/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz निराश्रित गोवंश संरक्षण व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए lucknow
निराश्रित गोवंश संरक्षण व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां विधानभवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में टीम-09 के साथ निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए 1 नवम्बर से प्रारम्भ अभियान के संबंध मंे बैठक की। उन्होंने कहा कि गोवंश का संरक्षण एवं संवर्द्धन राज्य सरकार की प्राथमिकता है और शासन की मंशा के अनुरूप 31 दिसम्बर के बाद निराश्रित गोवंश सड़कों या खेतों में विचरण करते हुए नहीं पाये जाने चाहिए। उन्होंने टीम-09 को निर्देश दिए कि 07, 08 व 09 नवम्बर को अपने आवंटित मण्डलों में मण्डलायुक्तों के साथ एवं जनपद स्तर पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके अभियान को गति देते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए और यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल दूर किया जाए।

 

पशुधन मंत्री ने निर्देश दिये कि मुख्यालय स्तर पर प्रगति की निरन्तर समीक्षा की जाए और निराश्रित गोवंश के संबंध में प्राप्त आंकड़ों एवं वास्तविकता का परीक्षण भी किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य धरातल पर दिखना चाहिए। इस अभियान में जनसहभागिता के माध्यम से किसानों एवं पशुपालकों के सुझावों एवं उनके अनुभव के आधार पर अभियान में सुझाव या बदलाव की आवश्यकता हो तो उस पर भी विचार किया जाए। 

बैठक में बताया गया कि 01 नवम्बर से प्रारम्भ विशेष संरक्षण अभियान के तहत कुल 8065 गोवंश संरक्षित किये गये जिसमें नगर क्षेत्र में 1294 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 6771 गोवंश संरक्षित किये गये हैं। कुल 1098 विशेष दस्ते गठित हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 421 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 677 टीमें गठित हैं। कुल 590 कैटल कैचर हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 263 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 327 कैटल कैचर कार्यरत हैं।

पशुधन मंत्री ने कहा कि विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 21, 22 व 23 नवम्बर को जाकर अभियान की समीक्षा की जाए। गोसंरक्षण केन्द्रों, गोआश्रय स्थलों के निर्माण एवं गोआश्रय स्थलों के विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण किया जाए और कोई व्यवस्थागत कमी न रहने पाए। संरक्षित किये जाने वाले निराश्रित गोवंश के देखभाल हेतु उनके चारे, भूसे, टीन शेड, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं उपचार आदि के समुचित व्यवस्था की जाए। 

उन्होंने निर्देश दिये कि बधियाकरण एवं मिशन एआई (कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम) के कार्यों में तेजी लाई जाए। इन योजनाओं का प्रदेश के पशु विकास कार्यक्रमों, दुग्ध उत्पादन एवं किसानों एवं पशुपालकों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव पशुधन एवं दुग्ध विकास डा0 रजनीश दुबे ने बताया कि मंत्री जी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 01 नवम्बर से निराश्रित गोवंश संरक्षण का अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है और निर्धारित अवधि में लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक व्यवस्थायें एवं कार्य पूर्ण किये जा रहे हैं।

 उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान में गृह, राजस्व, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास एवं नगर विकास से परस्पर सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाए। निराश्रित गोवंश को संरक्षित करते समय संवेदनशीलता बरती जाए और विशेष सचल दस्ते, टैªक्टर एवं कैटल कैचर की सहायता ली जाए। 

बैठक में पशुधन विभाग के विशेष सचिव श्री देवेन्द्र पांडेय, विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक श्री आनन्द कुमार, विशेष सचिव दुग्ध विकास राम सहाय यादव, निदेशक पशुपालन डा एके जादौन, अपर निदेशक गोधन डा जेके पांडेय तथा एलडीबी के कार्यकारी अधिकारी डा नीरज गुप्ता उपस्थित थे।

