बीजेपी के दफ्तर में अचानक पहुंचा कुलियों का एक समूह, प्रदेश अध्यक्ष से लगाई यह गुहार
पटना - आज अचानक कुलियों का एक समूह बीजेपी प्रदेस कार्यालय पहुंचा। जहां सभी ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मिलकर अपनी समस्या को सुनाया।
कुलियों ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हम लोग 20000 बचे हुए हैं और हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। कहा कि 2008 में रेलवे बोर्ड के एक पॉलिसी आई थी जिसमें तकरीबन 60000 कुलियों को गैंगमैन की नौकरी दी गई थी। हम लोग जैसी अपनी जिंदगी काट रहे हैं उसका शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।
कुलियों ने प्रधानमंत्री से यह गुहार लगाया कि सबका साथ सबका विकास के तहत हम विनती करते हैं कुली से गरीब कोई नहीं होता हम आज उनसे आग्रह करते हैं कि हमारी रोजी-रोटी छिन गई है। प्रधानमंत्री से गुहार है कि 2008 में जो पॉलिसी आई थी उसको लागू किया जाए।
हम लोग प्रधानमंत्री से दिवाली का यह गिफ्ट मांगते हैं। हमें चतुर्थ कर्मचारी का दर्जा दिया जाए नहीं तो हम लोग के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। कुलियों कहा कि 2008 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तो उन्होंने एक पॉलिसी लाया था। उसी के तहत हम लोग को ग्रुप डी की नौकरी दी जाए।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 30 2023, 18:53