/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz चुनाव के लिए 15 हजार वाहनों का होगा अधिग्रहण, त्योहारी सीजन में यात्रियों को हो सकती है परेशानी Raipur
चुनाव के लिए 15 हजार वाहनों का होगा अधिग्रहण, त्योहारी सीजन में यात्रियों को हो सकती है परेशानी

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए करीब 15 हजार वाहनों का अधिग्रहण करने का लक्ष्य परिवहन विभाग को दिया गया है। इसमें करीब सात हजार यात्री बस, दो हजार स्कूल बस, तीन हजार ट्रक और तीन हजार लग्जरी कार शामिल हैं।

यात्री वाहनों के अधिग्रहण से आम यात्रियों को करीब एक हफ्ते तक परेशान होना पड़ेगा। खासकर दीपावली में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों के साथ ही पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश, ओडिशा, बिहार, उत्तरप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र जाने की तैयारी कर रहे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस रूट पर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें पहले से रद हैं। ऐसे में यात्री वाहन ही एकमात्र विकल्प है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों के आरटीओ द्वारा बस मालिकों, ट्रांसपोर्टरों और ट्रैवल्स संचालकों को मतदान के पांच दिन पहले वाहन उपलब्ध कराने नोटिस दिया गया है। निर्धारित समय पर वाहन नहीं देने और नोटिस की अवहेलना करने पर परमिट निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी गई है।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सात नवंबर को होने जा रहे प्रथम चरण के मतदान के लिए सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से लाने के लिए पांच हजार से अधिक वाहन अधिगृहीत किए जा चुके हैं। इन वाहनों से सुरक्षा बलों को गंतव्य के लिए रवाना करने का क्रम शुरू हो चुका है।

दूसरे चरण की भी तैयारी

पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद परिवहन विभाग 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू करेगा। इसके लिए करीब 10 हजार वाहनों का अधिग्रहण किया जाना है। 12 नवंबर को दीपावली त्योहार है। ऐसे में आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

शासकीय वाहनों का भी होगा उपयोग

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों चरणों के मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सुरक्षित गंतव्य पर भेजने के लिए शासकीय वाहनों का उपयोग किया जाएगा। निर्वाचन आयोग की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ईवीएम और वीवीपैट मशीन लेकर रवाना होंगे।

कार से जाएंगे सेक्टर प्रभारी

मतदान के दौरान सेक्टर प्रभारियों के लिए कार की व्यवस्था करने के लिए निजी ट्रैवल्स संचालकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को लक्ष्य दिया गया है। उन्हें चालक सहित नई लग्जरी कार किराये पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। अतिरिक्त वाहनों की जरूरत पड़ने पर व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

कॉलोनीवालों ने सुबह सौंपा ज्ञापन, दोपहर में हो गयी चोरी, 3 दिन में तीसरी FIR

रायपुर-   राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में चोरों ने जमकर उत्पाद मचा रखा है। इस इलाके में बीतें 3 दिनों से हर दिन चोरी की शिकायतें आ रही है। नाराज कॉलोनी वालों ने रविवार को सुबह थानेदार को ज्ञापन सौंपने थाने गये। वो वहां से लौटे ही थे कि दोपहर के वक्त फिर एक घर पर चोरी हो गयी। चोरों ने दिनदहाड़े एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। वे घर की छत का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे। फिर अलमारी से नगद समेत सोने के गहने जेवरात पार कर दिए। फिलहाल मामले में आरोपी फरार है।

पीड़ित रिंकी साहू ने पुलिस को बताया कि वो कबीर नगर की रहने वाली है। वर्तमान ने वो रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई में स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करती है। रविवार की दोपहर 3 बजे के करीब अपनी बेटी के साथ वो दिवाली की शॉपिंग करने बाजार गई। उनके पति भी घर में मौजूद नहीं थे। जब वह शाम साढ़े 8 बजे के करीब घर वापस लौटी। उन्होंने देखा की घर का सामान बिखरा हुआ था।

चोर छत का दरवाजा तोड़कर अंदर आया

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित के घर पर चोर छत के रास्ते से आया। घर की छत पर दरवाजे में अंदर से कुंडी बंद थी। तो चोर ने लकड़ी के दरवाजे को ही बीच से पूरा तोड़ दिया। फिर उसने कमरों पर आकर घर की तलाशी ली और पूरा सामान बिखेर दिया। उसने ऊपर और नीचे के कमरों में रखी आलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रुपये नगद समेत सोने और चांदी के जेवरात पार कर दिए।

