प्रदेश की महागठबंधन सरकार कर रही एतिहासिक काम, 2024 के चुनाव मे मिलेगा इसका लाभ : प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र यादव
कटिहार : जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया। 20 सूत्री के इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला के विकास पर मंथन किया गया।
वहीं बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षक बहाली के मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री सह कटिहार के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर 2024 के चुनाव नतीजे पर इसका लाभ मिलेगा। क्योंकि जनता काम करने वाले लोगों को मौका देता है और बिहार सरकार ने अपने वादा अनुसार ऐतिहासिक रूप से पटना गांधी मैदान के साथ-साथ जिला स्तर पर कैंप आयोजित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
कई राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा अन्य राज्य के युवाओं को रोजगार देने पर सवाल उठाने पर भी प्रभारी मंत्री ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बिहार पहली बार देश को रोजगार दे रहा है और जब बात उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षक की तलाश की हो तो सभी को इसका स्वागत करना चाहिए न कि इस मुद्दे पर राजनीति करना चाहिए।
उन्होंने इस ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार जताया।
कटिहार से श्याम
Nov 02 2023, 18:13