/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz दुर्ग की रैली में पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को पांच साल देंगे मुफ्त राशन Raipur
दुर्ग की रैली में पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को पांच साल देंगे मुफ्त राशन

दुर्ग-   प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्ग रविशंकर स्‍टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कल ही प्रदेश भाजपा ने अपना संकल्‍प पत्र जारी किया है। छत्‍तीसगढ़ की महिला, युवा और किसानों को सबसे बड़ी प्राथमिकता दी गई है। भाजपा ट्रैक रिकार्ड है हम जो कहते हैं वो करके रहते हैं। छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और मैं गारंटी देता हूं छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ही सवांरेगी।

भाजपा संकल्‍प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता क्‍या है। उसकी प्राथमिकता है भ्रष्‍टाचार से अपनी तिजोरी भरना। चेहेतों को नौकरी बांटना। आप के बच्‍चों को नौकरी से बाहर करना। पीएससी घोटला में कांग्रेस ने यही तो किया। कांग्रेस आप के बच्‍चों को बाहर कर दिया और अपने बच्‍चों को भर्ती किया। आप यहां सरकारी दफ्तारों में जाते हैं तो लोग क्‍या कहते हैं, जब सरकारी दफ्तार से निकलता है 30 टका कक्‍का, आपका काम पक्‍का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का काम पक्‍का है। इसलिए 30 टका सरकार से छत्‍तीसगढ़ छूटकारा चाहता है। इसलिए छत्‍तीसगढ़ कह रहा है अउ नई सहिबो बदल के रहिबो।

छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूट करने कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इन्‍होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्यवाही हुई है। रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है। लोग कह रहे हैं ये पैसा सट्टेबाजों का है, जो उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ के गरीबों और नवजवानों को लूट कर जमा किया है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तारे छत्‍तीसगढ़ के उन तक जा रहे हैं। यहां की कांग्रेस पार्टी ने यहां की सरकार ने यहां के मुख्‍यमंत्री ने छत्‍तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्‍या संबंध हैं। आखिर क्‍यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्‍यमंत्री बौखला गए हैं। मैदान में उतर गए हैं। नेता दबी जुबान में हमें धमकी दे रहे हैं। ये धमकियां किसको दे रहे हो। ये किसको डरा रहे हो। ये जनता है सब कुछ जानती है। मोदी को तो ये कांग्रेसी दिनरात गाली देते हैं। हर दिन मैं दो ढाई किलो गाली खाता हूं। अब यहां के मुख्‍यमंत्री देश की जांच एजेंसी और सुरक्षा बलों को गाली देने लगे हैं।

ये मोदी है गालियों से डरता नहीं है। भ्रष्‍टाचारियों का हिसाब करने के लिए तो आपने मोदी को दिल्‍ली भेजा है। जिन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ के गरीब के लूटा है उस पर कार्यवाही होकर रहेगी। उसे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा।

छत्‍तीसगढ़ की भ्रष्‍ट सरकार ने एक के बाद एक घोटाला करके आपका विश्‍वास तोड़ा है छत्‍तीसगढ़ महतारी का अपमान किया है। राज्‍य सरकार के घोटलों को गिनाया। राज्‍य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटलों की सख्‍ती से जांच की जाएगी। आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा।

कांग्रेस ने गरीब को धोखा के सिवाय कुछ नहीं दिया। हमारे देश का गरीब, गरीबी हटाओं के नारे सुनसुन कर थक चुका था। इस वादे के दम पर कांग्रेस साल दर साल पीढ़ी दर पीढ़ी शोषण करते रहे। हर गरीब सोचता था कम से कम मेरा बच्‍चा तो गरीब नहीं रहेगा। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा गरीब ही बनाकर रखा। इसी वजह से भाजपा का गरीब निराशा में दबे जा रहा था। गरीब उनके लिए सिर्फ एक वोट है। इसलिए कांग्रेस कभी गरीब का कद्र नहीं करती। इसलिए कांग्रेस जब तक केंद्र में रही तब तक वह गरीबों का पैसा लूट कर खाती है।