हृदयनारायण मिश्र अध्यक्ष और नितेन्द्र श्रीवास्तव डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ महासचिव निर्वाचित

लखनऊ। उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की 35वीं कौंसिल सभा डा. राम मनोहर लोहिया प्रेक्षगृह तेलीबाग, लखनऊ में प्रान्तीय अध्यक्ष इं. राकेष कुमार त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में कर्मचारी इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण हड़ताल साल 1974 के जन नायकों में से एक तथा उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के संस्थापक सदस्य इं हेमेन्द्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन महासचिव इं. जीएन सिंह द्वारा किया गया।

कौंसिल सभा के अन्तिम चरण में मुख्य निर्वाचन अधिकारी इं. एससी दीक्षित निर्वाचन अधिकारी, इं. एसपी श्रीवास्तव तथा इं. एसपी मिश्रा की निर्वाचन समिति द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न की गई। इसमें सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग के इं. हृदय नारायण मिश्र को प्रान्तीय अध्यक्ष तथा सिंचाई विभाग के इं. नितेन्द्र श्रीवास्तव को महासचिव के साथ-साथ 21 सदस्यीय प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोशणा मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा की गयी।

महासंघ के संरक्षकों द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को षुभकामनायें दिये जाने के साथ ही कौंसिल सभा सम्पन्न हुई।

कौंसिल सभा में प्रदेष के समस्त तकनीकी विभागो के प्रान्तीय अध्यक्ष/महासचिव/महामंत्री तथा उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जनपद/मण्डल एवं प्रान्तीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेष के समस्त 400 प्रतिनिधि कौंसिलर्स ने भाग लिया।

उक्त कौंसिल सभा में तकनीकी विभागों में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्ष करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, केन्द्र सरकार द्वारा 03 मार्च 2023 को जारी आदेष के अनुसार नई पेंषन लागू होने से पूर्व जारी विज्ञापनों के माध्यमों से नियुक्त कार्मिकों को दी गयी पुरानी पेंषन के अनुरूप प्रदेश के कार्मिकों को भी पुरानी पेंशन दिये जाने, जूनियर इंजीनियर्स को प्रारम्भिक ग्रेड पे 4800 प्रदान किये जाने, कोरोना काल में सरकार द्वारा वापस लिये गये रु0 400.00 के विषेश भत्ते को बहाल करने व 30 लीटर पेट्रोल के बराबर वाहन भत्ता प्रदान करने, विभिन्न माध्यमों से जूनियर इंजीनियर्स के पद पर निर्धारित अर्हता 3 साल डिप्लोमा के अतिरिक्त डिग्रीधारी अभियंताओं को भी शामिल किये जाने के हो रहे शड़यंत्र को तत्काल समाप्त करने सहित 29 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव पारित कर वार्ता/संघर्श कार्यक्रमों के माध्यम से समाधान निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

कौंसिल सभा में संरक्षकगण इं. एससी दीक्षित, इ. केडी द्विवेदी, इं. विश्णु प्रसाद तिवारी, इं. एसपी श्रीवास्तव, इं. एसपी. मिश्रा, इं. अमरनाथ, इ. एस.के. पाण्डेय सलाहकार, इं. सुधीर पंवार सलाहकार के अतिरिक्त इं. हरि किषोर तिवार अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिशद, घटक संघों के अध्यक्ष/महासचिवों में इं. ए.डी. द्विवेदी, इं. प्रकाष चन्द्र, इं. जी.बी. पटेल, इं. जय प्रकाष, इं. श्रीप्रकाष गुप्ता, इं. दिवाकर गौतम, इं. विनोद कुमार तिवारी, इं. आर.पी. सोनकर, इं. रूद्रप्रकाष वर्मा, इं. अरूण कुमार, इं. गजेन्द्र कुमार, इं. गौरी षंकर कुषवाहा, इं. गिरीष कुमार, इं. विरेन्द्र कुमार सिंह, इं. एस.डी.द्विवेदी, इं. गंगा प्रसाद, इं. अमरजीत यादव सहित समस्त जनपदों व मण्डलों के अध्यक्ष/सचिव तथा प्रत्येक विभाग के कौंसिलर्स उपस्थित हुए।

