11 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबार और दो वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
जहानाबाद: बिहार में शराब ब॑दी कानून लागू होने के बाद भी अबैध शराब कारोबारी बाज नहीं आ रहा है। चोरी छिपे शराब बनाने तथा बेचने की बात सामने आती रहती है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना की पुलिस तथा ए एल टी एफ की स॑युक्त छापामारी अभियान में थाना क्षेत्र के ग्राम हरना ठेकही से 11 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, वही दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरना ठेकही में अवैध रुप से महुआ शराब बनाया तथा बेचा जा रहा है। सुचना पर कार्रवाई करते हुए ए एल टी एफ तथा थाना की स॑युक्त छापामारी में श्री मांझी के घर के पास से 5 लीटर तथा नन्हू मांझी के घर के पास से 6 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को देख शराब कारोबारी भाग खड़ा हुआ, लेकिन पुलिस पीछा कर पकड़ने में सफल रही। दोनों के विरुध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है।
वही उन्होंने बताया कि न्यायालय से निर्गत वा॑रटी ग्राम पति बिगहा निवासी विमलेश बि॑द तथा शकूराबाद बाजार निवासी पि॑टु कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। वही उन्होंने बताया कि चारो को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 04 2023, 12:22