इन गहनों पर किया हाथ साफ

FIR के मुताबिक, पीड़ित महिला के घर से एक सोने का हार, सोने की अंगुठियां, झुमका, कान के चेन समेत चांदी के कोई अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए। पुलिस ने इन गहनों की कीमत पुराने गहने के आधार पर 40 हजार रुपये आंकी है। हालांकि इनकी बाजार में असल कीमत लाखों में है।

कॉलोनी वाले हो चुके है हलाकान

कबीर नगर के मकान नंबर KBT-12, 46 में बीतें 2 दिनों में चोरी की वारदातें हुई। जिसके बाद परेशान कॉलोनी वालों ने सुबह कबीर नगर थानेदार को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेने के साथ-साथ पुलिस गश्त बढ़ाने की भी मांग की। जिससे चोरी की घटनाएं रुक सके। थाने से उन्हें एक्शन लेने के आश्वासन के साथ-साथ पावती भी मिली। लेकिन फिर कुछ घंटे के भीतर ही मकान नंबर KBT-27 में चोरी हो गई।

नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, विशाल रैली निकाल कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों अमितेश शुक्ला और जनक राम ध्रुव ने भरा नामांकन

गरियाबंद – नामांकन के अंतिम दिन जिले से कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियो ने अमितेश शुक्ला और जनक राम ध्रुव ने बाजे गाजे के साथ विशाल रैली निकाल अपना नामांकन भरा। अमितेश शुक्ला ने राजिम विधानसभा और जनकराम ध्रुव ने बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री नंद कुमार साय भी मौजूद रहे।

नामांकन के पहले कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने गांधी मैदान में आम सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने कांग्रेस सरकार का बखान करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अमितेश ने कहा की भूपेश सरकार ने सरकार ने 5 सालो गरीब किसानो, भूमिहीन किसानों के लिए काम किया। योजना बनाकर उन्हें लाभान्वित किया। सिंचाई की सुविधा दी। प्रदेश का चुहुमुखी विकास किया।

लेकिन हमे भाजपा से सतर्क रहना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बरगलाने आयेंगे। जाति धर्म के नाम बरगलाने का काम करेगे। अदानी अंबानी का पैसा लगेगा। उन्होंने लोगे से कहा की आप भूपेश बघेल पर भरोसा रखे। भाजपा के झांसे में न आए। इस चुनाव में मैं नही मेरे राजिम विधानसभा के एक एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा।

15 साल सूखा खत्म होगा – जनक राम ध्रुव

सभा में बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी जनक राम ध्रुव ने कहा कि बिंद्रा नवागढ़ से अब 15 साल का सूखा खत्म करना है। 15 साल प्रदेश में भय भ्रष्टचार का आतंक था जिसे कांग्रेस सरकार ने खतम किया। भूपेश सरकार ने पांच साल में किसान मजदूर, महिला, युवा हर वर्ग के लिए काम किया। बेहतर योजना बनकर देश के सर्वोच्च शिखर में ले गए। भाजपा के 15 साल का कांग्रेस के पांच सालो से जवाब देना है। आज छत्तीसगढ़ देश में विकास का माडल बना हुआ है। यही विकास बिंद्रा नवागढ़ में भी करना है।

इधर, सभा के बाद कांग्रेस ने गांधी मैदान से कलेक्ट्रेट तक विशाल रैली निकाली। जिसमे कांग्रेस के दोनो प्रत्याशी अमितेश शुक्ला और जनक राम ध्रुव खुली जीप में सवार होकर निकले। इसमें साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी शामिल हुए। सभा का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शबीर मुर्तुजा खान, नरेंद्र देवांगन, राम कुमार वर्मा, सन्नी मेमन, युगल पांडेय, प्रेम सोनवानी, हाफिज खान, समद खान, मक्कू दीक्षित, हरमेश चावड़ा, विकास तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

10 प्रतिशत का लालच देकर पार्षद के भाई का खुलवाया खाता, महज 13 घंटे के भीतर ही खाते से ट्रांसफर किए 3.39 करोड़ रुपये