दो शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार,पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए चेन किया बरामद ,राह चलते राहगीरों से चेन छीनने का करते थे काम

लखनऊ । थाना आशियाना व सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा राह चलते राहगीरों से चेन छीनने व स्नैचिंग करने वाले दो शातिर स्नैचर व अभियुक्त किया गिरफ्तार। साथ ही पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए चेन के चार टुकडे बरामद किया है ।पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व पुलिस उप आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

आशियाना थाने में चेन छीनने का मुकदमा दर्ज हुआ था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित माल मुल्जिमान की तलाश में रविवार को उ.नि.जफर मेंहदी मय हमराह उ.नि.अमर पाल अग्निहोत्री व उ.नि.सुनील कुमार यादव व हे.का.संदीप शर्मा व हे कां.धर्मेन्द्र तिवारी व कां.अजीत कुमार व डीसीपी पूर्वी की पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर सेक्टर ओ तिराहे के पास आशियाना लखनऊ से अभियुक्त वसीम उर्फ आरिफ पुत्र मोहम्मद दीन निवासी बादशाह खेडा आलमनगर मुनेश्वर पुरम थान तालकटोरा लखनऊ उम्र 21 वर्ष, मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी निवासी सुजानपुर भाठिया थाना आलमबाग जनपद लखनऊ मूल पता ग्राम बालापुर चतुर्भजपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली उम्र 20 वर्ष को एक प्लास्टिक की पन्नी में चैन पीली धातु के चार टुकडे व 100 रुपये नगद बरामद कर हिरासत पुलिस में लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। 22 अक्टूबर को वादी की पत्नी अम्बेडकर युनिवर्सिटी अन्डर पास से मिलेनियम स्कूल कि तरफ मार्निंग वॉक के लिए निकली थी। रास्ते में दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा पीछे से आए और उसकी पत्नी के गले से चेन छिनकर मिलेनियम स्कूल कि तरफ भाग गए। थाना कृष्णानगर में 16 अक्टूबर को विक्की उर्फ विवेक कनौजिया व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी ने लूट करने के लिए अपाचे मोटर साइकिल को चोरी किया था।

जिस पर नम्बर प्लेट विक्की उर्फ विवेक कनौजिया ने परिवर्तित कर कर दिया और 22 अक्टूबर को अभियुक्त वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी ने उसी अपाची मोटर साइकिल से मार्निंग वाक में टहल रही महिला का पीछा कर मौका देखकर महिला के गले की चैन छीनकर भाग गये थे। अभियुक्तगण वसीम उर्फ आरिफ व मनीष सोनी उर्फ आदित्य सोनी व विक्की उर्फ विवेक कनौजिया छीनी गई चैन को बेचकर आपस में पैसा बांटकर अपने ऐशो आराम पर खर्च करते हैं। थाना कृष्णानगर में उक्त अपाचे बाइक की चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

लखनऊ :चाकू से गोदकर पत्नी को उतार मौत के घाट

लखनऊ । राजधानी के महानगर थानाक्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद घर से फरार हो गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि देर रात में दरवाजा खोलने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि अपने बच्चों के सामने ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रही है। दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रात में दरवाजा खोलने को लेकर हुआ विवाद

डीसीपी पूर्वी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शनिवार की रात को महानगर पुलिस को सूचना मिली कि अलाया अपार्टमेंट में एक युवक ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पता चला कि रात करीब साढ़े 11 बजे पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान पत्नी शिवानी उम्र करीब 38 वर्ष को उसके पति आदित्य कपूर ने चाकू से मार दिया। घायल महिला को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति आदित्य कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।

