नहीं है कि ऐन चुनाव के वक़्त ऐसा बयान भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है. यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. दरअसल भाजपा अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है.

सीएम ने कहा कि पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता. दूसरी बात यह है कि यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह ‘महादेव ऐप’ का मालिक है. आश्चर्य की बात है कि यह बात महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी अभी तक पता नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर बता रही थी. छत्तीसगढ़ की जनता सब जान-समझ रही है. वह भाजपा और उसकी सहयोगी ईडी को चुनाव में करारा जवाब देगी.