रायपुर-  आनलाइन सट्टा एप में पैसे का ट्रांसफर कराने वाले गिरोह से जुड़े लोग काफी शातिर निकले। ये अपने परिचितों का बैंकों में खाता खुलवाकर खुद पासबुक रख लेते थे और उससे फिर पैसा ट्रांसफर करके रकम ठिकाने लगाते थे। पुलिस ने बैंक खाते की पड़ताल की तो साफ हुआ कि भाजपा पार्षद के भाई दुर्गेश जायसवाल के बैंक खाते से 13 घंटे के भीतर शातिरों ने 3.39 करोड़ रुपये 15 सौ ट्रांजेक्शन के जरिए ट्रांसफर किए थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में मुख्य आरोपित देवेश सिंह चौहान से जानकारी ले रही है।

आजाद चौक पुलिस के हत्थे चढ़े देवेश सिंह चौहान समेत उसके गुर्गे ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे, जो आसानी से उनके झांसे में आ जाएं। पड़ताल में देवेश चौहान के लिंक सीधे महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर से जुड़े निकले हैं। वह सौरभ कहने पर ही देवेश छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों के लोगों को झांसे में लेकर उनके नाम पर बैंक खाता खुलवाकर उसका इस्तेमाल खुद सट्टेबाजी के लाखों रुपयों को इधर से उधर करने में करता था।

एडिशनल एसपी पश्चिम जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि आमापारा निवासी दुर्गेश जायसवाल जैसे कई लोग देवेश चौहान के झांसे में फंस चुके हैं। धोखाधड़ी के शिकार दुर्गेश जायसवाल शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 के भाजपा पार्षद दीपक जायसवाल का भाई है। दरअसल दुर्गेश सीसीटीवी कैमरा और उससे संबंधित व्यवसाय करता है। उसकी मोमेंटस फोटोग्राफी फर्म भी है। अगस्त में देवेश से परिचय होने पर उसने बताया था कि वह सरकारी कार्यालयों में टेंडर लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ शेयर से संबंधित ब्रोकर का भी काम करता है। इससे अच्छी कमाई हो जाती है, परंतु उसके पास कोई भी प्राइवेट प्रोपराइटर फर्म नहीं होने से काम कम मिल रहा है। देवेश ने यह भी बताया कि उसका पुराना लोन का बकाया होने के कारण बैंक में उसका सीआर रिकार्ड सही नहीं है, यही कारण है कि उसे फर्म से संबंधित दस्तावेज प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं। कुछ दिन बाद देवेश से मिलने दुर्गेश उसके कार्यालय गया तो उसने अपने साथ व्यापार करने का प्रस्ताव देते हुए उसकी फर्म का इस्तेमाल शेयर बाजार और कैमरा लगाने के टेंडर में करने के एवज में दस प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया। मुनाफा पाने के चक्कर में दुर्गेश तैयार हो गया।

ऐसे दिया धोखा

पीड़ित ने बताया कि देवेश सिंह के कहने पर सात अगस्त, 2023 को यश बैंक लिमिटेड सिविल लाइन शाखा में जाकर उसने एक चालू खाता अपने फर्म मेसर्स मोमेंटस फोटोग्राफी के नाम से खुलवाकर 20 हजार रुपये जमा किए। इसमें पांच हजार देवेश ने दिया था। दूसरे दिन इस खाते में किसी इमरान नामक व्यक्ति से देवेश ने 25 हजार रुपये आइएमपीएस के माध्यम से भेजकर खाते को पर्याप्त बैलेंस उपलब्ध करवाया। इसके बाद दुर्गेश द्वारा जमा कराए गए 20 हजार रुपये को देवेश ने उसके बैंक आफ बड़ौदा के सुंदर नगर बचत खाते में आइएमपीएस के माध्यम से जमा करवा दिया। दोनों के बीच व्यापार का इकरारनामा भी हुआ। इसके बाद देवेश ने दुर्गेश के फर्म के नाम से गुमस्ता लाइसेंस, उद्यमी लाइसेंस और यश बैंक के खाते का डेबिट कार्ड, चेक बुक हासिल कर लिया। यही नहीं, चालू खाते से संबंधित मोबाइल नंबर का सिम खुद रख लिए।