महानगर के थाना अलाया अपार्टमेंट की घटना

आदित्य कपड़ों का कारोबार करता था। कोरोना काल में उसकी दुकान बंद हो गई थी। तब से वह अपने मामा की दुकान में काम करने लगा था। पड़ोसी के मुताबिक आदित्य अक्सर शराब पीकर वहां आता था। विवाद करता रहता था। शनिवार रात को भी वह शराब के नशे में था। चूंकि शिवानी का उससे झगड़ा चल रहा था, शायद इसलिए वह दरवाजा नहीं खोल रही थीं। उसने कई बार कॉल भी की, जो रिसीव नहीं की। इसलिए वह भड़क गया। जब दरवाजा खुला तो सीधे शिवानी पर हमला कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि शिवानी को मार दिया। इस दौरान बच्चे चिल्लाते रहे । पत्नी को बुरी तरह घायल करने के बाद बालकनी से कूदकर भाग गया।

21 लाख दीपों से जगमग होगी अवधपुरी, फिर बनेगा विश्व कीर्तिमान

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आहूत प्रदेशस्तरीय बैठक में आगामी दीपोत्सव, हनुमान जयंती, दीपावली, छठ पूजा, देवोत्थान एकादशी,देव दीपावली आदि पर्वों के सुचारु आयोजन, आम जन को स्वास्थ्य सुविधाओं की सुलभ उपलब्धता आदि महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील

सीएम याेगी ने कहा कि आने वाले दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, देवोत्थान एकादशी, अयोध्या दीपोत्सव, काशी देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहार हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान आदि मेलों का आयोजन भी इसी अवधि में है। कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।

अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए

माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए।सीएम ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव का कार्यक्रम अपनी भव्यता के लिए आज पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है। ऐसे में समारोह की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां की जानी चाहिए। 2017 से प्रतिवर्ष दीपोत्सव एक नवीन कीर्तिमान बना रहा है। इस वर्ष 21 लाख दीपों से अवधपुरी जगमग होगी। इस हेतु दीप, तेल, बाती, स्थान, स्वयंसेवकों आदि की पुख्ता व्यवस्था कर ली जाए।

दीपोत्सव हमारी सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव हमारी सनातन परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। यह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के 14 वर्ष के वन प्रवास के उपरांत अयोध्या लौटने की पावन स्मृति स्वरूप है। अयोध्या दीपोत्सव में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण भी होगा। सरयू मइया की आरती भी उतारी जाएगी। 04 देशों और 24 प्रदेशों की रामलीलाओं का मंचन होगा। इस आयोजन पर पूरी दुनिया की दृष्टि है। अतः इसकी भव्यता में कोई कमी न हो।

विदेशी कलाकारों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो

दीपोत्सव की भव्यता निहारने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन की सहभागिता होगी। मुख्य समारोह के अतिरिक्त अयोध्या नगर के सभी धार्मिक स्थलों, मठ-मंदिरों की सजावट की जाए। इस मौके पर अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति भी होगी। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। अयोध्या जनपद में जगह-जगह पर समारोह का सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए, ताकि अधिकाधिक जन दीपोत्सव से जुड़ सकें। मुख्य समारोह संपन्न होने के बाद लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें, इसके लिए समुचित प्लानिंग कर ली जाए। महिलाओं, बच्चों और विदेशी कलाकारों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हो। भगदड़ की स्थिति न बने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए।

मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के किये जाए कड़े प्रबंध

मंदिरों में भीड़ के सम्भावना के दृष्टिगत 24×7 पुलिस बल की तैनाती की जाए।दीपोत्सव व देव दीपावली उल्लास और उत्साह का अवसर है। बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और देश-विदेश से पर्यटक इसमें सहभागिता के उत्सुक होंगे। ऐसे में जनता की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाए। आमजन के आवागमन, बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण में लगे पुलिस बल का व्यवहार सरल और सहयोगी हो। किसी भी श्रद्धालु अथवा पर्यटक को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।

