जहानाबाद में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
जहानाबाद : जिले में अपनी पांच सुत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने गांधी मैदान से जिला समाहरणालय तक पैदल मार्च कर किया प्रदर्शन।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सेविका सविता देवी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताई कि हमलोग बीते एक माह से अपनी पांच सुत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं।
वही उन्होंने बताई कि हमलोगो को घर घर जाकर नोटिस जारी किया गया है, कि यथा शीघ्र हड़ताल समाप्त कर काम पर वापस लौट आए। उन्होंने यह भी बताई कि जब तक हमारी मांग पर सरकार सहानभूति पूर्वक बिचार नहीं किया जाता,तब तक हड़ताल जारी रहेगा।
कहा कि हमलोगो की मांग है कि हमलोग को सरकारी कर्मचारी घोषित करने,सेविका को 28 हजार तथा सहायिका को 18 हजार वेतन निर्धारित करे, तथा अनुकम्पा पर परिवार को नौकरी सहित पांच सुत्री मांगों पर सरकार सहानभूति पूर्वक विचार करे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Nov 03 2023, 16:14