बेनामी पैसे के लेन-देन का मैसेज देखकर उड़े होश

दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि 26 अगस्त को जब उसके मोबाइल पर यश बैंक के खाते से ढेरों बेनामी पैसे के लेन-देन का मैसेज आया तो होश उड़ गए। ई-मेल चेक करने पर भी ऐसे कई मैसेज दिखे। दुर्गेश ने तत्काल बैंक के कस्टमर केयर में फोन लगाकर चालू खाते को डेबिट फ्रिज करवाया। फिर बैंक जाकर फर्म के चालू खाते की पूरी जानकारी निकाली। खाते से पैसे के लेन-देन बारे में देवेश से पूछताछ करने पर वह टालमटोल करने लगा। यही नहीं, 10 प्रतिशत मुनाफा देने से साफ इन्कार कर दिया, तब पीड़ित कारोबारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अलग-अलग शहर से दबोचे गए सट्टेबाज

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस और साइबर यूनिट की टीम ने पड़ताल कर सबसे पहले देवेश चौहान को दबोचा। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि महादेव एप सट्टेबाजी गिरोह से वह लंबे समय से सीधे जुड़ा हुआ है। सट्टे का पैसा लेन-देन करने के लिए उसने कई लोगों के नाम पर बैंक खाता खुलवाने और उसका इस्तेमाल खुद करना बताया। पुलिस ने देवेश सिंह चौहान की निशानदेही पर उसके गुर्गे शैलेंद्र सिंग, सियोन पाल, रामकृपाल साहू, हरीश वर्मा और कौशल प्रसाद लहरे को अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार कर रविवार को रायपुर लाया गया।

सीएम बघेल को चुनौती देने चुनावी मैदान में उतरे अमित जोगी, पाटन से भरा नामांकन

दुर्ग- छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से नामांकन भर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने भी पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। अब अमित जोगी सीएम भूपेश के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे।

 अमित जोगी दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद है। आपको बता दें कि पाटन विधानसभा से जहां भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल उम्मीदवार है तो वहीं कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में है। इसके अलावा अमित जोगी भी अब पाटन विधानसभा से उम्मीदवार है।

आपको बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद र्स्वगीय अजीत जोगी ने अपने खुद की पार्टी बना ली। जिसके बाद अधिकर नेता कांग्रेस से अलग होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में शामिल हो गए थे। हालंकि बाद में कई नेता वापस कांग्रेस में वापसी कर ली।

राहुल गांधी की फिसली जुबान, कहा- छत्तीसगढ़ के सीएम भी इनके लिए करते हैं काम

राजनांदगांव-    छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हुई कांग्रेस की जनसभा में सांसद राहुल गांधी की भाजपा पर निशाना साधते हुए जुबान फिसल गई। राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अदाणी जैसे उद्योगपतियों के लिए काम करती है। 24 घंटे अदाणी-अदाणी ही करते हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी के साथ यहां (छत्तीसगढ़) जो उनके चीफ मिनिस्टर हैं वो भी अदाणी के लिए काम करते है। कांग्रेस किसान मजदूर और छोटे व्यापारियों के लिए काम करती है। राहुल गांधी का यह वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

किसानों, मजदूरों की रक्षा करेगी कांग्रेस सरकार

जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों के दिल की बात सुन लेते हैं। हमने कहा था छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार आएगी जो किसानों, मजदूरों की रक्षा करेगी। हमने जो कहा वो करके दिखाया। राहुल गांधी ने जनसभा में दो बड़ी घोषणाएं करते हुए वादा किया कि अब भूमिहीन मजदूरों को 7000 नहीं 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे, साथ ही स्वास्थ बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।

तीन हजार रुपए में खरीदा जाएगा धान

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने पिछली बार आपसे जो वादा किया था उससे आगे निकल गए हैं। हमने 2500 रुपये में धान खरीदी का वाद किया था, आज 2640 रुपये में धान खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों के दिल की आवाज सुन लेते हैं, आने वाले समय में किसानों के कहे बिना 3000 रुपये में धान खरीदी की जाएगी। हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना में 23 हजार करोड़ रुपये 26 लाख किसानों को दिया। 7 हजार रुपये हर साल मजदूरों को मिला।

मजदूरों को देंगे 10 हजार

राहुल ने कहा कि उन्होंने आज किसानों और मजदूरों के साथ खेत में काम किया और उनसे बात की। किसानों ने बताया कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने जो काम किया है वैसा काम इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को मिलने वाले सालाना 7 हजार रुपये को बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने का निर्णय कांग्रेस ने लिया है। पिछली बार भी हमने कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे पूरा किया। इस बार भी हम किसानों से कर्ज माफी का वादा कर कर रहे हैं और सरकार बनते ही कर्ज माफ कर देंगे।