देव दीपावली पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना

23 से 26 नवम्बर तक काशी में गंगा महोत्सव और 27 को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। देव दीपावली पर इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं/पर्यटकों के आगमन की संभावना है। इस वर्ष 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित करने की तैयारी करें।देवदीपावली और छठ के अवसर पर नदी घाटों पर भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा व्यवस्था विशेषकर, महिला सुरक्षा, अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम करते हुये आपातकालीन हेल्पडेस्क बनाये जाएं। छोटी नावें न चलें तो बेहतर होगा। नाविकों का सत्यापन कराएं। गोताखोरों की तैनाती रखें।

सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता जांच ली जाए

11 नवम्बर को हनुमान जयन्ती का पावन अवसर भी है। ऐसे में काशी संकटमोचन और अयोध्या हनुमानगढ़ी पर साज-सज्जा की जानी चाहिए। 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व है। हर सनातन आस्थावान कुछ न कुछ खरीदारी जरूर करता है। इस मौके पर बाजार में भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में अराजक तत्वों व शोहदों की सक्रियता, लूट-पाट की भी घटनाएं न हों, इसके लिए अलर्ट रहना होगा। फुट पेट्रोलिंग बढाएं। सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता जांच ली जाए।दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों व गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं। जहां पटाखों का क्रय व विक्रय हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं। पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे। पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो। इन्हें लाइसेंस व एनओसी समय से जारी कर दिया जाए।

संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें

छोटी सी घटना लपरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है। त्वरित कार्यवाही और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। ताकि कोई घटना व विवाद होने से पहले रोका जा सके।

शरारती तत्वों पर रखी जाए कड़ी नजर

पर्व और त्योहार खुशियों का अवसर होते हैं। हर व्यक्ति उल्लास-उमंग और आह्लाद में होता है। शरारती तत्व लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। हर नगर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करें। यह सुनिश्चित करें कि बाजार आने वाले लोग ट्रैफिक जाम में न फंसें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। हर दिन पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे। वरिष्ठ अधिकारी खुद भी इसमें प्रतिभाग करें।

त्योहारों पर बिजली आपूर्ति सुचारु रखी जाए

पर्व और त्योहारों के बीच ग्रामीण हो या कि शहरी क्षेत्र, पर्व-त्योहारों के बीच बिजली अपूर्ति सुचारु रखी जाए। कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए। इसकी समीक्षा की जाए। मिलावटखोरी आम जन के जीवन से खिलवाड़ है। किसी भी सूरत में मिलावटखोरी को सहन नहीं किया जाएगा। पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांचकी कार्रवाई तेज की जाए। मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री की हर शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हो। मिशन रूप में प्रदेशव्यापी निरीक्षण किया जाना चाहिए। मिलावटखोरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

खराब हालत वाली बसों को सड़कों न चलने दें कतई

ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता, सैनिटाइज़ेशन और फॉगिंग का कार्य मिशन मोड में किया जाए। अतिरिक्त मानव शक्ति की जरूरत हो तो समय से प्रबंधन करें। स्वच्छता कार्य की शासन स्तर पर समीक्षा की जाए।पर्व और त्योहारों के इस उल्लासपूर्ण माहौल में लोगों के आवागमन में बढ़ोतरी स्वाभाविक है। बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में परिवहन विभाग द्वारा ग्रामीण रुट पर बसों की संख्या बढ़ाई जाए। खराब हालत वाली बसों को सड़क पर कतई न चलने दें। कोई भी चालक नशे की स्थिति में न हो।

उपहार स्वरूप वितरण किया जाए रसोई गैस सिलेंडर

पूरे प्रदेश में ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन किया जाए। इनके लिए रूट निर्धारित किया जाए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभर्थियों को दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार स्वरूप निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है। लाभार्थियों का आधार सत्यापन करा लिया जाए। हर जनपद में इससे जुड़े आयोजन होंगे।

