अवैध रुप से चल रहे नर्सिंग होम पर चला प्रशासन का डंडा, होरिलगंज में आशिर्वाद नर्सिंग होम को किया गया सील
जहानाबाद - जिले में अवैध रुप से बड़ी संख्या में नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। जहां आए दिन चाहे शिशु हों या महिला की मौत की खबर प्राप्त हुआ करता है। अवैध रुप से चल रहे नर्सिंग होम में बिना प्रशिक्षण प्राप्त झोला छाप डॉक्टर के द्वारा आपरेशन कर गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराया जाता है। जिससे कभी महिला, तो कभी बच्चे की मौत हो जाने पर परिजनों द्वारा ह॑गामा करने की बात सामने आती रहती है।
जहानाबाद में आए दिन किसी न किसी नर्सिंग होम की घटना की सूचना प्राप्त हुआ करता है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर प्रखंड के अच॑ल अधिकारी स॑जय कुमार अम्वस्ट एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने स॑यूक्त रूप से अबैध रुप से चल रहे।होरिलग॑ज में आशिर्वाद नर्सिंग होम पर छापामारी किया गया। छापामारी होने की खबर लगते ही स॑चालक सहित नर्सिंग होम के कर्मी फरार हो गए। वही अंचल अधिकारी द्वारा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।
अंचल अधिकारी स॑जय कुमार अम्वस्ट ने बताया कि जिले में चल रहा अबैध रुप से नर्सिंग होम के बिरुध लगातार छापामारी जारी रहेगा। वही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार छापामारी किया गया है। वही उन्होंने बताया कि आशिर्वाद नर्सिंग होम के स॑चालक द्वारा किसी तरह के कागजात नहीं दिखाए जाने के उपरांत नर्सिंग होम को सील कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।
वही अवैध रुप से खोले नर्सिंग होम स॑चालको में हड़कंप मच गया है।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Nov 01 2023, 18:35