2014 में सत्‍ता में आने के बाद हमने गरीब भाई-बहनों में यह विश्वास पैदा किया कि गरीबी दूर हो सकती है। हमें ऐसी-ऐसी नीतियां बनाई जिससे हर गरीब अपनी गरीबी का खात्‍मा करने का सबसे सिपाही बनकर मोदी का साथी बन गया। भाजपा सरकार ने बहुत धैर्य और ईमानदारी से काम किया। मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही जाति है। मोदी का यह बार-बार कहना मेरे देश में सबसे बड़ी कोई जाति है तो वह है गरीब। जो गरीब है मोदी उसका सेवक, उसका भाई और उसका बेटा है। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गरीबी कम हो रही है।

देश का गरीब एक जुट हो रहा है और इससे राजनीतिक दलों को डर लग रहा है। वे गरीबों की एकता से डर रहे हैं। इसलिए वे गरीब को भी बांटना और गरीब की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। नया खेल शुरू किया है। गरीबों की एकता तोड़ने के लिए नए-नए षडयंत्र कर रहे हैं। जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। हमें गरीबों की एकता तोड़ने वाली हर साजिश को एकजुट होकर नाकाम करना है। हमें मिलकर गरीबी को हराना है।

आत्‍म विश्‍वास और स्‍वाभिमानी गरीब से कांग्रेस डरती है। इसी वजह से केंद्र की योजनाओं को यहां की कांग्रेस सरकार रोकने के लिए पूरी ताकत लगा देती है। मुफ्त अन्‍न योजना अगले पांच साल तक चलेगी।

ओबीसी आरक्षण को लेकर मोदी ने कहा कि सबसे ज्‍यादा भागीदारी भाजपा ने दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में सबसे ज्‍यादा ओबीसी मंत्री है। लेकिन कांग्रेस क्‍या कर रही है एक ओबीसी प्रधानमंत्री को सुबह शाम गाली दे रही है। मोदी को जितनी गाली देना हैं दो लेकिन ओबीसी को गाली देना बंद करे। कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह पूरी ओबीसी को क्‍यों गाली दे रही है। क्‍यों कांग्रेस पूरे साहू समाज को चोर बता रही है। कांग्रेस के एक नेता मोदी को गाली देने के साथ ही पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया। छत्‍तीसगढ़ और पूरे देश का ओबीसी समाज कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। भाजपा के पास प्रदेश और देश के विकास का रोड मैप है।

धान खरीदी को लेकर फिर पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के किसानों का दानादान केंद्र सरकार खरीदती है। कांग्रेस सिर्फ यहां झूठ बोतली है। उन्‍होंने कहा कि छत्‍तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है भाजपा ही संवारेगी। पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि आप मेरा निजी काम करोगे, लोगों ने हामी भरी तो मोदी ने कहा कि आप घर-घर जाकर बुजुर्ग और बड़े लोगों को अपने मोदी जी दुर्ग आए थे और उन्‍होंने आपको नमस्‍कार भेजा है। उन्‍होंने आपको जोहार कहा है।

कांकेर में गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, बोले- कांग्रेस राम भक्तों का अपमान करती

कांकेर-   उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, "ये (कांग्रेस) सराकर झूठ बोलती है। ये सरकार गरीबों के लिए आने वाली योजना को हड़प जाती है। ये सरकार किसानों पर अत्याचार करती है, उनका शोषण करती है, राम भक्तों का अपमान करती है। इस सरकार को एक भी क्षण रहने का अधिकार नहीं है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इनके एक पार्टनर ने बिहार में चारा घोटाला किया था। इन्होंने छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला कर दिया।"

हम वो पत्ते नहीं जो हवाओं से टूट जाय, आंधियों से कह दो औकात में रहे- सीएम भगवंत मान

जांजगीर चाम्पा-  जिला के अकलतरा विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन किया है। दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अकलतरा पहुचे। जहा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाहार किया और रोड शो की शुरुआत की. नगर के आजाद चौंक और शास्त्री चौंक से होकर नगर भ्रमण करते हुए शास्त्री चौंक में नगर की जनता को सम्बोधित किया।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रथ के ऊपर से अकलतरा के लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने अकलतरा की जनता को स्वागत के लिए धन्यवाद किया और कहा कि कांग्रेस का घोषणा धोखा है। उन्होंने अकलतरा की जनता से कहा आप लोगों का घर से निकलना ही बदलाव को दिखा रहा है। एक बार दो एक बार दो कह कर अकलतरा में जीतते रहे है, हमने पंजाब में झाड़ू से कीचड़ की सफाई कर दी। राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी को याद किया। आप पार्टी ने गरीबो के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने का काम शुरू किया, भगवंत मान ने बीजेपी पर भी वार किया। उन्होंने आगे कहा जुमला बाज की टोली बताया, और चाय बेचने वालो को चाय बनाने आती है या नहीं इस पर भी सवाल उठाया, केंद्र सरकार केजरीवाल के पीछे पड़ी है, भगवंत मान ने शायरना अंदाज में कहा- हम वो पत्ते नहीं जो हवाओं से टूट जाय, आंधियों से कह दो औकात में रहे।