दुकानों व घरों से चोरी करने वाले दो शातिर नकबजन गिरफ्तार,पीजीआई पुलिस ने इनके कब्जे से कीमती जेवरात, तीन लाख रुपये नकद बरामद किया

लखनऊ । थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा घरों व दुकानों में चोरी करने वाले दो शातिर वांछित नकबजन व अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके कब्जे से चोरी किए गए कीमती जेवरात, तीन लाख रुपये नगद व एक बाइक बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सै. अली अब्बास ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को पीजीआई प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द तिवारी के नेतृत्व में अभियुक्तों तलाश में चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लक्ष्य प्लाजा के पीछे घर में चोरी करने वालों की जो फुटेज आपके द्वारा दिखायी गयी थी, उस हुलिया के मिलते जुलते तीन लड़के बाइक से शनि मंदिर चौराहा तेलीबाग से नहर के किनारे वाले रास्ते से चिरैया बाग अंडर पास की तरफ आते हुए देखे गये है। इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर बैरियर लगाकर चेंकिंग की जाने लगी।

कुछ समय बाद शनि मंदिर श्मशान की तरफ से तीन लड़के एक बाइक से आते हुए दिखाई दिये और नजदीक आने पर हम पुलिस वालों द्वारा इशारे से रुकने के लिए कहा गया तो ये लोग गाड़ी मोड़कर वापस भागने लगे। तब हम पुलिस वालों को शक होने पर एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल का प्रयोग कर, घेरकर तिराहे से 100 कदम शनि मंदिर की तरफ मौके पर दो लोगों को पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर कर मोटरसाइकिल से कूद कर भाग गया।

पकड़े हुये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम दिलीप कप्तान पुत्र पलुआ नट निवासी झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई दूसरे ने अपना नाम मोनू गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासी-झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई बताया। जिनको जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।अभियुक्तगणों द्वारा घरो व दुकानो मे चोरी करके, चोरी किये गये सामान को बेचना । जिसको गिरफ्तार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मुविवि के रजत जयंती समारोह में डॉ.प्रभात को विशिष्ट सम्मान से हर्ष

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र को विश्वविद्यालय के रजत जयंती समारोह में विश्वविद्यालय विशिष्ट सम्मान प्राप्त होने पर दूरस्थ शिक्षा जागरूकता प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

डॉ भदौरिया ने कहा कि मीडिया जगत में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले डॉ प्रभात को 25 वर्षों की सेवा का सही प्रतिफल मिला है। डॉ मिश्र विश्वविद्यालय के प्रत्येक गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से जनमानस तक बड़ी निष्ठा से पहुंचाते हैं। प्रतिवर्ष माघ मेले में आयोजित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम में भी उनकी सहभागिता बढ़-चढ़कर रहती है।

सम्मान से अभिभूत डॉ प्रभात मिश्र ने कहा कि उनके लिए यह विशिष्ट सम्मान अविस्मरणीय रहेगा। पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सेवा करना उनके जीवन का लक्ष्य है। यह विशिष्ट सम्मान अब कार्य संस्कृति में दुगने उत्साह का संचार करेगा। डॉ मिश्र ने यह सम्मान प्राप्त होने पर पूर्व कुलपतियों प्रोफेसर देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर केदारनाथ सिंह यादव, प्रोफेसर नागेश्वर राव एवं प्रोफेसर ए के बक्शी के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

जिनके निरंतर मार्गदर्शन में कार्य करते हुए आज रजत जयंती समारोह में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के हाथों विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ। डॉ मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय की यशस्वी कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय चतुर्दिक प्रगति कर रहा है। प्रोफेसर सीमा सिंह को रजत जयंती वर्ष में विश्वविद्यालय का कुलपति होने का गौरव प्राप्त होने पर परिसर में हर्षोल्लास है।

