मिठाई दुकानों एवं मिठाई कारखाने पर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा किया गया औचक निरीक्षण
जहानाबाद आगामी दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए आर्टिफिशियल एवं मिलावटी रूप से बने मिठाईयां के निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु शहर के विभिन्न मिठाई दुकानों एवं मिठाई कारखाने पर अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद अविनाश कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि स्वच्छता मानक को पूरा करते हुए दुकानों में शुद्ध मिठाई बेचे तथा किसी भी परिस्थिति में आर्टिफिशियल एवं मिलावटी मिठाइयों की बिक्री न करें अन्यथा पकड़े जाने पर नियमानुसार सख़्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी,अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कारखानों में घरेलू गैस का प्रयोग न करने एवं खाद्य संरक्षण अधिनियम 2006 मे निहित नियमों का सख़्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि आगे भी दिवाली एवं छठ पर्व तक मिठाई दुकानों की लगातार जांच की जायेगी। अनियमिताता पाए जाने पर सम्बन्धित दूकानों को सील कर दुकान मालिकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 03 2023, 16:38