केमिकल के इस्तेमाल के बिना भी अब खूबसूरत लगना होगा आसान : डॉ विनीता सिंह
पटना : अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन में नज़र आ चुकी अभिनेत्री सादिया खतीब ने पटना में कहा कि हर उम्र के लोगों को खूबसूरत लगना उनका हक है. लोग इसके लिए अलग – अलग केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, और कई बार उसका बुरा असर देखने को मिलता है. लेकिन पटना के लोगों को अब एक ऐसी सुविधा मिल रही है, जिसके जरिये बिना साइड इफेक्ट वे खुद को सुंदर रख सकते हैं, चाहे बात अन्तः खूबसूरती की हो या बाह्य खूबसूरती की. सादिया खतीब ने उक्त बातें पटना के कदमकुआ स्थित केयर नर्सिंग होम में एवरग्लो केयर कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर कही.
इस मौके पर प्रसिद्ध प्रसूति रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन और कॉस्मेटिक स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता सिंह और डेंटल सर्जन और मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नीना अहलूवालिया भी मौजूद रहीं। जिन्होंने कॉस्मेटिक स्त्री रोग और सौंदर्य उपचार के लिए एक विश्व स्तरीय केंद्र बनाया है।
वहीं जम्मू निवासी सादिया खतीब को पटना की वाइव बेहद पसंद आई. कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि पटना के बारे में सुना था, लेकिन आज नजदीक से देखने का मौका मिला.
कहा कि यह शहर बेहद अच्छा है और यहाँ का फ़ूड खासकर लिट्टी चोखा बेहद पसंद आया. साथ ही यहाँ के लोग भी काफी सपोर्टिव हैं.
इससे पहले डॉ. विनीता सिंह और डॉ. नीना अहलूवालिया के द्वारा एवरग्लो केयर कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान उन्होंने बताया कि सुविधा के साथ अत्याधुनिक तकनीक को एकीकृत कर एक ही छत के नीचे खूबसूरती और फिटेनस की सुविधा पटना में पहली बार आई है. इसमें केमिकल का इस्तेमाल वर्जित है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है. साथ ही यह जिम से भी ज्यादा कारगार है.
उन्होंने बताया कि एवरग्लो केयर कॉस्मेटोगाइनी एंड एस्थेटिक सेंटर बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए ज्यादा असरदार साबित होने वाला है, जो बढती उम्र में भी खुद फिट और आकर्षक रहना पसंद करती हैं. ऐसी महिलाओं के लिए यहाँ परामर्श, आग्रह असंयम का उपचार, तनाव असंयम का उपचार, नॉन सर्जिकल एम्सेला लिफ्ट, योनि का पुनरुत्थान, कसाव और कायाकल्प के साथ संक्रमण से बचने के लिए योनि पीएच को अनुकूलित करना, नॉन सर्जिकल पेल्विक फ्लोर लिफ्ट, आरएफ कायाकल्प को सशक्त बनाना, वी टोन पेल्विक फ्लोर मांसपेशी टोनिंग, फॉर्मा वी टोनिंग और लिफ्ट एवं "माँ-मेकओवर" के साथ गर्भावस्था से पहले की युवावस्था और जीवन शक्ति को बहाल करने की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बड़े शहरों में खूब पैसे खर्च होते हैं, लेकिन पटना में अब इसका उपचार आसानी से संभव है और इसके लिए अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे.
इस अवसर पर पटना की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ मंजू गीता मिश्रा, डॉ विजय प्रकाश, डॉ निशा के साथ 200 से अधिक डॉक्टरों की मौजूदगी रही.
सादिया खतीब एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं । उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म शिकारा (2020) से अभिनय की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। खतीब ने तब से रक्षा बंधन (2022) में अभिनय किया है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 30 2023, 14:46