लखनऊ व आसपास के जिलों में अवैध शस्त्रों की बिक्री करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी व आसपास के जिलों में अवैध शस्त्रों की बिक्री करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से दो अवैध पिस्टल .32 बोर व पांच जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया है। अभियुक्त का नाम हरिशंकर सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी क्षत्रिय भवन सेक्टर ई पॉकेट टू सुशांत गोल्फ सिटी, अर्नव खान पुत्र स्व. अबरार हुसैन निवासी ममता हॉस्पिटल दरियापुर सुल्तानपुर सिटी सुल्तानपुर है। इन्हें पिकनिक स्पॉट जंगल, गुड़म्बा तिराहा के पास थानाक्षेत्र इन्दिरानगर लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ को अवैध असलहों की तस्करी करने की मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी को विगत कुछ समय से लखनऊ व आस-पास के जनपदों में अवैध असलहों की तस्करी करने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा ज्ञात हुआ कि कुछ व्यक्ति पिकनिक स्पॉट जंगल, गुड़म्बा तिराहा के पास आने वाले हैं जो अवैध असलहों का कारोबार करते हैं। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है।

पिकनिक स्पॉट जंगल से दोनों को किया गिरफ्तार

उक्त सूचना पर विश्वास करके निरीक्षक हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में उ.नि. तेज बहादुर सिंह, उ.नि. हरीश सिंह चौहान, मु.आ. पवन सिंह बिसेन, मु.आ. आलोक रंजन, मु.आ. सुनील कुमार यादव, चालक कपिलदेव व सुरेश की एक टीम पिकनिक स्पॉट जंगल, गुड़म्बा तिराहा के पास थानाक्षेत्र इन्दिरानगर जनपद लखनऊ से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

बिहार व मध्य प्रदेश से कम कीमत पर लाते थे तमंचा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से अवैध तमंचे मुंगेर बिहार व खरगौन मध्यप्रदेश से कम कीमत पर लाकर या मंगवाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों अधिक दामों में बेचते हैं, जिसमें हमें काफी मुनाफा होता है आज भी हम लोग इन्ही अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करने आये थे। अभियुक्त हरिशंकर सिंह के विरूद्ध पूर्व से भी थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में मुकदमा पंजीकृत है। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना इन्दिरानगर लखनऊ में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई थाना इन्दिरानगर लखनऊ द्वारा की जायेगी।

डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान में उत्तर प्रदेश की पहली प्रसूति विज्ञान विषय कार्यशाला

लखनऊ। रविवार को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के एनेस्थीसियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग एवं आईएससीसीएम लखनऊ सिटी ब्रान्च ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश की पहली Obstetric Critical Care कार्यशाला एवं सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

(1st CME Cum Workshop Obstetric Critical Care)

कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान की निदेशक प्रो सोनिया नित्यानंद एवं पूर्व निदेशक एवं विभागाध्यक्ष प्रो दीपक मालवीय ने किया।

प्रो सोनिया नित्यानन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मातृ मृत्यु दर देश में सर्वाधिक है। लोहिया संस्थान में इसके लिए 100 बेड के आईसीयू की स्थापना होना प्रस्तावित है। जिसका निर्माण शहीद पथ स्थित आरपीजी मातृ एवं शिशु रेफरल सेंटर में किया जायेगा। जिससे मातृ मृत्यु दर कम करने में सहायता मिलेगी एंव उत्तर प्रदेश के प्रशुताओं को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के इलाज मिल सकेंगें, उन्हे दर-दर इलाज के लिए भटकना नहीं पडेगा।

