जन्मदिन की बधाई के लिए चिराग पासवान ने अमित शाह का जताया आभार, सीएम नीतीश कुमार को जमकर सुनाया
पटना - लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आज पार्टी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जन्मदिन मनाया। वहीं मौके पर मौजूद चिराग पासवान ने पार्टी के कार्यकर्ता, नेता, मीडिया और खास करके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आभार जताया।
चिराग ने कहा कि मैं खास करके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने फोन कर के बधाई दी और कहा कि आने वाला साल खूबसूरत और उज्जवल हो। उनकी भी कामना के बदले में मैंने भी विश्वास दिलाया कि आने वाला साल एनडीए गठबंधन के लिए बहुत ही उज्जवल होने वाला है। बिहार की 40 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतेगा। चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से संकल्प यात्रा के द्वारा हम लोग संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और संगठन के माध्यम से 40 की 40 सीटें जितवाने का हम लोग काम करेंगे।
वही चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र एकबार फिर चुनावी झुनझुना है। जब-जब चुनाव आता हैं तो मुख्यमंत्री स्टार की योजनाएं और इस तरह की घोषणाएं करते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि एकबार फिर यह भ्रष्टाचार का दरवाजा खोलने का यह रास्ता है। बैकडोर से आप एंट्री करवाते हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि जिन लोगों को हस्ताक्षर तक करना नहीं आता है उन लोगों की नियुक्ति की गई है। उन लोगों की बहाली की गई है। जिनके के पास पैरवी है मंत्रियों तक पहुंच है या उनके पास रिश्वत देने के लिए पैसे हैं उन्हीं लोगों की बहाली बैक डोर से की जा रही है। इसी कारण से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। मुख्यमंत्री के हर विभाग में ऐसे ही नियुक्तियां होती है। बैक डोर से भ्रष्टाचार के माध्यम से।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 31 2023, 15:21