यहां के किसान अब जमीन नहीं बेचते

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से इतना सक्षम बना दिया है कि अब यहां के किसानों को जमीन बेचने की जरूरत नहीं पड़ती। अब किसानों पर कर्ज नहीं है, उनके बैंक खातों में पैसे हैं। यह ऐतिहासिक बदलाव है। जनसभा में सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दो तरीके की सरकार होती है। एक सरकार जो देश के सबसे अमीर और अरबपतियों के लिए काम करती है।

मोदी सरकार ने अडानी जैसे लोगों का 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। गांधी ने सवाल पूछा कि आप बताइए बीजेपी ने किस राज्य में किसानों का कर्ज माफ किया है? केंद्र सरकार 24 घंटे अडानी-अडानी करती रहती है। अडानी को एयरपोर्ट दे दिया, खदान ने दी। मोदीजी अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए किसान बिल लेकर आए लेकर आए थे। किसानों के जेब से पैसा छीनकर अडानी को देने के लिए बिल लेकर आए थे।

बिलासपुर में प्रियंका ने लॉन्च किया कांग्रेस का थीम सॉन्ग, कहा- ऐसी राजनीति को नकारो जो आपको तोड़ती हो

बिलासपुर-  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर जिले के सभी 6 प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया. इसके बाद कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. भाषण की शुरुआत में प्रियंका गांधी ने माहात्मा गांधी के बिलासपुर प्रवास को याद किया. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की शहादत को याद किया. उन्होंने कहा कि इन शहादतों के बाद भी हमारी देश के प्रति आस्था नहीं टूटी.

प्रियंका ने कहा कि आपके देश में आज क्या हो रहा है, प्रदेश में क्या हो रहा है, ये सब सोचने समझने के बाद ही वोट करें. जिस दल को आप अपना मत दे रहे हैं उन्हें समझिए और उसके बाद जागरुकता के साथ वोट दें. छत्तीसगढ़ में जो सरकार है, उसनें आपको केंद्र के कुशासन से आपको बचाया है.

प्रियंका ने कहा कि जनता सरकार से एक उम्मीद रखती है, उस उम्मीद को पूरा करना सरकार की जवाबदारी है. हमारे अधिकार-कर्मचारी सालों साल अपनी सेवाएं देते हैं और बदले में क्या मांगते हैं, पुरानी पेंशन योजना और ये कोई बहुत बड़ी मांग भी नहीं है, आपको और मांगना चाहिए और उसे पूरा करना सरकार का दायित्व है.

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आएगा दो चार बात कर लेंगे, धर्म का मुद्दा उठा देंगे हमारी सरकार बन जाएगी, मौज हो जाएगी. तो ऐसे नेताओं को वोट देने से बचिए. क्या आपने सोचा था कि जो आप अवारा पशुओं से परेशान थे उसे इस तरह से सुलझाया जाएगा कि आपको आगे परेशानी नहीं होगी, आपने सोचा था कि कभी आपसे गोबर खरीदा जाएगा, क्या आपने सोचा था कि आपको एक ऐसी सरकार मिलेगी जो आपकी हर छोटी-बड़ी समस्या को समझेगी और उसे सुलझाएगी.

प्रियंका गांधी ने कहा कि आप चुनिए आपको किस तरह की राजनीति, किस तरह की सरकार चाहिए. खोखली बातें कौन कर रहा है इसे समझिए. एपमी में 18 साल से भाजपा की सरकार है, कभी बहनों के बारे में नहीं सोचा, लेकिन अभी दो महीने पहले लाडली बहन योजना शुरू कर दी. इनकी नीतियों से अगर आपका प्रदेश भी चलता तो यहां का हाल भी मध्यप्रदेश जैसा होता. तो समझ लीजिए कि काम करने के लिए नियत सही होनी चाहिए. आज विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासियों का कहां हो रहा है, छत्तीसगढ़ में हो रहा है.

आप ये देख कर वोट डालें कि आपका नेता आपकी बात कर रहा है कि आपको लड़ाने का काम कर रहा है. ये जो वोट है तुम्हारा ध्यान से, सोच समझ के, जागरुक बनकर डालो. ऐसी पार्टी को वोट देना बंद करो जो आपका ध्यान भटकाए. अपनी ध्यान अर्जुन की तरह रखें. ऐसी राजनीति को नकारो जो आपको तोड़ती हो.

