राष्ट्रीय एकता के रुप में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, बीजेपी के नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
पटना – आज देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर हम उनको याद कर रहे है। जिन्होंने इस देश को एक समूह में लाने का काम किया और श्रेष्ठ बनाया।
कहा कि पंडित चाणक्य के अखंड भारत के सपने को सरदार पटेल ने सरकार किया था। इसलिए आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता के प्रतिक के रूप में आज का दिन मना रहे हैं।
वहीं दिल्ली के सीएण केजरीवाल को ईडी के सम्मन मिलने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साफ कहा है जो भ्रष्टाचारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी। एक चीज की गारंटी है की जो अपराधी है जो भ्रष्टाचारी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई नरेंद्र मोदी करते रहेंगे।
वहीं विपक्ष का आरोप केंद्र की सरकार विपक्ष में बैठे लोगों को फंसाती है पर सम्राट ने कहा कि हम तो नीतीश कुमार नहीं हैं। नीतीश कुमार ने एक राजनेता को जेल में सड़वाया और उसके बाद उनको छुड़वाने के बाद उनके गांव पहुंच गए।
वहीं मौके पर मौजूद बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर कहा कि 33 वर्ष से बड़े भाई छोटे भाई नियुक्ति क्यों रोके हुए थे और यह जो नियुक्ति हो रही है वह पूरी तरह से नियुक्ति घोटाला है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 31 2023, 16:39