ईडी के जरिए मेरी छवि खराब करने में लगी है बीजेपी : भूपेश बघेल

रायपुर-    महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, “इसका मतलब है कि बीजेपी डरती है और मुझ पर आरोप लगाकर मेरी छवि खराब करना चाहती है… (बीजेपी) हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाती थी और अजीत पवार। वे जांच भी कराते हैं। लेकिन जब वे आपकी पार्टी में शामिल होते हैं।

वही रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “उनका काम ही है लोगों को डराना, लोगों को फंसाना और कार्यकर्ताओं का मनोबल कम करना। छत्तीसगढ़ में कोई डरने वाले वोटर और नेता नहीं हैं। आज जो वे लोग जो कर रहे हैं कल वे इसका भुगतान करेंगे।”

भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ED के दावे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “जब सारे हथकंडे फेल हो जाते हैं तो ये(भाजपा) इस तरह की बातों पर आ जाती है। हमें पहले से ही लग रहा था कि ये केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे, जो की हो रहा है, लेकिन हमें अपने काम पर विश्वास है। भूपेश बघेल और पूरे मंत्रिमंडल ने काम किया है… छत्तीसगढ़िया लोग हम पर, कांग्रेस सरकार और हमारे नेताओं पर पूरा भरोसा रखते हैं। ये भरोसे की सरकार है।

ED के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अठावले बोले- कांग्रेस की आदत है भ्रष्टाचार करना और सत्ता में आना

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव ऐप प्रमोटर्स द्वारा 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ईडी के दावे के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसे लेकर राजनेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, "ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। कांग्रेस की आदत है भ्रष्टाचार करना और सत्ता में आना। भूपेश बघेल का खेल बंद हो जाएगा और उन्हें जेल जाना पड़ेगा।"

चुनावी प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों और दीपावली मिलन समारोहों का उपयोग न करें- प्रेक्षक जोथी

रायपुर-      विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धरसीवा के लिए नियुक्त प्रेक्षक अमरीथा जोथी धरसीवा क्षेत्र के प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों व दीपावली त्यौहार व मिलन समारोहों का उपयोग न करें। आदर्श आचरण संहिता का पूर्ण रूप से पालन करें तथा ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो।

उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए सी-विजिल एप में उसकी शिकायत कर सकता है या मैनुअली अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर या जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित कर सकता है। चुनाव के सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा पहचान पत्र जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी एक-एक अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकते हैं जो अभ्यर्थी के स्थान पर कार्य कर सकेंगे। व्यय अभिकर्ता के रूप में भी एक व्यक्ति की नियुक्ति अभ्यर्थी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी निर्वाचन के लिए किए जा रहे अपने ख़र्चों के लेखों को प्रतिदिन रजिस्टर में दर्ज कर समुचित रिकार्ड रखेंगे। व्यय प्रेक्षक यदि जरूरी समझेंगे तो वे अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर को तलब कर उसका परीक्षण कर सकेंगे।

बैठक में रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश टंडन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नए निर्देशों के तहत अभ्यर्थी को विभिन्न अनुमति प्राप्त करने से संबंधित आवेदन विधानसभा क्षेत्र से संबंधित रिटर्निंग आफिसर या एआरओ के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा।अभ्यर्थियों को बताया गया कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी अभ्यर्थी उनके प्रतिनिधि या राजनैतिक दलों तथा उनसे सम्बद्ध व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क सामग्री या राशि आदि का वितरण करना गंभीर मामला है। यदि इस प्रकार के प्रकरण सामने आते हैं तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