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे काम

रायपुर-     पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा  ने पंडरी स्थित पगारिया काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता लेकर कहा कि पार्टी नेतृत्व की समझाइश पर उन्होंने धमतरी विधानससभा से चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू को जिताने के लिए कार्य करेंगे, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार 70 सीटों से ज्यादा पर अपनी सरकार बनाएगी।

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा धमतरी विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से उनके कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है, इसके बाद भी गुरुमुख सिंह होरा इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू के समर्थन में कार्य कर रहे है। चुनाव के मद्देनजर गुरुमुख सिंह होरा ने पंडरी स्थित पगारिया काम्प्लेक्स में प्रेस वार्ता लेकर कहा कि धमतरी विधानसभा से उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया है, इससे उनके कार्यकर्ताओं में भी काफी नाराजगी है। लेकिन वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और डाक्टर चरण दास महंत समेत कांग्रेस नेताओं की समझाइश के बाद चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है, वे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है, वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा कि वे निर्दलीय चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कांग्रेस की जीत के लिए कार्य करें और धमतरी विधानसभा के प्रत्याशी को जीत दिलाए।

पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में दोबारा फिर से बनेगी, भूपेश सरकार के कार्यों को देखते हुए जनता प्रदेश में फिर से कांग्रेस पर विश्वास जताएगी। इस दौरान गुरुमुख सिंह होरा ने पत्रकारों से वर्तमान राजनीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में जाति समीकरण भी देखना पड़ता है, इसके चलते उनका टिकट काटा गया। इसके बाद भी वे कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कार्य करेंगे।

धमतरी विधानसभा के बारे में

तकरीबन 3 लाख 16 हजार जनसंख्या वाले इस विधानसभा क्षेत्र में 1 विकास खण्ड,1 नगर निगम और 1 नगर पंचायत,1 जनपद है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 143 गांव और 90 ग्राम पंचायत है. उत्तर में कुरुद और बालोद के साथ-साथ दक्षिण में दुर्ग विधानसभा पूर्व में नगरी और पश्चिम में गुण्डरदेही के साथ बालोद विधानसभा से घिरा हुआ है. महानदी इस विधानसभा की प्रमुख नदी है. इसके अलावा धमतरी रेलवे स्टेशन का अंतिम स्टेशन भी है. ये इलाका कृषि के साथ साथ एक बड़ा व्यापारिक केंद्र भी है। इस विधानसभा क्षेत्र में कई राजनीतिक दांव पेंच देखे जाते हैं। गुरुमुख सिंह होरा भी यहाँ से विधायक रहे है। इस बार के विधानसभा चुनाव में भी वह प्रत्याशी के रूप में कार्यकर्ताओं की पहली पसंद थे।

विधानसभा क्षेत्र में कुल 209652 मतदाता है जिसमें करीब 102768 पुरुष और 106884 महिला है. यानी महिला मतदाताओं की संख्या 4116 ज्यादा है. 2008 के परिसीमन के पहले भखारा क्षेत्र धमतरी विधानसभा में आता था. परिसीमन बाद में इस क्षेत्र के 45 गांव कुरुद विधानसभा में शामिल हो गए. इसके अलावा डुबान क्षेत्र के 65 गांवों को धमतरी विधानसभा में शामिल किया गया. इसमें 10 हजार से अधिक मतदाता डुबान क्षेत्र में रहते हैं. सभी गांव एक जैसे है इसलिए मतदाताओं का रूझान एकतरफा रहता है. इस कारण वोटरों के रुख पर कुछ कहा नहीं जा सकता. विधानसभा क्षेत्र साहू बाहुल्य है. यहां करीब 27 प्रतिशत साहू मतदाता हैं. 11-11 परसेंट सतनामी और आदिवासी भी परिणाम पलटने का माददा रखते है. हालांकि यहां कभी जातिवाद की लहर नही चली. इनके अलावा ढीमर 8 परसेंट, सिन्हा और यादव 7-7 परसेंट हैं।

जातिगत समीकरण

इस विधानसभा में तकरीबन 27 फीसदी साहू मतदाता, 11 फ़ीसदी सतनामी और 11 फीसदी आदिवासी वोटर हैं। वहीं ढीमर समाज आठ फीसदी है और  सिन्हा-यादव समाज के सात-सात फ़ीसदी वोटर है।

