डिप्टी सीएम तेजस्वी के जापान यात्रा पर बीजेपी ने कटाक्ष, राहुल गांधी की तरह जनता के पैसा पर करते रहिए विदेश भ्रमण
पटना – बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इनदिनों जापान की यात्रा पर है। इधर उनके जापान यात्रा पर राजनीति शुरु हो गई है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी बीजेपी ने इस पर कटाक्ष किया है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि जिस तरह राहुल गांधी देश में रहकर विदेश भ्रमण करते हैं। इस तरह आप भी विदेश घूमते रहिए और बिहार के जनता का कमाई लूटते रहिए। जब लोग आपसे हिसाब मांगेंगे तो हिसाब दीजिएगा। लेकिन आप तो हिसाब दे नहीं सकते इसलिए कि आप तो खुद कर चार्ज सीटेड है। समय सबका हिसाब करेगा।
उन्होंने कहा है कि जापान में बिहार के मूल निवासी इनको इसलिए भाव नहीं दे रहे है। उपमुख्यमंत्री जापान में वहां के लोगों को बिहार के टैलेंट बता रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है। उनके पूज्य पिताजी लालू प्रसाद यादव ने कितने ही लोगों से जमीन लिखा कर सैकड़ो लोगों को रेलवे में नौकरी दी। ऐसा अजूबा उदाहरण दूसरे जगह देखने को नहीं मिलेगा
प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने नावालिग अवस्था में करोड़ों की संपत्ति कैसे कमा ली। देश में ऐसा उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा। इसकी भी चर्चा उन्हें करनी चाहिए।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 31 2023, 13:31