प्रो दीपक मालवीय ने मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करने के संबंध में सभी को अवगत कराया। प्रो दीपक मालवीय ने बताया कि जब वह एनेस्थीसिया सोसाइटी के शार्क देशों के अध्यक्ष थे। तभी से उनका उद्देश्य था कि मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए उचित कदम उठायें जाये। इसके लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में शार्क देशों में कई कार्यशाला एवं सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन भी कराया था। जिसका परिणाम है कि आज नेपाल जैसे देशों में जहां पहाड़ो पर इलाज मिलना मुश्किल होता था। वहां भी मातृ मृत्यु दर को कम करने में सफलता मिली है।

इस कार्यशाला एवं सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में लखनऊ ही नहीं, अपितु उत्तर प्रदेश के कई शहरों से लगभग 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला एवं सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रशुताओं को प्रशव के समय होने वाली जटिलताओं के संबंध में जानकारी दी। इसके अलाव प्रशुताओं को गर्भवास्था के समय होने वाली परेशानियों जैसे स्क्त स्त्राव होना, झटके आना सहित कई अन्य तरह की गंभीर समस्याओं के विषय में बताया गया एवं उन्हें कैसे नियंत्रित करना है के संबंध में जानकारी दी गयी।

कार्यशाला में मैनिकिन पर प्रदर्शन कर सभी प्रतिभागियों को प्रशुताओं को प्रशव के समय होने वाली जटिलताओं को कैसे सही समय पर एवं सही इलाज एवं कार्य-पद्वति से सही किया जा सके उसका प्रदर्शन किया गया।

आयोजन अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष एनेस्थीसियोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन डॉ पीके दास ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए Obstetric Critical Care से प्रसुताओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया।

आयोजन सचिव डॉ सुजीत राय, ने बताया कि मातृ कल्याण भविष्य की पीढि़यों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। माताओं को पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच है या नहीं इसका पूरे समुदाय पर पर्याप्त प्रभाव पड़ता है।

कार्यक्रम में डॉ ममता हरजाई, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ मनोज त्रिपाठी, डॉ मनोज गिरी, डॉ एसएस नाथ, डॉ सूरज कुमार, डॉ शिल्पी मिश्रा, डॉ स्मृति अग्रवाल, डॉ नीतू सिंह, डॉ कृति नागर, डॉ प्राची सिंह, डॉ स्मारिका मिश्रा समेत अन्य संकाय सदस्य, सीनियर, जूनियर रेजीडेंट एवं लखनऊ एवं अन्य जनपदों से आये चिकित्सक उपस्थित रहे।

गोसाईगंज के युवक की कानपुर में हत्या

लखनऊ। खेत पर काम करने के लिए निकले गोसाईगंज के पहासा गांव निवासी रंजीत की कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई। उसका शव पेड़ पर लटकता मिला जिसे जानवर खा रहे थे। मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान के बाद शव को गोसाईगंज लाया गया।

गोसाईगंज कोतवाली के पहासा गांव निवासी सहजराम का बेटा रंजीत 28 वर्ष मंगलवार को सुबह साईकिल से खेत गया था। वह खेत से वापस नहीं लौटा। घर के लोगो ने सोचा कहीं काम करने चला गया होगा। शनिवार को उसका शव कानपुर में मिलने की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया।

गोसाईगंज पुलिस ने सहजराम को सूचना दिया कि रंजीत का कानपुर में नौबस्ता क्षेत्र के चंदीपुरवा में शव मिला है।

पिता सहजराम नौबस्ता थाना पहुंचे तो पता चला की शुक्रवार को जंगल में रंजीत का शव पेड़ से लटकता मिला था। रंजीत का शव सड़ने लगा था और उसे जानवर नोच रहे थे। अभी तक रंजीत की किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। ऐसे में सवाल उठता है कि रंजीत आखिर कानपुर कैसे पहुंच गया वह तो खेत गया था।

बताया गया कि रंजीत का मूल गांव बाराबंकी का रबडोइया गांव है। रंजीत का परिवार वर्षों से पहासा में रहता है। पहासा में उसका ननिहाल है। मृतक के आठ साल और सात साल की दो बेटियां हैं।