लीकेज सुधारने राजधानी में मेगा शटडाउन, इन इलाकों में आज शाम व कल सुबह नहीं होगी पानी की सप्लाई

रायपुर-    दीपावली के दौरान पेयजल की किल्लत से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर ली है। फिल्टर प्लांट स्थित 150 एमएलडी प्लांट के इंटकवेल में 1400 एमएम व्यास की रा वाटर एमएस में पाइपलाइन में आए लीकेज की मरम्मत की जाएगी, जो कि दिनभर चलेगी। सप्लाई की मेन लाइन में लीकेज की समस्या को सुधारने के लिए 30 अक्टूबर को मेगा शटडाउन लिया जा रहा है। इस दौरान शहर की 30 टंकियों से पानी की सप्लाई 30 अक्टूबर की शाम और 31 की सुबह नहीं की जाएगी। वहीं 12 घंटे के इस मरम्मत कार्य के बाद शाम को पहले की भांति पानी की सप्लाई करने का दावा किया जा रहा है। इसकी वजह से शहर की तकरीबन 10 लाख आबादी प्रभावित होगी। वहीं इस मेगा शटडाउन के रहते ही बिजली विभाग द्वारा 33 केवी लाइन में भी मरम्मत कार्य किया जाएगा।

इन टंकियों से नहीं होगी जलापूर्ति

भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया एवं देवेन्द्र नगर नया ओवर हेड टैंक जुड़े क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को शाम पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।

दीपावली में परेशानी से बचने के लिए कार्ययोजना

दीपावली के दौरान शहर में पेयजल की खपत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पिछले कई दिनों से हुए फिल्टर प्लांट के लीकेज को सुधारने के लिए शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है, ताकि दीपावली सहित त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना शहर के लोगों को न करना पड़े।

जरूरत पड़ने पर टैंकरों से सप्लाई

फिल्टर प्लांट में मरम्मत के लिए आज जा रहे शट डाउन की वजह से शहर की एक बड़ी आबादी प्रभावित होगी। वहीं इसे लेकर निगम के अमले ने सारी तैयारियां कर भी ली हैं। इसके अलावा कहीं विशेष रूप से जरूरत पड़ने पर टैंकरों के भरोसे प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की जाएगी। निगम के अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर ने कहा कि दीपावली के दौरान लीकेज विकराल न हो जाए, इसे देखते हुए फिल्टर प्लांट के इंटेकवेल की रा वाटर पाइपलाइन में मरम्मत करवाई जा रही है। जिन इलाकों में दिक्कत होगी, वहां टैंकरों के जरिए सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी।

रायपुर में बीजेपी ने किया का शक्ति प्रदर्शन

रायपुर-   रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन रैली निकाली गई। रायपुर शहर के सभी प्रत्याशियों को लाकर शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया गया। बड़ी भीड़ जुटाई गई। रायपुर संभाग की सभी सीटों पर भाजपा राज लाने की कवायद होती दिखी।

भारतीय जनता पार्टी की इस नामांकन रैली में राजेश मूणम, दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण के मोतीलाल साहू, उत्तर से पुरंदर मिश्रा, आरंग से खुशवंत साहब, बलौदा बाजार के टंक राम वर्मा और रायपुर धरसींवा के प्रत्याशी अनुज शर्मा को शामिल किया गया था।

रायपुर दक्षिण के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल को आशीर्वाद देने उनके VIP रोड स्थित निवास में संत पहुंचे। 100 से अधिक की तादाद में पहुंचे संत और पुजारी ने बृजमोहन अग्रवाल को विजय का आशीर्वाद दिया। इसके बाद एक रैली लेकर बृजमोहन अग्रवाल एकात्म परिसर पहुंचे यहां से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए।

रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी राजेश मूणत मोहल्ले के महिलाओं बुजुर्गों के साथ निकले। कार्यकर्ताओं का जत्था मूणत के साथ था। रास्ते में दिखने वाले मंदिरों में माथा देखते हुए राजेश आगे बढ़े। भाजपा कार्यालय के पास उनके भी समर्थक पहुंचे और रैली आगे बढ़ी।

भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर में इस बड़ी रैली का आयोजन तो कर दिया मगर इसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। शारदा चौक, तत्यापारा चौक, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक मेकाहारा चौक, एकात्म परिसर जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे। कुछ जगहों पर एंबुलेंस भी फंसी नजर आई जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी स्थिति को संभाल नहीं पाए और लोग परेशान होते रहे।