असम के मुख्यमंत्री सरमा बोले- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भूपेश से ज्यादा अकबर से प्यार
रायपुर- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक बार कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निशाने पर लिया है। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, मैंने अकबर के बारे में बोला तो चुनाव आयोग में शिकायत कर दी। इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भूपेश बघेल से ज्यादा अकबर से प्यार है।
सीएम भूपेश आज करेंगे रोड शो असम के सीएम लेंगे आमसभा
विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमने में अब चार दिन का ही समय शेष रह गया है। अंतिम दिनों में दोनों दल ताकत झोंकने जा रहे हैं। गुरुवार को शहर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करेंगे। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के गैंदाटोला में सभा लेंगे।
मानपुर में सभा के बाद रोड शो
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दो नवंबर को रोड शो व सभा के माध्यम से दो विधानसभा सीटों के मतदाताओं को साधने आ रहे हैं। वे अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मानपुर में सभा के साथ करेंगे। वहां से रोड शो करते हुए मोहला पहुंचेंगे। इसके बागद ग्राम कौड़ीकसा में उनकी स्वागत सभा रखी गई है। वहां से वे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के चौकी नगर और कुमर्दा में फिर स्वागत सभा में शामिल। गैंदाटोला में सभा के साथ उनका प्रचार अभियान थमेगा।
मुख्यमंत्री बघेल करेंगे रोड शो
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर तीन बजे गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो शुरू करेंगे। वहां से भारत माता चौक, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक होते हुए पोस्ट आफिस चौक में स्व. उदय मुदलियार की प्रतिमा में माल्यार्पण कर आगे बढ़ेगे। वहां से वेसलियन चर्च होते हुए गौरीनगर रेलवे क्रासिंग से स्टेशन पारा होते हुए प्यारेलाल चौक में सभा के साथ रोड शो का समापन होगा।
4-5 को आएंगे योगी
पांच नवंबर को चुनाव प्रचार थमने से पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिन का चुनावी दौरा है। वे चार नवंबर को डोंगरगांव में चुनावी सभा करेंगे। उसी दिन दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभाग स्तरीय सभा प्रस्तावित है। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के कार्यकर्ता वहां शामिल होंगे। यूपी के सीएम अगले दिन यानी पांच नवंबर को राजनांदगांव में रोड शो करेंगे।
Nov 02 2023, 12:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k