कायनात इंटरनेशनल स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ
जहानाबाद - भारत स्काउट्स और गाइड्स के पांच दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आज दिनांक 1 नवंबर को कायनात इंटरनेशनल स्कूल, कायनात नगर, काको, , बिहार में ,हरिशंकर कुमार, जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट्स और गाइड जहानाबाद एवं अरवल जिला के सहायक जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
चीता टोली के टोली नायक स्काउट तबरेज आलम और पेंगुइन टोली के टोली नायक, गाइड पायल कुमारी ने अतिथियों को पर्यावरण अनुकूल फूलगोभी देकर स्वागत किया। स्काउट के प्रभारी शिक्षक निखिल कुमार ने ग्रामीण बच्चों को स्काउट्स एंड गाइड्स मिशन में शामिल होने और अपने स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करने का इतना शानदार अवसर प्रदान करने के लिए भारत स्काउट और गाइड जहानाबाद के प्रयासों की सराहना की।
शकील अहमद काकवी, कायनात इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक एवं उपाध्यक्ष, भारत स्काउट्स और गाइड्स, जहानाबाद ने उद्घाटन भाषण के दौरान कहा, "स्काउटिंग का मिशन स्काउट और गाइड प्रतिज्ञा तथा नियम पर आधारित युवा लोगों की शिक्षा में योगदान की परंपरा है, ताकि एक बेहतर दुनिया बनाने में मदद मिल सके जहां लोग आत्मनिर्भर हों और समाज में रचनात्मक भूमिका निभाएं।" शकील काकवी ने उल्लेख किया कि 'स्काउट गाइड एक ऐसा मंच है जहां हम राष्ट्र की आवश्यकता के अनुसार युवा दिमाग को आकार दे सकते हैं'
जहानाबाद जिले में हरिशंकर कुमार के प्रयासों ने मदरसा जामिया कायनात के छात्रों और शिक्षकों को भारत स्काउट्स और गाइड्स का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया। स्काउट्स एवं गाइड्स. उद्घाटन सत्र में 32 गाइड और 96 स्काउट्स, 6 कब , 6 बुलबुल ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत स्काउट्स और गाइड्स प्रार्थना एवं झंडोत्तोलन के साथ किया गया।हरिशंकर कुमार ने स्काउटिंग- गाइडिंग को बहुत ही इंटरैक्टिव- आनंददायक तरीके से पेश किया, कायनात इंटरनेशनल स्कूल स्काउट्स और गाइड इकाइयों को सभी मूल्यवान समर्थन सुनिश्चित किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 से 5 नवंबर 2023 तक जारी रहेगा। स्काउट मास्टर आदिल अहमद और गाइड कैप्टन ज़ोआ अहसन को स्काउट्स एंड गाइड्स स्कार्फ द्वारा सम्मानित किया गया। नायर हसन स्काउट मास्टर मदरसा जामिया कायनात ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Nov 01 2023, 18:33