श्रमिकों अथवा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर : मतदान दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए हो रहे दो चरणों में मतदान के लिए मतदान दिवसों पर संबंधित क्षेत्रों में सामान्य अवकाश की घोषणा की गई है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर 2023 को संबंधित 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा 17 नवंबर 2023 को दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही इसके तहत वे कार्यालय अथवा संस्थान भी शामिल हैं जो निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत शामिल हैं। इसके अतिरिक्त निजी संस्थानों,औद्योगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अधिकारी तथा कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का निर्देश जारी किया गया है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्रम विभाग ने विधानसभा निर्वाचन के लिए औद्योगिक, व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश दिए जाने संबंधी आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 151 की धारा 135 (ख) के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में संचालित औद्योगिक , व्यावसायिक तथा अन्य प्रतिष्ठान इस बात को सुनिश्चित करें कि मतदान दिवस पर कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिया जाए।

कर्मचारी भी अवकाश के पात्र होंगे जिनका नाम अन्य निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज

आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तथा तेलंगाना में मतदान तिथि 17 नवंबर तथा 30 नवंबर को निजी तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों / दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या व्यवसाय में कार्यरत संबंधितों के लिए उनके गृह राज्य में मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। सवैतनिक अवकाश नहीं देने पर नियोक्ता पर दण्डात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। आयोग के अनुसार वे कर्मचारी भी अवकाश के पात्र होंगे जिनका नाम अन्य निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज है।

कारखानों में प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश घोषित

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं उन कारखानों में प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के दिन 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया जाए या बारी -बारी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाए। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिकों अथवा कर्मचारियों चाहे दैनिक वेतनभोगी या आकस्मिक श्रमिक हो उनको भी प्रदान की जाए।

अभनपुर में सीएम बघेल ने डेवलपमेंट पर केंद्र को घेरा, बोले- पीएम को सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है

रायपुर-    सभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कल पीएम मोदी कांकेर आए थे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो रहा है। कांग्रेस और विकास का '36 का आंकड़ा' है। बताओ विकास कैसा दिखता है। उन्हें आम लोगों का विकास नहीं दिखता, उन्हें सिर्फ उद्योगपतियों का विकास दिखता है। हम उद्योगपतियों को खदानें और नगरनार स्टील प्लांट नहीं देते, इसलिए वह कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विकास नहीं हो रहा है। खदानें और नगरनार स्टील प्लांट उद्योगपतियों को देंगे, तभी विकास होगा ।"

खरगे नियमित विमान सेवा से दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंचे। खरगे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से अभनपुर के लिए रवाना हुए। कांग्रेस अध्‍यक्ष खरगे अभनपुर के बाद जिला सक्ती चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर तीन बजे जिला सक्ती चंद्रपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.10 बजे हेलीकाप्टर से जिला सक्ती, चंद्रपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

दिल्ली -पंजाब के सीएम केजरीवाल और भगवंत पहुंचे रायपुर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है। इस के तहत आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पजांब सीएम भगवंत मान रायपुर पहुंचे। उनका स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। दोनों मुख्यमंत्री अकलतरा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर यहां भी रणनीति बना रही है। आप ने सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्र किए गए शिफ्ट, वोटरों को अब यहां करना होगा वो‍ट

रायपुर-  विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। गुजराती स्कूल जयस्तंभ चौक के छह मतदान केंद्रों को मौदहापारा के विवेकानंद कालेज में शिफ्ट किया गया है। पहले गुजराती स्कूल में बने मतदान केंद्र क्रमांक 123, 124, 125, 126, 127 और 128 अब विवेकानंद कालेज में बनेंगे। पिछले विधानसभा निर्वाचन के दौरान जिन मतदाताओं ने छह मतदान केंद्रों पर गुजराती स्कूल में मतदान किया था, उन्हें इस बार मौदहापारा के विवेकानंद कालेज में मतदान करना होगा।

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा ने गुरुवार को क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वे नयापारा और ब्लाक कालोनी अभनपुर के मतदान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई सहित शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सेक्टर और पुलिस सेक्टर अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को अच्छे से ईवीएम मशीन हैंडलिंग करना सीखने तथा निर्वाचन मैनुअल बुक, माक पोल और रूट प्लान के विषय में अच्छी तरह से जानकारी लेने के निर्देश दिए। अवैध शराब, नकदी, अवैध सामग्री आदि की जब्ती के संबंध में भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए।